About – Bollywood Yatraa

BOLLYWOOD YATRAA. COM न्यूज लेखक और कहानी लेखकों द्वारा बनाया गया एक ऑनलाइन ब्लॉग है बाॅलीवुड यात्रा डांट काॅम अपनी कलम के जरिए पाठकों को बॉलीवुड की यात्रा कराना चाहता है बॉलीवुड यात्रा का मुख्य उद्देश्य सिनेमा जगत की ताजा जानकारी सबसे तेज अपने पाठकों तक पहुंचाना इसके साथ ही सिनेमा जगत की परदे के पीछे की जानकारी उपलब्ध कराना है हम अपने शोध के माध्यम से उन सिने जगत की उन दिलचस्प जानकारियों को भी आप तक पहुंचाना चाहते हैं जो अब तक आप तक नहीं पहुंची है इस न्यूज़ ब्लॉग बनाने के लिए अनुभवी लेखक रात दिन कड़ी मेहनत के साथ प्रयास करते रहते हैं। बाॅलीवुड यात्रा डांट काॅम आधार उधोग भारत सरकार से पंजीकृत कंपनी है हम तेज और सटीक समाचार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

बॉलीवुड यात्रा का मुख्य उद्देश्य नव युवाओं और छात्रो को फिल्म निर्माण शिक्षा प्रदान करता है छात्र छात्राएं फिल्म जगत में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं ऐसे युवा जो एक्टर, फिल्म राइटर, निर्माता, डायरेक्टर कैमरामैन, मेकअप आर्टिस्ट आदि मे अपना करियर बनाना चाहते हैं वह कैसे बतौर करियर कैसे शुरूआत कर सकते हैं इसकी उपयोगी जानकारी हमारे लेख द्वारा हम दे रहे हैं।हम हर एक पाठक को अपने लेख द्वारा पूर्ण संतुष्टि प्रदान करना चाहते हैं बेहतर अनुभव कराना चाहते हैं 
बाॅलीवुड यात्रा डांट काॅम का मुख्य उद्देश्य वेब और मोबाइल पर ऑनलाइन समाचार पढ़ने वाले वाले पाठकों का एक ईमानदार आधार बना रहा है। हम बाॅलीवुड इंडस्ट्री और बाॅलीवुड सेलेब्रिटी की विश्वशनीय जानकारी को कवर करने वाले तेज और सटीक समाचार एकत्रित कर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारी प्राथमिकता है कि मनोरंजन जगत की खबरों को सबसे तेज खबर पाठकों को उपलब्ध कराना।

इस न्यूज़ वेबसाइट की योजना के समय ही सभी लेखकों और मालिकों को सभी स्तर तक तय था कि इस न्यूज़ वेबसाइट का निर्माण किस उद्देश्य से किया गया है सोशल मीडिया के समाचार और उपयोगकर्ता की संतुष्टि टेक्नोलॉजी के साथ हमारी प्राथमिकता है, यही एकमात्र कारण था कि छोटे से दिमागी विचार ने एक न्यूज वेबसाइट का आकार लेने में लगभग 2 वर्ष का समय लगा। यह बाॅलीवुड यात्रा डांट काॅम के नाम से भारत सरकार के आधार उधोग द्वारा पंजीकृत कंपनी है

बालीवुड यात्रा डांट काॅम का निर्माण साल 2022 में BOLLYWOOD YATRA. COM के नाम से शुरू किया था उस समय लेखक को ब्लॉग के बारे ज्यादा जानकारी नहीं थी इसलिए डेवलपर से निर्माण कराया था बाद में जनवरी 2023 में हमे पता चला कि हमारे साथ धोखा हुआ है डेवलपर कंपनी ने हमें वर्ड प्रेस के आई डी पासवर्ड दिए हैं एच पेनल के नहीं जिस कारण बेवसाइट में आ रहे ऐरर को हम ठीक नहीं कर पा रहे थे इसलिए हमने BOLLYWOOD YATRA पर काम बंद कर दिया और एक बार फिर साल 2024 में BOLLYWOOD YATRAA. COM के नाम से बेवसाइट शुरू की है

बाॅलीवुड यात्रा डांट काॅम का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को ऐसी जानकारी प्रदान करना है फिल्म रोजगार की शिक्षा प्रदान करतीं हैं जो मनोरंजन प्रदान करती है और ऐसी सामग्री जो पढ़ने की इच्छा को संतुष्ट करती है।

PRABHAT दैनिक स्वदेश न्यूज पेपर में सहायक लेखक के तौर पर 9 साल और दैनिक नवस्वदेश में 2 साल से सहायक लेखक के तौर पर अपनी सेवाएं दी हैं वही पटकथा लेखन में स्ट्रगल भी कर रहे हैं प्रभात स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन इंडिया के फेलो सदस्य पिछले 7 वर्षों से है। जो बाॅलीवुड यात्रा पर अपनी कलम से आकर्षित लेखों को लिख रहे हैं प्रभात EXPERIENCED WRITER है । BOLLYWOOD YATRAA .COM की FOUNDER श्रीमती शांति बर्मन है।श्रीमती शांति बाई बर्मन सिनेमा जगत लेखन का लम्बा अनुभव है वे सिनेमा की उम्दा जानकार हैं ।

SHANTI BAI BARMAN  FOUNDER
BOLLYWOOD YATRAA .COM

COPYRIGHT NOTICE: IF YOU HAVE ANY COPYRIGHT ISSUE WITH OUR NEWS, OR PHOTOS, PLEASE CONTACT US AT BOLLYWOODYATRAA@GMAIL.COM FOR PROMPT SOLUTION.
SEND EMAIL

Barman , Founder
Bollywood Yatraa .com

Copyright Notice: If you have any copyright issue with our news, or photos, please contact us at bollywoodyatraa@gmail.com for prompt solution.
Send emai