सलमान खान की फिल्म सिकंदर का फर्स्ट सांग गाना जोहरा जबीन 4 मार्च को रिलीज होगा
सलमान खान की फिल्म सिकंदर का पहला गाना “जोहरा जबीन” कल 4 मार्च 2025 को रिलीज हो रहा है सलमान खान ने अपनी इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के गाने का एक छोटा टीजर रिलीज कर दिया है जिसमें वह अपने भाईजान अवतार में नजर आ रहे हैं उनका डार्क नीला कुर्ता उन पर जच रहा है वही रश्मिका मंदाना भी छत की गैलरी से झांकते नजर आ रही है सलमान खान को देखते ही भागती हुई नीचे चली आती है जैसे ही सलमान खान ने गाने का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया वैसे ही तेजी से वायरल हो गया सलमान खान को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बहुत ज्यादा उत्साह है ऐसे में सिकंदर के पहले गाने के इस टीजर ने पूरे सोशल मीडिया में कोहराम मचा दिया। हर कोई इस गाने की धुन का दीवाना हो गया है हैरानी की बात तो यह है कि अभी गाने का टीजर आया है और इतना ज्यादा चर्चित हो गया जब गाना रिलीज होगा तो कितना बड़ा जश्न होगा।
ईद वाला सांग -इस गाने के छोटे वीडियो को देखकर साफ-साफ यह नजर आ रहा है कि यह गाना ईद के जश्न का गाना है इस ईद पर भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर के प्रशंसक और दर्शक को सेलिब्रेट करेंगे। रश्मिका मंदांना भी इस गाने में काले रंग का लहंगा चोली ड्रेस पहने नजर आ रही है सलमान खान के साथ पहली बार नजर आ रही है रश्मिका और सलमान की जोड़ी बहुत खूबसूरत लग रही है।
टीचर का धमाका – सलमान खान की फिल्म सिकंदर का टीजर 27 फरवरी को रिलीज हुआ था यह मनोरंजन का इतना बड़ा ब्लास्ट था कि सोशल मीडिया पर नंबर वन बना हुआ है अभी टीजर रिलीज के अंगारे ठंडे भी नहीं पड़े थे कि निर्माताओं ने फिल्म के नये गाने की घोषणा कर दी और आज जोहरा जबीन गाने का टीजर जारी कर दिया सलमान खान के फैंस का त्योहार तो अभी से शुरू हो गया है कोई टीजर रिलीज पर केक काट रहा है तों कोई बैनर पोस्टर के साथ फिल्म प्रमोशन के लिए निकल पड़ा है इस समय सलमान खान की सिकंदर और उनके नाम को लेकर हर दिन सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग चल रही है।
नया पहला गाना जोहरा जबीन – सलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर का नया गाना जोहरा जबीन कल रिलीज होने वाला है इस गाने का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है इस गीत को समीर और दानिश सबरी ने लिखा है वहीं इस गाने को नकाश अजीज और देव नेगी ने गाया है मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने जोहरा जबीन गाने को कोरियोग्राफ किया है फिल्म के निर्माता साजिद नडियावाला है फिल्म के निर्देशक ए आर मुर्गडाॅस ने किया है वहीं मुख्य कलाकार सलमान खान रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, अभिलाष चौधरी, सत्यराज,शरमन जोशी और अंजनी धवन नजर आने वाले हैं।
हर तरफ है सिकंदर की चर्चा – रमजान का मुबारक महिना शुरू हो गया है सलमान खान की फिल्म हर बार ईद के मौके पर रिलीज होती है इस साल भी भाईजान अपने फैंस को खुश करने और उनका मनोरंजन करने खास तरह की फिल्म लेकर आ रहे जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है 2024 की ईद सलमान खान के बिना फीकी सी लगी थी सलमान खान की कोई भी फिल्म रिलीज नहीं हुई थी लेकिन अब सलमान भाईजान लौट रहे हैं और फिल्म सिकंदर की चर्चा भी हर तरफ है हर वर्ग के लोग सिकंदर देखने जाने वाले हैं इसकी चर्चा जोरों पर है चाय के टपरे पर हो या समोसे की होटल पान गुटखा की दुकान हो या सब्जी बाजार हर तरफ सिकंदर की ही चर्चा हो रही है व्यापारी वर्ग हो या आमजन सभी सिकंदर देखने के लिए एडवांस बुकिंग शुरू होने की राह देख रहे हैं इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर चर्चा में बनी है ।