सलमान खान की सुरक्षा में बड़ी चूक जबरन घर में घुसने की दो शख्स ने की कोशिश
Salman Khan News :बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की सुरक्षा में एक बड़ी चूक सामने आई है सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में दो अनजान शख्स ने जबरन घर में घुसने की कोशिश की है गुरुवार को सुबह एक महिला सलमान खान के घर में अवैध तरीके से घुसने की कोशिश कर रही थी जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इसके साथ ही एक अंजान दूसरे शख्स ने भी सलमान खान के घर में अवैध तरीके से घुसने की कोशिश की है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।
Salman Khan News: सलमान खान की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी संदीप नारायण की शिकायत पर बांद्रा पुलिस ने शिकायत दर्ज की है जिसमें संदीप ने बताया कि 20 में की सुबह 9:45 बजे एक अज्ञात व्यक्ति गैलेक्सी अपार्टमेंट के नजदीक घूमते देखा गया मैंने उसे समझाया और चले जाने को कहा इस आरोपी ने अपना मोबाइल जमीन पर पटक कर तोड़ दिया वह सब शाम को लगभग 7:15 बजे फिर गैलेक्सी अपार्टमेंट के मुख्य द्वार पर वापस आया और इमारत में रहने वाले एक व्यक्ति की कार की आड़ लेकर पीछे छिपकर से गेट के अंदर घुस गया मौके पर मौजूद पुलिस कांस्टेबल सुरभि म्हात्रे पवार और सुरक्षा गार्ड कमलेश मिश्रा ने तुरंत उसे विरासत में लिया और बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया जैसा कि दैनिक भास्कर ने अपनी रिपोर्ट में बताया।
पिछले साल हुई थी सलमान के घर पर फायरिंग- इससे पहले 14 अप्रैल 2024 को अभिनेता सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर दो लोगों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था इस हमले के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा था मुंबई पुलिस ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया था इसके बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और उनकी सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे सलमान खान को बिश्नोई गैंग से जान से मारने जान का खतरा है उन्हें लगातार धमकी मिल रही है।
राजस्थान हाई कोर्ट में सलमान खान की पेशी- सलमान खान की काला हिरण शिकार मामले में 27 जुलाई को राजस्थान हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है सलमान खान पर हिरण शिकार के चार कैसे चल रहे हैं जो अलग-अलग अदालत में विचाराधीन है इस हिरण शिकार मामले की वजह से ही बिश्नोई गैंग सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे रहा है लॉरेंस बिश्नोई सलमान खान को जान से मारना चाहता है दरअसल बिश्नोई समाज हिरण को अपना भगवान मानता है हिरण की पूजा करता है और सलमान खान पर फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान काले हिरण शिकार करने का आरोप लगा था और निचली अदालत होने सजा भी सुनाई थी इसी वजह से सलमान खान की जान का दुश्मन लॉरेंस गैंग बन गया है।
Salman Khan News सलमान खान को मिल रही लगातार जान से धमकियां के कारण सलमान खान के घर के नजदीक किसी को भी रोकने या उसके आसपास खड़े रहने की अनुमति नहीं है ऐसे में बड़ा सवाल है कि आखिर सलमान खान की सुरक्षा में इतनी बड़ी चुप कैसे हो गई सलमान खान के विरोधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वह बार-बार सलमान खान के घर अलग-अलग हथकंडे आजमा कर उनके घर में घुसने की कोशिश करते हैं और उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं इससे पहले भी सलमान खान के घर में गोलाबारी की गई थी तब सलमान खान के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी सलमान खान को Y+ प्लस कैटेगरी की सुरक्षा महाराष्ट्र शासन ने प्रदान की है लेकिन सलमान की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक बार-बार सामने आ रही है।
नोट – बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपकी अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर।