बिग बॉस 19 को सलमान खान करेंगे होस्ट जानें क्या है नये सीजन में खास
Salman Khan News bigboss 19: बहुचर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 19 जल्द ही एक बार फिर नए अंदाज में आने वाला है एक बार फिर बॉलीवुड के बिग बॉस यानी सलमान खान ने शो का अगला सीजन होस्ट करते नजर आएंगे सलमान खान जब से इस शो से जुड़े हैं तब से इस रियलिटी शो की टी आर पी और भी ज्यादा बढ़ गई है दर्शकों को बेसब्री से बिग बॉस के सीजन का इंतजार रहता है और खबरें आना शुरू भी हो गई है कि सलमान खान अपना नया सीजन मोस्ट करते दिखाई देने वाले हैं और शो के सभी प्रतिभागियों की क्लास भी लगाते नजर आने वाले हैं।
टेलीविजन का लोकप्रिय शो बिग बॉस 19 की मेजबानी एक बार फिर सुपरस्टार सलमान खान करती दिखाई देंगे बतौर होस्ट लगातार सलमान खान का यह 16वां सीजन होगा सलमान खान में बिग बॉस 4 से इस बहुचर्चित टीवी शो को होस्ट करना शुरू किया था अब खबर है कि 30 जुलाई 2025 से सलमान खान बिग बॉस 19 की शूटिंग शुरू करने वाले हैं और यह जनवरी 2026 तक चलने वाला शो है हर साल हर बार दर्शकों को बिग बॉस के वीकेंड का वार का इंतजार रहता है क्योंकि वीकेंड के वार में सलमान खान खास तौर से एंट्री करते हैं और एक रोमांचक रस के साथ-साथ प्रतियोगियों की जमकर क्लास लगाते हैं सलमान खान की यह अदा दर्शकों को रोमांचित और मनोरंजन लगती है सलमान खान की मौजूदगी इस शो में चार चांद लगा देती है जिसके कारण फैंस वीकेंड के वार को बेहद पसंद करते हैं और सलमान खान को देखने का इंतजार बेसब्री से होता है जिसके कारण बिग बॉस की टीआरपी और अधिक बढ़ जाती है।
बिग बॉस का प्रोमो जल्द ही सलमान खान शूट करें- सलमान खान अपने आने वाले अगले सीजन बिग बॉस 19 का प्रोमो शूट जल्दी करने वाले हैं खबरों की माने तो जून 2025 के अंत तक सलमान खान बिग बॉस 19 का प्रमोशन करेंगे प्रोमो मैं सलमान खान का नया लुक और नया अंदाज के साथ प्रस्तुति करते दिखाई देंगे सीजन 19 में नए प्रतिभागी भी शामिल होने वाले हैं जल्द ही प्रतिभावान के नाम से भी पर्दा उठ जाएगा ।
क्या कौन बनेगा करोड़पति 18 में होंगे सलमान- मोस्ट पापुलर टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 18 को पोस्ट सलमान खान करेंगे ऐसी खबरें मीडिया में आई थी लेकिन यह खबर गलत है सलमान खान बिग बॉस की मेजबानी करते दिखाई देंगे केबीसी की नहीं।कौन बनेगा करोड़पति की मेजबानी अभी महानायक अमिताभ बच्चन ही करेंगे। केबीसी में अभी तक की जगह कोई और नहीं ले सकता इस तरह से वह इस रियलिटी शो की मेजबानी करते हैं अन्य कोई और नहीं कर सकता।
क्या है बिग बॉस 19 की खासियत – बिग बॉस के सीजन हर साल आते हैं लेकिन इस साल खास तरीके से टेलीकास्ट होने वाला है हर वर्ष या सीजन 3 महीने का होता है लेकिन इस बार यह रियलिटी शो 3 माह का नहीं बल्कि साडे 5 माह तक चलने वाला है और इसकी मेजबानी अभिनेता सलमान खान के पास सुरक्षित है क्योंकि इस टीवी रियलिटी शो की होस्टिंग दूसरी स्टार संभाल नहीं पाते इस पर प्रयोग भी किए गए संजय दत्त सहित दूसरी फिल्म कलाकार बीच-बीच में होस्ट करते पिछले सीजन में देख भी गए थे लेकिन जो बात सलमान खान में है वह दूसरे कलाकार की कला में नहीं है सलमान खान कि इस शो को संभाल सकते हैं उनका नाम ही काफी है क्योंकि यह ऐसा शो हैं जो विवादित रहता है एक घर के अंदर बंद प्रतिभागी आपस में लड़ते रहते हैं और उन्हें फटकार लगाने के लिए शो के होस्ट हर शनिवार आते हैं सलमान खान गलती करने वाले हर प्रतियोगी को जमकर लताड़ते हैं ज्यादातर प्रतिभागी उनकी दबंगई के आगे चुप हो जाते हैं। लेकिन यदि दूसरा होस्ट आता है तो वह प्रतियोगी को संभाल नहीं पाता है इसलिए निर्माता चाहते हैं कि इस शो को सलमान खान ही होस्ट करें।
नोट – आपको हमारा यह लिख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।