सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने 200 करोड़ कमाई फिर भी फ्लॉप कैसे हों गई

5/5 - (1 vote)

सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने 200 करोड़ कमाई फिर भी फ्लॉप कैसे हों गई

 

Salman Khan ki film Sikandar ne 200 crore kamaye Fir Bhi Flop kaise
Salman Khan ki film Sikandar ne 200 crore kamaye Fir Bhi Flop kaise

 

 

सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर 30 मार्च को रिलीज हुई थी लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई सलमान खान की फिल्मों का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से रहता है उनकी एक्शन फिल्में बहुत पसंद की जाती है लेकिन सिकंदर दर्शकों की उम्मीद पर खड़ा नहीं उतर सकी फिल्म का शुरुआती कलेक्शन बहुत कम रहा फिल्म रिलीज होने से पहले माना जा रहा था की फिल्म पहला दिन 150 करोड रुपए की ओपनिंग करेगी लेकिन सिकंदर ने महज 54.72 करोड़ रुपए की ओपनिंग की ईद वाले दिन फिल्म के कलेक्शन में थोड़ा उछाल देखा गया लेकिन इसके बाद कलेक्शन में गिरावट देखने को मिलने लगी और धीरे-धीरे कलेक्शन काम होता चला गया।

 

उदाहरण से समझे कि 200 करोड़ कमाने के बाद भी क्यों फ्लॉप मानी गई सिकंदर – मान लीजिए फिल्म की लागत 50 करोड रुपए है और इसके बाद डिस्ट्रीब्यूटर ने 60 करोड रुपए में फिल्म को खरीदा है उसने फिल्म की मार्केटिंग में 20 करोड रुपए खर्च किए आप फिल्म की कुल लागत 80 करोड रुपए हो गई है फिल्म की सेटेलाइट और म्यूजिक राइट्स 25 करोड रुपए में बेचे गए हैं अब उसे अपनी फिल्म की लागत वसूल ने 55 करोड रुपए चाहिए जो की थिएटर से कमाए जाते हैं लेकिन थिएटर से जो भी कमाई होती है उसका आधा हिस्सा थिएटर मालिकों को जाता है यानी फिल्म ने 40 करोड रुपए कमाती है तो 20 करोड रुपए का सिनेमा मालिकों को मिलेंगे यानी डिस्ट्रीब्यूटर को 25 + 20=45 करोड रुपए मिले जबकि उसने 60 करोड रुपए में फिल्म को खरीदा था इसलिए फिल्म हो गई सिकंदर की लागत कुल 200 करोड रुपए है। वही उसके सैटेलाइट राइट्स जो है वह 165 करोड रुपए में बेचे गए थे फिल्म मार्केटिंग का खर्च 20 करोड रुपए है। फिल्म ने वर्ल्ड वाइड कलेक्शन सिनेमा घरों में 200 करोड रुपए का किया है इसलिए फिल्म को फ्लॉप करार दिया गया है।

 

 

ईद पर रिलीज फिर भी कमजोर कलेक्शन-ईद पर रिलीज फिर भी कमजोर कलेक्शन– सलमान खान की फिल्म का ईद पर रिजर्व होना माना जाता रहा है ईद पर सलमान खान ब्लॉकबस्टर फिल्में देते आ रहे हैं पिछले वर्ष भी सलमान खान की ईद पर कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई थी ऐसे में सिकंदर का बेसब्री से इंतजार था फिर भी सिकंदर फ्लॉप हो गई फिल्म के कलेक्शन में अभी भारी गिरावट देखने को मिली है फिल्म ने भारत में 100 करोड रुपए का आंकड़ा तो पर कर लिया है लेकिन सलमान खान जैसे दिग्गज अभिनेता के लिए यह आंकड़ा पार करना कोई बड़ी बात नहीं है फिर भी सिकंदर की कमाई घटती नजर आई है सिनेमाघर में शो कम कर दिए गए सिकंदर दर्शकों की उम्मीद पर खड़ी नहीं उतर सकी। सलमान खान की इस फिल्म की कहानी, डायरेक्शन मैं कुछ कमियां नजर आई हैं जिस कारण फिल्म चल नहीं सकी।

 

 

सलमान खान से मुलाकात सिकंदर फ्लॉप होने की कमियां बताई- सलमान खान के फैन ने सलमान खान से मुलाकात की और सिकंदर फ्लॉप होने की वजह बताई सलमान खान से 1 घंटे तक चली चर्चा में फैंस ने सलमान खान को बताया कि कैसे फिल्म कमजोर साबित हुई है और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट आई है फैंस ने सलमान से कहा कि फिल्म की कहानी बहुत कमजोर थी इसके साथ ही फिल्म की मार्केटिंग भी नहीं की गई केवल फैंस के भरोसे फिल्म की मार्केटिंग छोड़ दी गई निर्माता की ओर से फिल्म की मार्केटिंग नहीं की गई बहुत ही कम समय था फिल्म का ट्रेलर बहुत देर बाद रिलीज किया गया जबकि कोई किसी भी फिल्म का ट्रेलर एक या दो महीने पहले रिलीज हो जाता है जिस फिल्म की मार्केटिंग बहुत अच्छी होती है लेकिन नडियाडवाला ग्रैंडसन ने ट्रेलर रिलीज करने में बहुत देरी की। दूसरी बात जैसे शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी शाहरुख और उनके फैंस के बीच एक सेतु का काम करती हैं वैसा सलमान खान को भी करना चाहिए। सलमान खान के बहुत सारे फैंस इस वजह से निराश हैं कि उन्हें सलमान खान से सीधे संपर्क नहीं करने मिलता ना ही उनसे मिलने का मौका मिलता है बहुत सारे फैन क्लब तो इसी वजह से बंद हो गए हैं ऐसे में सलमान को चाहिए कि वह अपने फन से सीधे तौर पर संपर्क स्थापित करें।

 

 

नोट -आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइए यदि अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी दिलचस्प खबरों के लिए बने रहिए आपकी अपनी वेबसाइट बॉलीवुड यात्रा पर।

 

Leave a comment