सलमान खान की बायोग्राफी 2025
सलमान खान जब स्क्रीन पर आते हैं तो सीटियां बजाने की को मन करता है उनकी शैली और एक्टिंग सीधे दिल को छुट्टी है लार्जन देन लाइफ रोल निभाने में सलमान खान का कोई सानी नहीं है सलमान खान साफ दिल के इंसान हैं सलमान खान दुश्मनों के दुश्मन और दोस्तों के दोस्त हैं अगर कोई उनकी नजर से गिर गया तो वह कभी उसकी ओर मुड़कर नहीं देखते हैं पर दोस्तों की मदद करने की अगर बात हो तो खोज खोज कर निकाल लेते हैं।
सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्खियों में बने हुए है सलमान खान को बॉलीवुड में काम करते हुए 37 साल बीत चुके हैं और आज भी सबसे ज्यादा लोकप्रिय फ़िल्म कलाकार हैं आज हम बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान की पूरी जीवनी इसलिए के माध्यम से आपको बता रहे हैं सलमान खान भारतीय फिल्मों के एक प्रसिद्ध अभिनेता है सलमान खान एक पेंटर राइटर सिंगर और एक बहुत अच्छे होस्ट भी है।
इंदौर के प्रसिद्ध खान खानदान के चिराग सलमान खान- सलमान खान का बर्थडे 27 दिसंबर 1965 को आता है सलमान खान का गृह नगर इंदौर मध्य प्रदेश में है सलमान खान इंदौर के प्रसिद्ध खान खानदान से हैं इंदौर के खान खानदान को अंग्रेजों के समय के पहले से ही मध्य प्रदेश में प्रसिद्धि हासिल है सलमान खान के परदादा तुकोजीराव होलकर द्वितीय की सेना में घुड़सवार और तलवार बाज सेनापति रहे थे यह सिलसिला उनके बच्चों तक जारी रहा था जब भारत में अंग्रेजी हुकूमत का शासन था तब सलमान खान के दादा अब्दुल रशीद खान अंग्रेजी पुलिस के दूसरे सबसे बड़े पुलिस अफसर बने वह डीआईजी पद के अधिकारी थे सलमान के पिता सलीम खान के करीबी मित्र मशहूर लेखक जयप्रकाश चौकसे ने अपने लिखे में इस बात का जिक्र भी किया है। इंदौर का जो एयरपोर्ट बना है उसे बनाने का ठेका सलमान के फूफा जी नहीं लिया था इंदौर एयरपोर्ट पहाड़ी इलाके में बनाया गया था जहां बड़ी-बड़ी काटने थी इन चट्टानों को तोड़कर एयरपोर्ट का निर्माण किया गया था।
इंदौर के प्रसिद्ध खान खानदान का पहला फिल्म स्टार -सलमान खान के पिता हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्म लेखक सलीम खान है जो अपने पिता की आरामदायक सुख सुविधाओं को छोड़कर एक्टर बनने के लिए मुंबई आ गए थे कुछ बड़ी फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने अपना रुख फिल्म लेखन की ओर किया और हिंदी सिनेमा में खुद को एक सफल लेखक के रूप में स्थापित भी किया लेखकों को सितारा हैसियत भी सलीम खान साहब ने दिलाई एक फिल्म में काम करने के लिए जितना पैसा एक एक्टर लेता है उसके बराबर और उससे अधिक भी सलीम खान ने एक अपनी एक फिल्म के लिए चार्ज लिया करते थे इसके साथ जब फिल्म शुरू होती थी तो पहले एक्टर का नाम आता था लेकिन सलीम साहब ने इस प्रथा को ही बदला पहले लेखक का नाम आने लगा जंजीर शोले दीवार दो दोस्ताना हाथी मेरे साथी यादों की बारात जैसी कई बड़ी फिल्में सलीम साहब ने लिखी है सलीम साहब ने दो प्रेम विवाह किये पहले सलमान खान की मां सुशीला चरक से किया था दूसरा प्रेम विवाह मशहूर अभिनेत्री डांसर हेलेंस किया था सलमान खान पांच भाई बहनों में सबसे बड़े भाई हैं उनके छोटे भाई बहन अरबाज खान अल्विरा खान, अग्निहोत्री ,सोहेल खान और अर्पित खान शर्मा है।
साफ दिल इंसान सलमान खान – सलमान खान एक साथ दिल इंसान है यह बात किसी से छुपी नहीं है फिल्म इंडस्ट्री का हर वह आदमी, हर वह कलाकार जिसे सलमान खान ने मदद की है वह उनकी साफ गोई से परिचित है ऐसे अनेकों अनेक लोग रहे हैं जिनकी मदद सलमान खान लगातार करते आ रहे हैं और वह किसी के सामने जाहिर भी नहीं करते कि वह मदद करते हैं सलमान आप अपना खुद का एक फाउंडेशन चलाते हैं जिसका नाम बीइंग ह्यूमन है यह फाउंडेशन बच्चों की शिक्षा स्वास्थ्य सेवा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार उपलब्ध कराता है सलमान खान ने आने को अनेक कैंसर पीड़ित मरीजों की मदद की है बहुत सारे आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की है उनके नेक दिली के किस्सो की कोई कमी नहीं है सलमान खान महंगी गाड़ियां तक गिफ्ट कर जाते हैं यह आदत उनकी मां को पसंद नहीं थी उन्होंने सलमान खान को सलाह दी की गिफ्ट के तौर पर बीइंग ह्यूमन की घड़ियां और पेंटिंग बांटा करें । अक्सर अपने कार्यक्रमों में सलमान खान बीइंग ह्यूमन की घड़ियां बीइंग ह्यूमन की शर्ट गिफ्ट के रूप में बांटते नजर आते हैं वह अपने फैंस को भी बीइंग ह्यूमन के कपड़े बांटते हैं।
सलमान खान ने जीवन को नहीं फिल्मो के किरदारों को जिया है- सलमान खान ने अपने फ़िल्मी करियर में हर तरह के पात्र निभाए हैं सलमान खान ने एक प्रेमी से लेकर एक बुजुर्ग तक के किरदारों को फिल्मों में निभाया है उनकी बीइंग ह्यूमन की छवि भी फिल्मों में नजर आई है उनकी ऐसी बहुत सारी फिल्में है जिसमें वह मानव सेवा के संदेश भी देते हैं सलमान खान 60 वें वर्ष की उम्र की दहलीज पर खड़े हैं 60 साल पूरे हो जाने पर सलमान खान सीनियर सिटीजन हो जाएंगे। सलमान खान बॉलीवुड के ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्होंने आज तक शादी नहीं की है और वह 60 वर्ष के भी होने वाले हैं सलमान खान अब तक 108 फिल्मों में काम कर चुके हैं उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित होती है।
सलमान खान के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें-
1.सलमान खान को कर और मोटर बाइक का बहुत सारा शौक है उनके पास बीएमडब्ल्यू एम 5, लेक्सस एलएक्स470, लैंड क्रूजर, आॅडी, रेंज रोवर आदि कई महंगी करें हैं सलमान के पास महंगी लग्जरी कारों की कोई कमी नहीं है फिर भी वह अक्सर सड़कों पर साइकिलिंग करते नजर आते हैं यह उनकी सादगी है।
2.सलमान खान का पूरा नाम उनके दादा और पिता के नाम के साथ जोड़कर माना जाता है अब्दुल रशीद सलीम सलमान खान यह नाम सलमान खान का पूरा नाम है।
3.सलमान खान का एक मोम का पुतला लंदन के मैडम तो साथ म्यूजियम में रखा गया है इस पुतले के साथ सबसे ज्यादा सैलानी फोटो खींचने आते हैं।
4.सलमान खान पहले ऐसे भारतीय अभिनेता है जिन्होंने हॉलीवुड फिल्म मेरीगोल्ड में काम किया इससे पहले किसी भी अभिनेता ने हॉलीवुड फिल्म में काम नहीं किया था।
5.सलमान खान अब तक 108 फिल्मों में काम कर चुके हैं उनकी ज्यादातर फिल्में सुपरहिट है साल 1989 में रिलीज मैंने प्यार किया और साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म हम आपके हैं कौन सर्वाधिक लोकप्रिय और उनकी पहली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है इन दोनों ही फिल्मों की एक अपनी अलग लोकप्रियता है।
6.सलमान खान ने अपनी दूसरी मां हेलन के साथ पहली बार फिल्म हम दिल दे चुके सनम में काम किया था इसके बाद फिल्म मेरी गोल्ड में भी हेलेन सलमान खान की दादी के किरदार में नजर आई थी।
7.सलमान खान की दोनों सुशीला चरक और मां हेलन खान एक साथ पिता सलीम खान के साथ रहते हैं उनका पूरा एक परिवार है जो साथ-साथ रहता है।
8.सलमान खान ने अपनी पहली फिल्म मैने प्यार किया निर्देशक सूरज बड़जात्या के साथ बनाई थी इसके बाद उन्होंने क्रमश: हम साथ साथ हैं, प्रेम रतन धन पायो जैसी बड़ी और पारिवारिक फिल्में बनाई है।
सलमान खान ने अपने फ़िल्मी करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया उन्होंने 22 अगस्त 1988 में रिलीज हुई फिल्म बीवी हो तो ऐसी में कादर खान के छोटे बेटे का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक से बढ़कर एक कामयाब फिल्मों में काम किया और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। उन्होंने हर तरह के किरदार को निभाया है जिसे दर्शकों ने अपनाया है।
90 के दशक में बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान उनकी कामयाब फिल्मों की सूची-
- मैंने प्यार किया 1989
- बागी 1990
- सनम बेवफा 1991
- कुर्बान 1991
- लव 1991 साजन 1991
- अंदाज अपना अपना 1994
- हम आपके हैं कौन 1994
- करण अर्जुन 1995
- वीरगति 1995
- खामोशी 1996 जीत 1996
- जुड़वा 1997
- दीवाना मस्ताना 1997
- प्यार किया तो डरना क्या 1998
- बंधन 1998
- कुछ कुछ होता है 1998 बीवी नंबर वन 1999
- सिर्फ तुम 1999
- हम दिल दे चुके सनम 1999
- हम साथ साथ हैं 1999
- दुल्हन हम ले जाएंगे 2000
2000 के दशक में सलमान खान भारतीय सिनेमा के सबसे लोकप्रिय कलाकार उनकी कामयाब फिल्मों की कुछ सूची-
- हर दिल जो प्यार करेगा 2000
- कहीं प्यार ना हो जाए 2000
- चोरी चोरी चुपके चुपके 2001
- तुमको ना भूल पाएंगे 2002
- हम तुम्हारे हैं सनम 2002
- यह जलवा 2002
- तेरे नाम 2003
- बागवान 2003
- मुझसे शादी करोगी 2004
- मैंने प्यार क्यों किया 2005
- नो एंट्री 2005
- बाबुल 2006
- पार्टनर 2007
- वांटेड 2009
- अजब प्रेम की गजब कहानी 2009
- दबंग 2010
2010 के दशक की फिल्में जिसमें सलमान खान ने बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया पर राज किया उनकी लोकप्रियता इस दशक में भी सातवें में आसमान पर रही।
- तीस मार खान 2010
- रेडी 2011
- चिल्लर पार्टी 2011
- बॉडीगार्ड 2011
- एक था टाइगर 2012
- ओ माय गॉड 2012
- सन ऑफ सरदार 2012
- दबंग 2 2012
- जय हो 2014
- किक 2014
- बजरंगी भाईजान 2015
- प्रेम रतन धन पायो 2015
- सुल्तान 2016
- रेस 3 2018
- यमला पगला दीवाना फिर से 2018
- भारत 2019
2020 के दशक में लॉकडाउन भी लगा फिर भी सलमान खान की कामयाब फिल्में या एक ऐसा दौर था जब कोई भी निर्माता फिल्म रिलीज करने के लिए तैयार नहीं था लेकिन सलमान खान ने आनलाइन माध्यम से फिल्मों को रिलीज किया और दर्शकों ने पसंद भी किया।
- राधे 2021
- अंतिम 2021
- गॉडफादर 2022
- वेद ( मराठी फिल्म) 2022
- पठान 2023,
- किसी का भाई किसी की जान 2023,
- टाइगर 3 2023,
- सिकंदर ईद 2025
सलमान खान की अपने फैंस को सलाह- बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान हिंदी सिनेमा के अकेले ऐसे फिल्म कलाकार हैं जिनकी हर बात कोई युवा फॉलो करता है और मानता भी है सलमान खान अपने फैंस को सलाह देते हैं।
- सलमान खान कहते हैं हमे कठिन परिश्रम करना चाहिए लेकिन उसे दिखाने की जरूरत नहीं है एक बदक को पानी में देखो कितनी सरलता से वह पानी में तैरती हुई दिखती है पर पानी के नीचे उसके पैर बहुत तेजी से चलते हैं जिससे वह किसी को नहीं दिखाई इसी तरह से हमें अपना काम करना है।
- सलमान खान अपने फैंस से कहते हैं जिंदगी में सीधा रास्ता को चुनना चाहिए यदि मुड़ने की जरूरत महसूस हो तो सीधे हाथ की तरफ ही मुड़ना चाहिए
- सलमान का कहना है हमें अपने सपनों के लिए एक भूख पैदा करनी पड़ती है तभी सपने हमारे हाथ लगते हैं याद रखो एक शेर सबसे तेज तब भागता है जब वह भूखा होता है।
- सलमान अपने फैंस से कहते हैं जैसे-जैसे आदमी अपनी उम्र में आगे बढ़ता है वैसे-वैसे उसे ज्यादा अच्छा दिखना चाहिए ज्यादा शर्म करना चाहिए और ज्यादा ऊंचाई तक छलांग लगाने की क्षमता को विकसित करना चाहिए।
नोट -यह लेख एक विश्वसनीय लेख है जो पूर्णता सलमान खान की पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी 1988 से आज तक के अखबार कलेक्शन पर आधारित है यदि आपको हमारा यह लेखअच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले इसी तरह के दिलचस्प सलमान खान से जुड़े लेखों को पढ़ने के लिए बने रहिए आपकी अपनी वेबसाइट बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है सलमान खान से जुड़ी सभी अपडेट्स।