सलमान खान की माता सलमा और पिता सलीम खान की उम्र कितनी है

5/5 - (1 vote)

सलमान खान की माता सलमा और पिता सलीम खान की उम्र कितनी है

 

Salman Khan Ki Mata Salma Aur Pita Salim Khan Ki age Kitni Hai
Salman Khan Ki Mata Salma Aur Pita Salim Khan Ki age Kitni Hai

 

सलमान खान के पिता सलीम खान की उम्र 89 वर्ष 2 महीने 14 दिन है सलीम खान का जन्म 24 नवंबर 1935 को इंदौर मध्य प्रदेश में हुआ था सलीम खान एक अभिनेता और हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म लेखक हैं उन्होंने कई लोकप्रिय फिल्मों में काम किया है और उन्हें हिंदी सिनेमा के सबसे प्रभावशाली व्यक्तियों में से एक माना जाता है सलीम खान साहब की फिल्मी उम्र 65 वर्ष है साल 1960 में उनकी पहली फिल्म रिलीज हुई थी जिसमें उन्होंने अभिनेता अजीत के छोटे भाई का किरदार निभाया था और एक लेखक के तौर पर उनकी फिल्मी उम्र 54 वर्ष है उन्होंने पटकथा लेखक के तौर पर साल 1971 में राजेश खन्ना की फिल्म हाथी मेरे साथी से शुरुआत की थी और सलमान खान यह खान परिवार की जितनी भी फिल्में आती है उन सभी फिल्म पर पहले सलीम खान का सुझाव लिया जाता है।

 

सलमान खान की मां- सलमान खान की असली मां सलमान खान है उनका दूसरा नाम सुशीला चरक है वह एक हिंदू परिवार से हैं विवाह के बाद उन्होंने खान सरनेम को स्वीकार कर लिया जिनकी उम्र 83 वर्ष दो माह है सलमा खान उर्फ सुशीला चरक का जन्म 7 दिसंबर 1942 को मुंबई के हिंदू परिवार में हुआ था उनके पिता का नाम डॉक्टर नेपाली है सलीम खान और सलमान खान के चार बच्चे हैं सलमान खान ,अलवीरा खान ,अरबाज खान और सोहेल खान।

 

सलमान खान की दूसरी मां- सलमान खान की दूसरी मां हेलन खान है अभिनेत्री हेलन खान का जन्म 21 नवंबर 1938 को वर्मा में हुआ था उनकी वर्तमान उम्र 87 वर्ष 2 महीने 17 दिन है हेलन खान एक मशहूर डांसर भी हैं उनकी प्रमुख फिल्में दो शोले मेरा नाम जोकर आदि हैं उन्होंने अपने करियर में कई यादगार भूमिकाएं निभाई है जिसके लिए उन्हें कई फिल्मी पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है जिसमें पद्मश्री और फिल्म फेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्राप्त है ।

 

सलीम खान का परिवार- सलीम खान मध्य प्रदेश इंदौर शहर के निवासी हैं उनके पिता अंग्रेजों के शासनकाल में सबसे बड़े दूसरे पद के पुलिस अधिकारी थे सलीम खान के पिता डीआईजी पद के पुलिस अधिकारी थे सलीम खान की माता सिद्धिका बेगम थी जब सलीम खान 7 वर्ष के थे तो उनकी माता का टीवी की बीमारी से निधन हो गया था उसे समय टीवी बीमारी का इलाज नहीं था सलीम खान सात भाई बहन थे सलीम खान के परदादा का नाम मजीद खान है जो तत्कालीन इंदौर के राजा तुकोजीराव होलकर के सैनिक थे सलमान खान के खान खानदान का इतिहास बहुत पुराना और मशहूर है सलीम खान सात भाई बहन में सबसे छोटे भाई हैं सलीम खान की तीन बड़ी बहनें हैं और चार भाई हैं।

 

  • साबिरा बानो –     गृहणी
  • साजिदा बानो –    गृहणी
  • सुरैया बानो –      गृहणी
  • भाई अब्दुल हलीम खान-     नहार शाहअली दरगाह इंदौर के इंतजामिया कमेटी के मेंबर थें
  • अब्दुल हजीफ खान-     बिजनेसमैन
  • अब्दुल नईम खान-        बिजनेसमैन
  • सलीम खान –        अभिनेता और फिल्म लेखकसात भाई बहनों में केवल नईम खान और सलीम खान ही जीवित है।

क्या आप जानते हैं सलमान खान के पूर्वज कौन थे सलमान खान के दादा का नाम क्या है

 

सलीम खान का फिल्मी करियर – सलीम खान साहब ने साल 1966 में रिलीज हुई फिल्म सरहदी लुटेरा से बतौर अभिनेता के तौर पर शुरुआत की थी । और उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा उन्होंने कई हिन्दी फिल्मों में फिल्मों में अभिनय किया जिम रामू दादा,छैला बाबू, प्रोफेसर, फौलाद और तीसरी मंजिल काबली खान , बचपन,लहू पुकारेगा, दीवाना,बफादार,आंधी और तूफान , दारा सिंह और पुलिस जासूस आदि है लगभग 8 वर्षों की कठिन संघर्ष के बाद सलीम खान साहब कामयाब अभिनेता नहीं बन पाए थे इसलिए उन्होंने फिल्म लेखन में अपना हाथ आजमाया और वह हिंदी सिनेमा पटकथा लेखन के बेताज बादशाह बन गए। उन्होंने सबसे पहले प्रिंस सलीम के नाम से फिल्म दो भाई की कहानी लिखी इसके बाद उन्होंने जावेद अख्तर के साथ मिलकर फिल्में लिखना शुरू किया ज़ंजीर, डॉन ,शोले1975 ,मिस्टर इंडिया, त्रिशूल,अग्निपथ, सीता और गीता 1972 ,यादों की बारात 1973, जंजीर 1973 ,मजबूर 1974 ,हाथ की सफाई 1974, दीवार 1975 ,चाचा भतीजा 1977, दोस्ताना 1980, शान 1980 ,क्रांति 1980 आदि फिल्में हैं । सलीम खान ने अकेले भी बहुत सी फिल्मों का लेखन किया है जिम दो भाई 1969 ,नाम 1986, अंगारी 1986, कब्जा 1988 ,तूफान 1989, पत्थर के फूल 1991, मझधार 1996 आदि फिल्में हैं।

 

फिल्म लेखकों के राजा सलीम खान- सलीम खान एक ऐसे गज लेखक हैं जिन्होंने एक सुपरस्टार अभिनेता के बराबर मेहनताना मांगा। पहले के दौर में लेखकों को वह सम्मान और मेहनत आना नहीं मिलता था जो उन्हें आज मिलता है यह सलीम खान साहब ही थे जिन्होंने एक सुपरस्टार के बराबर मेहनताना भी मांगा और नाम भी मांगा पहले फिल्में केवल सुपरस्टार या अभिनेताओं के नाम पर ही चलती थी जब फिल्म शुरू होती थी तो केवल सबसे पहले अभिनेता अभिनेत्री के नाम आते थे लेकिन सलीम खान ने इस परंपरा को बदला और फिल्म शुरू होने के पहले बड़े पर्दे पर लेखक का भी नाम पहले आने लगा।

 

 

नोट – आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइए यह आप सलमान खान की परिवार के बारे में और कुछ जानना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम आपको सलमान खान और उनके परिवार से जुड़ी हर एक खबर आप तक पहुंच सकें हमारा लक्ष्य की हम सलमान खान से जुड़ी हर एक बात आप तक सीधे और सबसे तेज पहुंच सकें आपको सलमान खान की आने वाली फिल्म सिकंदर का इंतजार है आप इस फिल्म के लिए कितने उत्साहित हैं कमेंट करके हमें जरूर बताएं यदि आपको यह हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक और शेयर जरूर करें और जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट बॉलीवुड यात्रा से। यदि आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं यह हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं ।

Leave a comment