सलमान खान के दादाजी का नाम क्या था

Rate this post

सलमान खान के दादाजी का नाम क्या था?

Contents hide
1 सलमान खान के दादाजी का नाम क्या था?
1.1 सलमान खान का रौबदार होना खानदानी है – सलमान खान के दादा परदादा सेना और पुलिस अधिकारी रहे हैं उनके दादा का रौबदार उस दौर में बहुत ज्यादा था होल्कर की सेना में सलमान खान के दादा का प्रभाव बहुत ज्यादा था वही जब सलमान खान के दादा रशीद खान पुलिस अफसर बने तो उनकी रौबदारी की चर्चा पूरे मध्य भारत में थी वह अंग्रेजों के जमाने के पुलिस अधिकारी थे सलीम खान साहब में वह रौबदारी तो देखने नहीं मिलती लेकिन सलमान खान बस नाम ही काफी है सलमान खान के नाम में ही रौबदारी है जो उन्हें अपने पूर्वज से विरासत में मिली है सलमान खान बाॅलीवुड के एक प्रभावशाली अभिनेता हैं उनके नाम से ही फिल्म हिट होने की गारंटी मानी जाती है सलमान खान जिसके साथ भी खड़े हो जाते हैं उसका करियर बन जाता है सलमान खान को बाॅलीवुड का बाप भी कहा जाता है ऐसे स्टार जो ना तो पहले कभी हुआ था ना अब दूसरा कभी होगा। सलमान खान तक पहुंचना आसान काम नहीं है आप किसी भी फिल्म स्टार से मुलाकात कर सकते हैं लेकिन सलमान खान से मिलना सबसे मुश्किल काम है उतना जितना कि भारत के महामहिम राष्ट्रपति जी और माननीय प्रधानमंत्री जी से मिलना मुश्किल है।

 

Salman Khan Ke Dadaji Ka Naam Kya Tha
Salman Khan Ke Dadaji Ka Naam Kya Tha

 

 

सलमान खान के दादा का अब्दुल रशीद खान है जो अंग्रेजी हुकूमत में पुलिस अधिकारी के रूप में डी .आई .जी .के पद पर कार्यरत थे सलमान खान के परदादा अफगानिस्तान से भारत पहुंचे थे वह मुस्लिम पठान है । सलमान खान के परदादा लतीफ खान भारत आने के बाद मध्यप्रदेश प्रदेश के इंदौर शहर में रहने लगे और इंदौर के राजा होल्कर की सेना में भर्ती हो सलमान खान के बड़े पिता अब्दुल नईम खान के अनुसार उनके परदादा तलवार बाजी और घुड़सवारी में उस्ताद थे। इसलिए इंदौर तुकोजीराव होलकर द्वितीय ने उन्हें अपनी सेना में नौकरी पर रख लिया था।

 

सलमान खान के दादा परदादा- सलमान खान के दादा रशीद खान एक रौबदार पुलिस अधिकारी के रूप में पहचाने जाते थे सलीम खान ने भी अपने एक साक्षात्कार में इस बात जिक्र किया था कि उनके पिता एक सख्त किस्म के पुलिस अधिकारी रहे थे वह अनुशासित अधिकारी थे। सलमान खान का परिवार आज भी इंदौर के पलासिया इलाके में रहता है इससे पहले सलमान खान के दादा परदादा जूना रिसाला मोहल्ले में रहता था। सलमान खान की बड़ी बहिन जों उनकी बुआ की बेटी है यासमीन के अनुसार खान परिवार पलासिया चौराहे के नजदीक स्थित खान कंपाउंड में रहता है सलमान के दादा रशीद खान के सात बच्चे थे जिनमें तीन बेटियां साबिरा बानो,साजिदा बानो और सुरैया बानो चार भाई हलीम खान, हफीज खान,नईम खान और सलीम खान है हालांकि आज परिवार में केवल नईम और सलीम ही बचें है सलीम खान अपने परिवार के साथ मुंबई में रहते हैं और हलीम, हाफिज के बच्चे नईम खान के साथ इंदौर में ही रहते हैं।

 

 

सलमान खान के पिता सलीम खान – सलमान खान के पिता सलीम खान अपने पिता रशीद खान के सबसे छोटे बेटे हैं इसलिए वह सबके लाडले रहे हैं जब वह लगभग 7-8 की उम्र थे तब उनकी माता का देहांत हो गया था उनकी मां टीवी की बीमारी से पीड़ित थी टीवी उस दौर की ला इलाज बीमारी थी जिस किसी को भी टीवी हों जाती थी उस व्यक्ति को सबसे अलग रखा जाता था कोई उनके नजदीक नहीं जाता था। सलीम खान का जन्म 24 नंबवर 1935 को इंदौर में हुआ था वह हिंदी फिल्मों के जाने-माने पटकथा लेखक हैं जिन्होंने कई बड़ी बड़ी फिल्में लिखी है। सलमान खान या उनका परिवार आज भी जब किसी फिल्म में काम करने जाता है तो पहले सलीम खान से सुझाव लेता है सलीम खान को ना सिर्फ जीवन का एक लम्बा अनुभव है बल्कि फिल्मों का भी एक लम्बा बड़ा अनुभव है। उनकी कलम की तागत के की नतीजे हम सब ने शोले,जंजीर, दीवार, डॉन, नाम,जैसी बड़ी कई फिल्मों में देखें गए सलमान खान की बीते साल रिलीज फिल्म अंतिम के निर्माण में भी सलीम खान साहब की एक बड़ी भूमिका रही है।

 

 

सलमान खान का रौबदार होना खानदानी है – सलमान खान के दादा परदादा सेना और पुलिस अधिकारी रहे हैं उनके दादा का रौबदार उस दौर में बहुत ज्यादा था होल्कर की सेना में सलमान खान के दादा का प्रभाव बहुत ज्यादा था वही जब सलमान खान के दादा रशीद खान पुलिस अफसर बने तो उनकी रौबदारी की चर्चा पूरे मध्य भारत में थी वह अंग्रेजों के जमाने के पुलिस अधिकारी थे सलीम खान साहब में वह रौबदारी तो देखने नहीं मिलती लेकिन सलमान खान बस नाम ही काफी है सलमान खान के नाम में ही रौबदारी है जो उन्हें अपने पूर्वज से विरासत में मिली है सलमान खान बाॅलीवुड के एक प्रभावशाली अभिनेता हैं उनके नाम से ही फिल्म हिट होने की गारंटी मानी जाती है सलमान खान जिसके साथ भी खड़े हो जाते हैं उसका करियर बन जाता है सलमान खान को बाॅलीवुड का बाप भी कहा जाता है ऐसे स्टार जो ना तो पहले कभी हुआ था ना अब दूसरा कभी होगा। सलमान खान तक पहुंचना आसान काम नहीं है आप किसी भी फिल्म स्टार से मुलाकात कर सकते हैं लेकिन सलमान खान से मिलना सबसे मुश्किल काम है उतना जितना कि भारत के महामहिम राष्ट्रपति जी और माननीय प्रधानमंत्री जी से मिलना मुश्किल है।

 

 

सलमान खान की माता सलमा और पिता सलीम खान की उम्र कितनी है

 

 

क्या आप कभी सलमान खान के शहर इंदौर गए हैं क्या आपने अपने चहेते सुपरस्टार सलमान खान का पुश्तैनी घर देखा है कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले। सलमान खान से जुड़ी दिलचस्प किस्से कहानियों के लिए बने रहिए आपकी अपनी वेबसाइट बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको सलमान खान से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी उपलब्ध है जो आप जानना चाहते हैं।

 

 

नोट – यह लेख एक विश्वसनीय लेख है जो कि अखबार कलेक्शन और सलमान खान से जुड़े लोगों से प्राप्त जानकारी के आधार पर लिखा गया है।

 

 

Leave a comment