फिल्म केसरी वीर के साथ सूरज पंचोली की दमदार वापसी सलमान खान ने फोटो शेयर कर कहा सूरज सुबह चमकेगा

Rate this post

फिल्म केसरी वीर के साथ सूरज पंचोली की दमदार वापसी सलमान खान ने फोटो शेयर कर कहा सूरज सुबह चमकेगा

 

 

 

Film kesari veer ke saath sooraj pancholi ki damdaar vapsi Salman Khan ne photo share kar Kha sooraj subah chamkega
Film kesari veer ke saath sooraj pancholi ki damdaar vapsi Salman Khan ne photo share kar Kha sooraj subah chamkega

 

 

Kesari veer review आज शुक्रवार है आज का दिन सिनेमा प्रेमियों के लिए बेहद खास दिन होता है क्योंकि शुक्रवार को बड़े पर्दे पर बड़ी फिल्में रिलीज होती हैं आज अभिनेता सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी अभिनेत्री फिल्म केसरी वीर सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है यह फिल्म एक ऐतिहासिक कहानी पर बनाई गई है केसरी वीर की शुरुआत तुगलक साम्राज्य के अत्याचारों से शुरू होती है जब तुगलक साम्राज्य के सूबेदार जफर खान गुजरात को मंदिरों में तोड़ रहा था और लोगों को जबरन धर्म बदलने का दबाव बना रहा था तब हमीर जी गोहिल इन अत्याचारों के खिलाफ लड़ते हैं हमीर जी अर्थिला गांव के राजा हैं फिल्म में हमीर जी का किरदार अभिनेता सूरज पंचोली ने निभाया है सूरज की दमदार भूमिका देखने लायक है फिल्म केसरी वीर ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर आधारित एक मनोरंजक फ़िल्म है।

 

 

बॉलीवुड के सबसे बड़े अभिनेता सलमान खान ने सूरज पंचोली के साथ एक फोटो शेयर की है जिसमें दोनों काली टीशर्ट पहने हुए टेबल पर हाथ रखे हुए आधा चेहरा दिखाई दे रहा है दोनों एक ही तरह का खोज देते दिखाई दे रहे हैं सलमान ने बीती रात अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा *अभी रात बाकी है सुबह सूरज चमकेगा*दरअसल सूरज पंचोली की नई फिल्म आज रिलीज हो गई है और सलमान खान ने से देखने की अपील की है । इस फिल्म में सुनील शेट्टी भी नजर आने वाले हैं।

 

 

Film kesari veer ke saath sooraj pancholi ki damdaar vapsi Salman Khan ne photo share kar Kha sooraj subah chamkega
Film kesari veer ke saath sooraj pancholi ki damdaar vapsi Salman Khan ne photo share kar Kha sooraj subah chamkega

 

 

सूरज पंचोली की धमाकेदार वापसी – अभिनेता सूरज पंचोली फिल्म केसरी वीर के जरिए बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी कर चुके हैं इस फिल्म मैं सूरज हमीर जी गोहिल का दमदार किरदार निभा रहे हैं तुगलकों ने जब सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण किया तब हमीर जी ने इस आक्रमण के खिलाफ तुगलकों से लड़ाई लड़ी और अंतिम सांस तक मातृभूमि की रक्षा करने से पीछे नहीं हटे लेकिन क्या हुआ आगे जानने के लिए आपको अपने नजदीकी सिनेमा घर में फिल्म देखकर ही पता चल पाएगा इसके लिए आपको पूरी फिल्म देखनी पड़ेगी।

 

 

इस फिल्म में विवेक ओबरॉय मुख्य विलेन की भूमिका में नजर आए हैं फिल्म का शानदार स्क्रीन प्ले है और दमदार कहानी आपको बांधे रखेगी फिल्म सुनील शेट्टी भी दमदार भूमिका निभाते नजर आए हैं इस फिल्म में अभिनेत्री आकांक्षा शर्मा ने अपने फ़िल्मी सफ़र की शानदार शुरुआत की है इस फिल्म का निर्देशन प्रिंस धीमान ने किया है।

 

 

केसरी वीर की कहानी – फिल्म केसरी वीर सभी को देखने जाना चाहिए इस फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है हमारे देश के वीर योद्धाओं पर हमें गौरवान्वित होना चाहिए जिन्होंने रणभूमि पर अपनी वीरता दिखाई और दुश्मनों को खदेड़ा केसरी वीर ऐसी फिल्म है जिसमें वीर हमीर जी के शौर्य और पराक्रम को प्रदर्शित किया गया है यह एक ऐतिहासिक फिल्म है उन्होंने सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण करने वाले विरोधी जफर खान से लड़ाई लड़ी और अपनी वीरता शिव भक्ति का परिचय दिया हमीर जी ने 16 साल की उम्र में खिलजी की सेवा से मुकाबला किया था यह घटना 14वीं शताब्दी की है सूरज पंचोली ने फिल्म में उमड़ा भी नहीं किया है उनकी भूमिका बहुत ही बेहतरीन है जो बड़े पर्दे पर देखने लायक है। अलाउद्दीन खिलजी के गुजरात अभियान के दौरान सोमनाथ मंदिर पर आक्रमण कर लूटा गया और महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालुओं से दुर्व्यवहार किया वीर हमीर गोहिल राजपूत ने कुछ मुट्ठी भर राजपूत और भील योद्धाओं को प्रेरित कर एकत्रित किया और मुगल सेना लड़ाई लड़ी।

 

 

नोट– आप फिल्म केसरी वीर देखने के लिए कितने उत्साहित हैं कमेंट करके जरूर बताएं आपको हमारा यह लिख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यार एक अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी खबरों के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड यात्रा पर।

Leave a comment