सलमान खान की सबसे पहली फिल्म कौन सी थी
सलमान खान की पहली बीवी हो तो ऐसी 22 अगस्त 1988 को आई थी सलमान खान ने इस फिल्म में रेखा के देवर का किरदार निभाया था सलमान खान की यह सबसे पहली फिल्म है इस फिल्म में सलमान खान सेकेंड भूमिका में नजर आए थे हालांकि इस फिल्म में सलमान खान की अपनी खुद की आवाज नहीं थी बल्कि वाइस आर्टिस्ट की आवाज थी बीवी हो तो ऐसी एक भारतीय हिंदी भाषा फिल्म है इस फिल्म का निर्देशन जे के बिहारी ने किया था फिल्म रेखा फारुख शेख कादर खान और बिंदु मुख्य भूमिका में नजर आए थे सलमान खान ने इस फिल्म में फारुख शेख के छोटे भाई विक्की भंडारी का किरदार निभाया था ।
सलमान खान के करियर की पहली फिल्म – साल 1988 की सुपरहिट फिल्म बीवी हो तो ऐसी सलमान खान के करियर की सबसे पहली फिल्म है यह फिल्म पारिवारिक मूल्यों और महिलाओं के सशक्तिकरण के बारे में एक सकारात्मक संदेश देने वाली फिल्म है । सलमान खान ने फिल्म बीवी हो तो ऐसी में डेब्यू करने से पहले न्यूयॉर्क में एक्टिंग की पढ़ाई की थी सलमान ने ली स्ट्रासवर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट से बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स की पढ़ाई की और अभिनय के गुर सीखें एक्टिंग शिक्षा प्राप्त करने के दौरान उन्होंने दो शॉर्ट फिल्मों का डायरेक्शन भी किया था।
बीवी हो तो ऐसी की स्टार कास्ट-
निर्माता -सुरेश भगत
निर्देशक -जीके बिहारी
गीतकार- अंजान
संगीतकार -लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
कलाकार- रेखा शालू भंडारी
फारूक शेख -सूरज भंडारी
बिंदु- कमला भंडारी
कादर खान -मिस्टर भंडारी
सलमान खान- विकी भंडारी
राधिका सारथ कुमार- ज्योति गुप्ता
असरानी- बृजेश गुप्ता
भगवान दादा -पान वाला
सुरेश भगत -अतिथि भूमिका
जेके बिहार -अतिथि भूमिका
दिनेश हिंगू- हवलदार
अपने दम पर काम मांगने जाते थे सलमान -अपने करियर के शुरुआती दिनों में सलमान खान बड़ी बड़ी फिल्म निर्माता कंपनियों मैं खुद काम मांगने जाया करते थे बड़े-बड़े फिल्म निर्माता निर्देशक के दफ्तर और ऑफिस के चक्कर लगाए करते थे ढेर सारे ऑडिशन दिया करते थे अपने करियर की शुरुआती दिनों में सलमान खान ने सहायक निदेशक के तौर पर भी काम किया है उन्होंने छोटे-छोटे विज्ञापनों में भी काम किया था लगातार मेहनत करने के बाद सलमान खान को पहली फिल्म “बीवी हो तो ऐसी” मिली। लेकिन इस फिल्म में भी सलमान खान की अपनी आवाज नहीं थी बल्कि एक वॉइस कलाकार की आवाज थी । सलमान खान के पिता उसे दौर में एक बहुत बड़े फिल्म लेखक थे उनकी कई सारी फिर सुपरहिट फिल्में आ चुकी थी लेकिन फिर भी कभी सलमान खान ने अपने पिता के नाम का उपयोग नहीं किया था वह अपने बलबूते पर फिल्म निर्माता से अपनी पहचान छुपा कर काम मांगने जाया करते थे।
जब निर्माता को पता चला सलमान किसके बेटे हैं –फिल्म बीवी हो तो ऐसी का जब ऑडिशन सलमान खान ने दिया तो निर्देशक जी के बिहारी ने उन्हें सेलेक्ट कर लिया था जब फिल्म बीवी हो तो ऐसी में काम करने के लिए सलमान खान ने एग्रीमेंट साइन पहुंचे तो सलमान खान ने अपने घर का पता उसमें लिखा जब फिल्म के निर्माताओं ने सलमान खान के घर का पता एग्रीमेंट फार्म में पढ़ा तो उन्होंने कहा यह तो सलीम खान साहब के घर का पता है तो सलमान खान ने जवाब दिया हां सलीम खान मेरे पिता हैं। यह सुनकर फिल्म के निर्माता और निर्देशक के होश उड़ गए उन्हें तो पता ही नहीं था कि एक आम कलाकार की तरह दिखने वाला यह लड़का हिंदी सिनेमा जगत के इतने बड़े दिग्गज फिल्म लेखक का बेटा है। फिर निर्माता सुरेश भगत ने सलीम खान साहब को फोन करके बताया कि आपका बेटा सलमान बीवी हो तो ऐसी में काम कर रहा।
नोट – यह लेख पूर्णतः भरोसेमंद है इस लेख को सलमान खान की फिल्म फिल्म रिलीज होने के दौरान साल 1988 के अखबारों में आई खबरों के आधार पर लिखा गया है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले इसी तरह की दिलचस्प खबरों के लिए बने रहिए आपकी अपनी वेबसाइट बॉलीवुड यात्रा पर।