महाकौशल फिल्म फेस्टिवल में अभिनेता मनोज तिवारी पहुंचे

महाकौशल फिल्म फेस्टिवल में अभिनेता मनोज तिवारी पहुंचे
Mahakaushal Film Festival Me Abhineta Manoj Tiwari Pahuche

बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म जबलपुर में बनाएंगे मनोज तिवारी । रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में शुरू होगा दो साल का फिल्म निर्माण कोर्स

Mahakaushal Film Festival Me Abhineta Manoj Tiwari Pahuche
Mahakaushal Film Festival Me Abhineta Manoj Tiwari Pahuche

 

महाकौशल फिल्म फेस्टिवल मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में आयोजित हुआ महाकौशल फिल्म डेवलपमेंट सोसायटी जबलपुर द्वारा आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की जिसमें हिन्दी और भोजपुरी के अभिनेता मनोज तिवारी सहित कई दिग्गज अभिनेता गायक ,सिंगर, संगीतकार ,लेखक और निर्माता ने शिरकत की। कार्यक्रम में डॉक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिल्मों का प्रदर्शन भी किया गया और अवार्ड भी दिए गए । फिल्म निर्माण से जुड़े आयोजित इस कार्यक्रम में फिर निर्माण की बड़ी क्यों की कार्यशाला भी आयोजित की गई जिसमें फिल्म निर्माण की बारीकियां बताई गई के कैसे आज नई युवा पीढ़ी फिल्मों का निर्माण कर सकती है जबलपुर में सहित पूरे मध्य प्रदेश में बेहतरीन से बेहतरीन लोकेशन मौजूद है और यहां पर फिर निर्माण की अपार संभावना है बल्कि बड़े स्तर पर हिन्दी सिनेमा के बड़े कलाकारों द्वारा पूरे मध्य प्रदेश में फिल्मों का निर्माण भी हो रहा है कई फिल्मों की शूटिंग भी मध्य प्रदेश में जारी हैं।

महाकौशल फिल्म फेस्टिवल के इस भव्य समारोह में 174 शॉर्ट और डॉक्यूमेंट्री फिल्में आई जिनमें से 57 फिल्मों का चयन हुआ । जिसमें बेक जाति के शरीर पर गुदना गुदवाने की परंपरा पर आधारित डॉक्युमेंट्री फिल्म अंगराग को प्रथम पुरस्कार मिला इस फिल्म को फिल्मकार अमित चौधरी ने बनाया है मध्य प्रदेश की बैगा जाति में स्त्रियों के शरीर पर गोदना गोदवाने की परंपरा है यदि कोई स्त्री इस परंपरा को नहीं मानती यह अपने शरीर पर गोदना नहीं गुदवाती तो बड़ा अपराध माना जाता है इस समस्या को उजागर करती इस फिल्म ने महाकौशल फिल्म फेस्टिवल में धूम मचाई। दिग्गज अभिनेता मनोज तिवारी ने इस फिल्म को प्रथम पुरस्कार से नवाजा। इसके साथ ही शॉर्ट फिल्म पिंजरा को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ तो वही शॉर्ट फिल्म भोर आइत हैं को तीसरा स्थान मिला ।

2.Short Film 2nd पिंजरा

फिल्मकार : सानवी श्रीवास्तव

3.Short Film 1st क़मीज़

फिल्मकार : वंशिका पांडे

Mahakaushal Film Festival Me Abhineta Manoj Tiwari Pahuche

 

Mahakaushal Film Festival Me Abhineta Manoj Tiwari Pahuche

Documentary 2nd The Jabalipuram
1. अनादि से आधुनिक तक

फिल्मकार : Kamal Gupta

2.Documentary 3rd तीरे तीरे नर्मदा

फिल्मकार : Arunoday Thakur

3.Best Direction क़मीज़

फिल्मकार : Vanshika Pandey

4.Best Script पिंजरा

फिल्मकार : Saanvi Shrivastava

Mahakaushal Film Festival Me Abhineta Manoj Tiwari Pahuche
Mahakaushal Film Festival Me Abhineta Manoj Tiwari Pahuche

सांत्वना पुरस्कार फिल्मकार आशीष बटहरी फिल्म लोन आसान दरों पर,फिल्मकार अनिल तंवर की फिल्म हलमा, अलीराजपुर, फिल्मकार भगवंती क्षत्रिय Al Film: The Light but Darkness, फिल्मकार माही दुबे It’s not just a painting आदि फिल्मों को अवार्ड दिए गए।

Mahakaushal Film Festival Me Abhineta Manoj Tiwari Pahuche
Mahakaushal Film Festival Me Abhineta Manoj Tiwari Pahuche

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर में फिल्म निर्माण कोर्स की शुरुआत – महाकौशल फिल्म फेस्टिवल 2024 के मंच से रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय ने घोषणा की की फिल्म निर्माण का 2 साल का कोर्स रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में शुरू किया जाएगा इसके लिए आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी गई है जल्द ही यह कोर्स यह शुरू हो जाएगा।

Mahakaushal Film Festival Me Abhineta Manoj Tiwari Pahuche
महाकौशल फिल्म फेस्टिवल में पहुंची अभिनेत्री श्रेया खंडेलवाल

 

अपनी आगामी फिल्म में जबलपुर के कलाकारों को मौका देंगे मनोज तिवारी- जबलपुर शहर में आयोजित महाकौशल फिल्म फेस्टिवल 2024 के मंच पर अभिनेता मनोज तिवारी ने बताया कि वह फिल्म निर्माता के रूप में बॉलीवुड में अपना कदम बढ़ाने जा रहे हैं और इस वह जबलपुर में भी अपनी फिल्म की शूटिंग करेंगे और स्थानीय कलाकारों को अवसर भी देंगे मनोज तिवारी ने कहा कि 8 महीने के भीतर जबलपुर में अपनी फिल्म की शूटिंग करेंगे मनोज जबलपुर के प्रतिभाशाली कलाकारों को अवसर भी देंगे। मनोज तिवारी ने कहा की फिल्म बनाने के लिए कलाम के साथ कैमरे को लिखना जानना होगा आपकी अच्छी फिल्म दुनिया में हर सिनेमा का ध्यान खींच सकती है फिल्म उद्योग एक ऐसा क्षेत्र है जिसके जरिए आप एक लंबी उड़ान भर सकता हैं काम भी दे सकता हैं रोजगार भी दे सकता हैं और यश भी दे सकता है मनोज आगे कहते हैं की बहुत सारे लोगों को यह लगता है कि मैं कहां फिल्म के क्षेत्र में आऊंगा इतनी सारी फिल्में बन रही है इतने सारे लोग हैं फिल्म इंडस्ट्री में मेरी जरूरत वहां कहां है मुझे वहां रोजगार कैसे मिलेगा इस बात का जवाब देते हुए मनुष्य रहते हैं कि बड़े से बड़ा फिल्म प्रोड्यूसर अभी भी नए विषय की तलाश में हैं और वह नई से नई कहानी ढूंढ रहा है बस जरूरत है आपको अपनी बात उन तक पहुंचाने की और उन तक रखने की इसका एक बेहतरीन माध्यम जबलपुर शहर में महाकौशल फिल्म फेस्टिवल है जिसके जरिए आप अपनी बात बड़े-बड़े निर्माता तक पहुंचा सकते हैं यहां तक की मनोज तिवारी ने अपना मोबाइल नंबर भी साझा किया और कहां कि आप उनसे सीधे संपर्क कर सकते हैं और अपनी बात रख सकते हैं।

नेपोटिज्म पर क्या बोले मनोज तिवारी -महाकौशल फिल्म फेस्टिवल में नेपोटिज्म के बारे में भी अभिनेता मनोज तिवारी ने खुलकर बात की उन्होंने कहा कि आज नेपोटिज्म की समस्या को समय ने छोटा कर दिया है और बड़े निर्माताओं ने सिनेमाघर की बड़ी स्क्रीन पर कब्जे के कारण छोटे निर्माता के लिए एक बहुत अच्छा माध्यम ओटीटी उपलब्ध हो गया है आज का युग सोशल मीडिया का युग है और इस युग में ओटीटी जैसे अच्छे प्लेटफार्म भी उपलब्ध हो गए हैं आप सोशल मीडिया का भरपूर उपयोग कर अपनी फिल्म का प्रचार प्रसार कर सकते हैं और फिल्म को भेज भी सकते हैं जो नए कलाकार हैं वह बड़े-बड़े निर्माता से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क भी कर सकते हैं उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सोशल मीडिया का उपयोग करके छोटे कलाकार बड़े निर्माता से काम मांग सकते हैं और उन्हें काम उपलब्ध भी होता है लेकिन आप पूरी तैयारी के साथ सही तरीके से आगे बढ़े।

 

Mahakaushal Film Festival Me Abhineta Manoj Tiwari Pahuche
Mahakaushal Film Festival Me Abhineta Manoj Tiwari Pahuche

 

बारीकियां सीखना जरूरी अभिनेता प्रतीक पचौरी – फिल्म पंचायत में काम कर चुके अभिनेता प्रतीक पचोरी ने महाकौशल फिल्म फेस्टिवल 2024 की मंच पर बताया कि यदि आप फिर निर्माण के क्षेत्र में आ रहे हैं तो आपको फिर निर्माण की सभी विधाओं की बारीकियां सीखाना बहुत आवश्यक है जिस तरह से आप डॉक्टर इंजीनियर सिविल सर्विस आदि की परीक्षा की तैयारी करते हैं कि आपको परीक्षा देनी है ठीक उसी तरह ही आपको फिल्मों में आने के लिए भी उतनी ही मेहनत करनी होगी जीतने की आप एक डॉक्टर इंजीनियर बनने के लिए करते हैं आपको समर्पित होना होगा इस क्षेत्र में आने के लिए आपको रुचि दिखानी होगी तभी आप एक बेहतरीन और अच्छे कलाकार बन पाएंगे एक अभिनेता के लिए भी सभी डिपार्टमेंट की जानकारी होना जरूरी है तभी आप परफेक्ट और सही अभिनेता हो पाएंगे आप सभी डिपार्टमेंट से सामंजस बिठा पाएंगे यदि जबलपुर के कलाकार जबलपुर में रहकारी फिल्म का निर्माण करते हैं तो बेहतरीन रोजगार उपलब्ध हो सकता है आज पंजाब गुजरात राजस्थान बिहार उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र साउथ इन सभी राज्यों की अपनी अलग फिल्म इंडस्ट्री है जहां पर कलाकार बहुत ही बड़े स्तर पर और बहुत ही अच्छे स्तर पर फिल्म के क्षेत्र से रोजगार पा रहे हैं और अच्छे-अच्छे विषयों पर फिल्मों का निर्माण भी कर रहे हैं अब समय आ गया है कि हम भी अपनी अलग इंडस्ट्री बनाएं और जबलपुर शहर पूरे मध्य प्रदेश में फिल्म रोजगार उपलब्ध कराकर अपना खुद का फिल्म उद्योग बनाएं। प्रतीक कहते हैं कि कलाकार कलाकार होता है वह बड़ा छोटा नहीं होता।

 

मध्यप्रदेश का अपना अलग सिनेमा उद्योग बनाना है नीरज सिंह राजपूत – महाकौशल फिल्म फेस्टिवल के मंच से अभिनेता नीरज सिंह राजपूत ने कहा कि हमें फिल्मों के प्रति जागरूक होना होगा और फिल्मों के भीतर से गंदगी अश्लीलता को मिटाना होगा आज जहां बॉलीवुड में अश्लीलता और गंदगी दिखाई जाती है उसको रोका तो नहीं जा सकता क्योंकि यह व्यवसाय का एक माध्यम बना लिया गया है लेकिन हम अपनी एक अलग इंडस्ट्री बनाकर एक अच्छा कंटेंट दर्शकों के बीच ला सकते हैं और इसके लिए हमारे मध्य प्रदेश की हमारे जबलपुर की एक अलग फिल्म इंडस्ट्री होना चाहिए जबलपुर प्रतिभाशाली कलाकारों का धनी शहर है यहां से प्रेमनाथ जैसे बड़े-बड़े कलाकार सामने आए हैं जिनकी फ़िल्में हमारे समाज के सामने हमारे समाज की समस्याओं और कमियों को उजागर करती थी लेकिन आज फिल्मों की दिशा गलत हो गई है और हम इसमें सुधार लाने का प्रयास कर रहे हैं बहुत सारे ऐसे कलाकार हैं जो मुंबई जाकर संघर्ष करते हैं फुटपाथ पर रहते हैं और उन्हें काम भी नहीं मिलता अनेकों बार तो वोट ठग का भी शिकार हो गए हैं ऐसे में हमें चाहिए कि हम अपने शहर अपने राज्य में ही अपने मध्य प्रदेश में ही फिल्मों का निर्माण करें इसलिए आप सभी फिल्मों की बारीकियां को समझिए आपके लिए एक बहुत अच्छा जरिया है महाकौशल फिल्म फेस्टिवल जो महाकौशल डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम है जिसके जरिए फिर निर्माण की कार्यशाला का आयोजन हर वर्ष किया जा रहा है इसका लाभ लेकर आप अपनी खुद की छोटी बड़ी फिल्मों का निर्माण कर सकते हैं।

 

Mahakaushal Film Festival Me Abhineta Manoj Tiwari Pahuche
महाकौशल फिल्म फेस्टिवल 2024 उत्साहित युवती

 

नोट – आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें यदि आप फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो बालीवुड यात्रा के फिल्म करियर से जुड़े आर्टिकल पढ़ें आपको बहुत मदद मिलेगी अपने सुझाव और हमसे संपर्क करने के लिए