सिकंदर का हुआ ट्रेलर लॉन्च सलमान खान ने फैंस पर जताया भरोसा

5/5 - (1 vote)

सिकंदर का हुआ ट्रेलर लॉन्च सलमान खान ने फैंस पर जताया भरोसा

 

Sikandar Ka huaa trailer launch Salman Khan Ne Fans Par Jataya Bharosa
Sikandar Ka huaa trailer launch Salman Khan Ne Fans Par Jataya Bharosa

 

 

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का ट्रेलर आ गया है इंतजार खत्म हो गया है सिकंदर की ट्रेलर में सलमान खान जबरदस्त एक्शन करते नजर आए हैं सलमान खान की डायलॉग डिलीवरी भी इतनी गजब की है कि आप खुद को सिनेमा कर जाने से रोक नहीं पाएंगे सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी इतने अच्छे तरीके से पिक्चराइज की गई है कि दर्शकों को दोनों का रोमांटिक अंदाज बेहद पसंद आया है इतना ही नहीं सलमान खान की नेक दिल्ली भी ट्रेलर में दिखाई दे रही है जिसमें वह पीड़ित मरीजों की मदद करते दिख रहे हैं फिल्म के ट्रेलर में जहां एक और सलमान खान रोमांस करते दिख रहे हैं वहीं दूसरी ओर ताबड़तोड़ एक्शन करते भी दिख रहे हैं सलमान खान असल जिंदगी में भी मददगार हैं उनकी इस जिंदा दिल्ली को पर्दे पर बहुत ही खूबसूरती से सेवा करने वाले मसीह के रूप में दिखाया गया है परिवार की प्रधानता और दूसरों के लिए आगे खड़े रहना सिकंदर की खासियत को दिखाया गया है।

 

सिकंदर का नया एक्शन – सलमान खान की फिल्म सिकंदर में एकदम नए तरह का धमाकेदार एक्शन में नजर आए हैं इस तरह का एक्शन पहले कभी सलमान खान को करते अपने नहीं देखा होगा अच्छाई के लिए बुराई से लड़ता सिकंदर का यह एक्शन अवतार सीधे दिल के अंदर उतर रहा है सलमान खान को लड़ते देखना फैंस में नया जोश भर रहा है ऐसा धांसू एक्शन और नये-नये फाइट सीन में सलमान के इस नए अवतार को देखने सभी 30 मार्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं सलमान खान की एंट्री देखने लायक है बहुत समय के बाद सलमान खान अपनी किसी फिल्म में फुल मनोरंजन अवतार में आए हैं सिकंदर का ट्रेलर देखने के बाद सलमान के फैंस का सब्र टूट रहा है। शरमन जोशी का नया अंदाज और अभिलाष चौधरी का साथ होना भी दर्शकों को लुभा रहा है।

 

Sikandar Ka huaa trailer launch Salman Khan Ne Fans Par Jataya Bharosa
Sikandar Ka huaa trailer launch Salman Khan Ne Fans Par Jataya Bharosa

 

सिकंदर के शानदार डायलॉग- 1.जब देखो किसी न किसी का मुंह तोड़कर घर चले आते हैं।

2. आप हमको घर में ढूंढ रहे हो और हम आपका आपके घर में इंतजार कर रहे हैं।

3. सच्चे दिल से की गई सो गलतियां माफ जानबूझकर की गई एक भी गलती के लिए कोई माफी नहीं।

4. लोग तुम्हें अलग-अलग नाम से बुलाते हैं कोई राजा साहब कोई संजय साहब कोई सिकंदर साहब।

5. आ रहा हूं मैं मुंबई।

 

फिल्म की कहानी में सिकंदर राजकोट का राजा है वह शहर का दबंग है लेकिन साईश्री यानी रश्मिका मंदाना के लिए वह उसका प्रेमी संजय है कहानी में एक बड़ी समस्या का समाधान करने के लिए सिकंदर मुंबई में कदम रखता है सिकंदर की लड़ाई बाहुबली के कटप्पा यानी सत्यराज से होने वाली है सत्यराज की विलन भूमिका दर्शकों को डराती दिख रही है शरमन जोशी और अभिलाष चौधरी की सहयोगी अहम भूमिका भी है।

 

 

ट्रेलर में देखा सलमान खान का इमोशन- सिकंदर के ट्रेलर में जहां सलमान खान रश्मिका मंदाना के साथ रोमांस करते नजर आए जहां एक ओर सलमान खान का रोमांटिक अंदाज देखकर आपको रोमांटिक बना सकता है वहीं दूसरी ओर सलमान खान को रोते देखना भी आपको रुला सकता है क्योंकि मददगार सिकंदर को अपनी इस लड़ाई में दुख भी सहना पड़ता है वही रश्मिका मंडाना के साथ सलमान का रोमांस भी सभी का दिल जीत रहा है सलमान और रश्मिका को गाना गेट देखना भी ट्रेलर में बहुत पसंद किया जा रहा है निदेशक ए आर मुरुगादास ने फिल्म में सभी मसाले बहुत खूबसूरती से डाले हैं। उसका सम्मिश्रण आपको 30 मार्च को पूरी फिल्म के रूप में देखने को मिलेगा अगर आपने अभी तक सिकंदर का ट्रेलर नहीं देखा है तो यूट्यूब पर जाकर देख ले।

 

सिकंदर नाचे नाचे सांग टीजर आउट सलमान खान ने सिकंदर की शूटिंग पूरी अब आएगा ट्रेलर

 

सलमान खान ने फैंस पर जताया भरोसा- सलमान खान की आगामी फिल्म सिकंदर का भव्य कार्यक्रम रविवार को मुंबई में आयोजित किया गया जिसमें सलमान खान रश्मिका मंदाना काजल अग्रवाल, अंजनी धवन, शरमन जोशी ,सत्यराज डायरेक्टर यार मुरगाडाॅस और निर्माता साजिद नाडियाडवाला पहुंचे थे सलमान खान ने अपने पिता सलीम खान के साथ पहुंचकर फैन एस को खुश कर दिया है सलमान खान ने कहा कि मेरी फिल्म अच्छी हो या बुरी हो ईद पर रिलीज हो या दिवाली होली या किसी अन्य त्योहार पर रिलीज हो मेरे फैंस देखने जरूर जाते हैं और फिल्म 100 200 करोड रुपए आसानी से कमा लेती है सलमान खान को अपने फैंस पर पूरा भरोसा है।

 

सलमान खान को देख दीवाने हुए फैंस- सलमान खान को सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में अपने नजदीक प्रकार उनके फैंस दीवाने हो गए उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा सलमान खान की जैसे ही एंट्री सिनेमा घर में हुई सभी फैंस ने सिकंदर सिकंदर का नारा लगाया सलमान खान के एक जबरा फैन कुंदन सिंह ने सिकंदर का ट्रेलर देखकर कहा ” बातें तो सब बड़ी-बड़ी करते हैं लेकिन सलमान भाई जैसा दिल किसी का नहीं” सलमान के इंदौरी फन गोपाल दास बैरागी और सागर ने कहा मैं अपने चहेते सुपरस्टार सलमान को इतने नजदीक पाकर धन्य हो गया अमेर हैदराबादी ने कहा ऐसा लगा जैसे किसी आसमान से उतरे आदमी को देख लिया है यह खुदा का नेक बंदा है। सलमान खान ने सहज विनम्र अंदाज में अपने फैंस का प्यार और अभिवादन हाथ जोड़ कर सलाम करके स्वीकार किया सलमान खान इस भव्य कार्यक्रम में विनम्रता से सभी को धन्यवाद देते नजर आए उनकी इस विनम्र स्वभाव ने फैंस को इमोशन से भर दिया।

 

नोट – आप सलमान खान की फिल्म सिकंदर देखने के लिए कितने उत्साहित हैं कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले इसी तरह की दिलचस्प खबरों के लिए बने रहिए आपकी अपनी वेबसाइट बॉलीवुड यात्रा पर।

 

Leave a comment