सिकंदर का पहला गाना रिलीज हुआ सलमान रश्मिका के साथ रोमांस करते नजर आए
सलमान खान की फिल्म सिकंदर का पहला गाना रिलीज हो गया है जोहरा जबीं सांग सलमान खान की फिल्म सिकंदर का पहला रोमांटिक सांग है जिसमें सलमान खान और रश्मिका मंडाना एक साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं दोनों की रोमांटिक जोड़ी बहुत खूबसूरत लग रही है सलमान खान रश्मिका के साथ रोमांस करते दिखाई दिए हैं जैसे ही यह गाना रिलीज हुआ इसने सब को चौंका दिया फैंस रोमांचित और उत्साहित है तीव्रता के साथ अपनी प्रतिक्रिया सांझा कर रहे हैं जोहरा जबी गाने ने सोशल मीडिया पर भारी चर्चा मचा दी है।
झूमे दर्शक -जैसे ही जोहरा जबी सांग रिलीज हुआ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया सलमान खान और रश्मिका मंदाना का धमाकेदार डांस देखकर दर्शक झूम उठे इस खूबसूरत रोमांटिक गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है 1:55 मिनट के इस गाने में सलमान खान ने नया मनोरंजन का ब्लास्ट किया है सलमान खान बहुत समय के बाद अपने नए अवतार में दिखे हैं इस गाने के बोल श्रोताओं और दर्शकों के सीधे दिल पर लगे हैं।
“जो हुआ मुझको तुझसे इश्क़ वह रूहानी है
हाथ उठा के या पलके झुका के
जवाब दे कभी हो मेरी जोहरा जबी
नहीं कोई तुझसे हंसी कभी देखा नहीं कर सलाम सभी”
सलमान का डांस रश्मिका की अदाएं दिल छू लेंगी- सलमान खान ने जबरदस्त डांस स्टेप किए हैं वही रश्मिका की अदाएं भी जादू बिखेर रही हैं बड़े पर्दे पर जब यह गाना प्ले होगा तो एक अलग ही लेवल की खूबसूरती के साथ नजर आएगी सलमान खान की गाने में एंट्री दिल छू रही है जैसे ही सलमान खान की एंट्री होती है रश्मिका छत की बालकनी से देखकर खुश हो जाती हैं और तेजी से सीढ़ियो से नीचे आती हैं सलमान खान के साथ बेहतरीन डांस स्टेप करती हैं प्रेमी सलमान अपनी प्रेमिका रश्मिका के दीवाने हैं सलमान खान रश्मिका का रोमांटिक अंदाज हर तरफ छा गया है सलमान और रश्मिका ठुमके लगाते एक साथ दिख रहे हैं मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान ने बहुत ही खूबसूरती से इस गाने को कोरियोग्राफ किया है।
मंत्र मुक्त करने वाला जोहरा जबी सांग का संगीत – जोहरा जबीं सांग का संगीत दर्शकों और श्रोताओं को खूब पसंद आ रहा है इस सॉन्ग का संगीत प्रीतम ने दिया है और हर जुबान पर चाहने वाले इस गाने के लिरिक्स को दानिश साबरी और समीर ने लिखा है वही इस गाने में आवाज सिंगर देव नेगी और नक्कास अजीज की है दोनों की आवाज सीधे दिल में उतर रही है फराह खान ने इस बात का खास ख्याल रखा है की जोहरा जबी गाने में फैंस सलमान को कैसे देखना पसंद करेंगे बहुत समय की बात ईद पर सलमान खान नजर आ रहे हैं ऐसे में दर्शकों की पसंद का मार्क्स ने खास ख्याल रखा है कल जब गाने का टीचर निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर रिलीज किया तो ऐसा लगा की ईद के त्यौहार का टाइटल सॉन्ग है लेकिन यह एक रोमांटिक सॉन्ग है जो सबको पसंद आ रहा है।
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके गाना जोहरा जबीन सुने
सिकंदर की स्टार कास्ट- साजिद नाडियावाला द्वारा निर्मित फिल्म सिकंदर में सलमान खान और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं वहीं मुख्य विलेन के रूप में सत्यराज नजर आएंगे इसके साथ-सा द काजल अग्रवाल अभिलाष चौधरी अंजनी धवन शर्मन जोशी आदि टैलेंटेड कलाकार इस फिल्म में अपनी अभिनय प्रतिभा का लोहा मानवाते नजर आने वाले हैं। अभिनेता अभिलाष चौधरी 27 फरवरी को रिलीज हुए टीजर में नजर आ रहे हैं यह टीजर सोशल मीडिया पर टॉप लेवल पर बना हुआ है। जल्दी इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज होगा जिसमें फिल्म सिकंदर की पूरी स्टार कास्ट का खुलासा हो जाएगा।
नोट – आपको यह नया गाना कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले सलमान खान से जुड़ी हर अपडेट पर हम नजर बनाए हुए हैं आपको बॉलीवुड यात्रा पर फिल्म सिकंदर से जुड़ी सभी अपडेट हैं सबसे तेज मिलेंगे तो जुड़े रहिए बने रहिए आपकी अपनी वेबसाइट बॉलीवुड यात्रा पर । यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं 24 घंटे के अंदर हम आपकी सहायता में उपलब्ध रहेंगे और आपको जवाब जरूर देंगे।