सिकंदर मूवी में कौन-कौन से हीरो हीरोइन हैं
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर 30 मार्च को रिलीज होने वाली है सिकंदर मूवी की स्टार कास्ट बड़ी है आईए जानते हैं सिकंदर मैं कौन-कौन से अभिनेता और अभिनेत्री नजर आने वाले हैं।
सलमान खान-सलमान खान भारत के सबसे लोकप्रिय सितारे हैं उनके चाहने वालों और दीवानों की संख्या सबसे ज्यादा है सलमान खान की फिल्में देखना हर कोई पसंद करता है सलमान खान हर पत्र को इतनी उम्दा तरीके से निभाते हैं कि दर्शक उन पर अपनी जान छिड़कते हैं।
रश्मिका मंदांना- साउथ की अभिनेत्री रश्मिका मंडाना सलमान खान के साथ पहली बार काम कर रही है रश्मिका का अभिनय उच्च क्वालिटी का है उनकी खूबसूरती उनकी अदाओं का हर कोई दीवाना है उनकी पिछली रिलीज फिल्में पुष्पा और पुष्पा 2 ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई थी रश्मिका ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है और अब वह सिकंदर में साई श्री के किरदार में नजर आने वाली हैं।
काजल अग्रवाल – काजल अग्रवाल साउथ की मशहूर अभिनेत्री काजल अग्रवाल भी सलमान खान के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही हैं उनकी दमदार अदाकारी और खूबसूरती दर्शकों का मन मोह लेती है।
अभिलाष चौधरी -अभिलाष चौधरी बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता में से एक हैं सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट में कैमियो कर अभिलाष ने डेब्यू किया था द जोया फैक्टर, द टेंपल अटैक,पलटन ,दबंग 3 जैसी फिल्मों में दमदार अभिनय करने के बाद अब फिल्म सिकंदर में देव के किरदार में अभिलाष नजर आने वाले हैं।
शरमन जोशी-अपनी दमदार अभिनय और कॉमेडी से दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाले शर्मन जोशी फिल्म सिकंदर में सलमान खान के साथ नजर आने वाले हैं जो सिकंदर के साथ उनके करीबी बनकर रहता है सिकंदर में शरमन जोशी की एक महत्वपूर्ण भूमिका है।
सत्यराज -साउथ के दिग्गज अभिनेता सत्यराज सिकंदर में मुख्य विलेन के रूप में नजर आने वाले हैं जो एक भ्रष्ट नेता हैं बहुत क्रूर हैं सलमान खान इस फिल्म में सत्यराज के साथ लड़ते नजर आएंगे सत्यराज भारतीय साउथ सिनेमा की कई फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में राज करने वाले अभिनेता हैं उनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है सत्यराज फिल्म बाहुबली में उनके किरदार कटप्पा के लिए बेहद मशहूर हैं।
नवाब शाह- नवाब शाह बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता है सलमान खान की आगामी फिल्म सिकंदर में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। नवाब शाह सलमान खान के साथ इसके पहले भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं नवाब साहब फिल्म बॉडीगार्ड में खलनायक की भूमिका में दिखाई दिए थे शाहरुख खान के साथ दो 2 और भाग मिल्खा भाग जैसी कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं।
प्रतीक बब्बर– प्रतीक बब्बर भी सिकंदर में नजर आने वाले हैं प्रतीक ने” जाने ना तू या जाने ना” फिल्म से साल 2008 में डेब्यू किया था। प्रतीक बागी 2 छिछोरे दरबार आरक्षण जैसी कई बड़ी फिल्म में बेहतरीन अभिनय कर चुके हैं। और आप वह सिकंदर में सलमान खान के साथ नजर आने वाले हैं प्रतीक बब्बर मशहूर अभिनेता राज बब्बर और अभिनेत्री स्मिता पाटिल के बेटे हैं।
सुनील शेट्टी– बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी एक बार फिर सलमान खान के साथ फिल्म सिकंदर में काम करते दिखाई देंगे इसके पहले सुनील शेट्टी सलमान खान के साथ फिल्म जय हो मैं नजर आई थें।
चैतन्य चौधरी– चैतन्य चौधरी भारतीय सिनेमा के जाने-माने अभिनेता है उन्होंने कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है सलमान खान की नई फिल्म सिकंदर में एक अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे।
वत्सन चक्रवर्ती – वत्सन चक्रवर्ती तमिल सिनेमा के प्रतिभाशाली अभिनेता है उन्होंने ए आर मुरूगादास के होम प्रोडक्शन में निर्मित फिल्म आरिधु आरिधु से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी। वत्सन तमिल सिनेमा की कई फिल्मों में काम किया है और अब वह सलमान खान की फिल्म सिकंदर में खास भूमिका में दिखाई देने वाले हैं।
नोट – बॉलीवुड से जुड़ी दलचस्प खबरों के लिए बने रहिए आपकी अपनी वेबसाइट बॉलीवुड यात्रा पर।