सलमान खान हीरो कैसे बने पहली फिल्म कैसे मिली

Rate this post

सलमान खान हीरो कैसे बने पहली फिल्म कैसे मिली

 

Salman Khan Hero Kaise Bane pahli Film Kaise Mili
Salman Khan Hero Kaise Bane pahli Film Kaise Mili

 

सलमान खान के हीरो बनने की कहानी दिलचस्प है फिल्म बीवी हो तो ऐसी से सलमान खान हीरो बने और फिल्म मैंने प्यार किया से सुपरस्टार सलमान खान बन गए सलमान खान के जीवन में यह करिश्मा आसान तो नहीं रहा है लेकिन चार माह के अंतराल में ही सलमान खान पहले हीरो बने उसके बाद सुपरस्टार बन गए। क्योंकि 22 अगस्त 1988 को फिल्म बीवी हो तो ऐसी रिलीज हुई थी जिसमें सलमान खान सहायक भूमिका में नजर आए और इसके चार माह के बाद 29 दिसंबर 1989 को फिल्म मैने प्यार किया रिलीज हुई थी जिसमें सलमान खान बतौर कलाकार नजर आए। सलमान खान ने हीरो बनने के लिए और अपने किरदार को असरदार बनाने के लिए दिन-रात करके मेहनत की थी।

 

Salman Khan Hero Kaise Bane pahli Film Kaise Mili
Salman Khan Hero Kaise Bane pahli Film Kaise Mili

 

सलमान खान का हीरो बनने का सफर –सलमान खान के पिता सलीम खान साहब ने सलमान खान को क्रिकेट खेलने के लिए भेजा सलमान खान क्रिकेट सीखने पहुंच गए तो उनके पिता सलमान खान को एक क्रिकेटर के रूप में देखने लगे उन्हें लगा था कि सलमान खान भारतीय क्रिकेटर बनेंगे लेकिन एक दिन अचानक सलमान खान का मूड बदल गया और वह फिल्मों की ओर रुख करने लगे सलमान खान उसे जमाने के मशहूर निर्देशक कैलाश सुरेंद्र नाथ की सहायक बन गए सहायक निदेशक के रूप में काम करते-करते सलमान खान ने अभिनेता बनने का मन बनाया फिर क्या था सलमान खान निकल पड़े ऑडिशन देने के लिए फिर निर्माता के ऑफिस के और उनके घरों के चक्कर लगाने लगे सलमान खान ने शुरुआती दिनों में जूनियर कलाकार के तौर पर काम करना शुरू किया उन्होंने बड़े ब्रांड के विज्ञापन भी किया पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी में सहायक कलाकार की भूमिका अदा करने का सुनहरा अवसर मिला तो मुख्य कलाकार के रूप में मैंने प्यार किया मैं काम करने का मौका मिला।

 

 

सलमान खान इस फिल्म से बने हीरो- सलमान खान को फिल्म बीवी हो तो ऐसी में पहली बार काम करने का मौका मिला यह फिल्म 22 अगस्त 1988 को सिनेमाघर में रिलीज हुई थी फिल्म के निर्माता सुरेश भगत बिजनेस के लिए लंदन गए हुए थे जब वह एक अरसे की बात मुंबई वापस आए तो उन्होंने फिल्म बनाने की सूची उन दिनों सुरेश भगत के एक करीबी मित्र के के बिहारी निर्देशक बनने के लिए स्ट्रगल कर रहे थे अचानक सुरेश भगत की मुलाकात जेके बिहार से एक रेस्टोरेंट में हो गई उसे समय मोबाइल फोन तो नहीं चलाते थे उन्होंने जीके बिहार से फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की तो जीके बिहारी ने फिल्म बीवी हो तो ऐसी की बात उनके सामने रखी सुरेश भगत और जीके बिहारी ने फिल्म निर्माण की तैयारी शुरू कर दी इसी दौरान इस फिल्म के ऑडिशन के बारे में सलमान खान को पता चला सलमान खान ने ऑडिशन दिया और सहायक कलाकार विक्की की भूमिका के लिए चुन लिए गए इसके बाद शूटिंग भी हो गई बीवी हो तो ऐसी की शूटिंग खत्म होने के बाद सलमान को राजश्री फैंस के बारे में पता चला कि वह अपनी फिल्म के लिए नए हीरो की तलाश कर रहे हैं तब सलमान ने राजश्री फिल्म्स में ऑडिशन दिया सलमान ने जेके बिहारी से आग्रह कर फिल्म बीवी हो तो ऐसी की वीडियो क्लिप मांग कर सूरज बड़जात्या को भेजी थी। बीवी हो तो ऐसी की शूटिंग पूरी होने के बाद सलमान खान को फिर मैंने प्यार किया में चुन लिया गया और उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी।

 

 

Salman Khan Hero Kaise Bane pahli Film Kaise Mili
Salman Khan Hero Kaise Bane pahli Film Kaise Mili

 

 

असमंजस में थे सलमान खान- सलमान खान ने अपने करियर की शुरुआती दिनों में दो फिल्मों में काम किया था बीवी हो तो ऐसी और मैंने प्यार किया लेकिन दोनों की शूटिंग पूरी होने के बाद भी यह तय नहीं हुआ था कि पहले कौन सी फिल्म रिलीज होगी हालांकि पहले सलमान खान की पहली फिल्म बीवी हो तो ऐसी ही 22 अगस्त 1988 को रिलीज हुई जिसमें सलमान खान कादर खान के छोटे बेटे विक्की के किरदार में नजर आए थे यह फिल्म सुपरहिट हो गई लेकिन फिल्म में सलमान की सहायक भूमिका थी इस फिल्म में उनकी अपनी आवाज भी नहीं थी जिस कारण सलमान थोड़े नाराज भी हुए थे इसके चार महीने बाद सलमान खान की दूसरी और पहले बतौर हीरो फिल्म मैने प्यार किया 29 दिसंबर 1989 को रिलीज हुई यह फिल्म उसे वर्ष की सबसे बड़ी हिट फिल्म थी।

 

 

हीरो बनने के लिए सलमान का कठिन संघर्ष- हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े पटकथा लेखक सलीम खान के बेटे होने के बावजूद सलमान खान को हीरो बनने के लिए कठिन संघर्ष से गुजरना पड़ा। सलीम खान सलमान खान के करियर की शुरुआती दिनों में बिल्कुल भी सहयोग नहीं करती थी क्योंकि सलीम खान को लगता था कि सलमान खान क्रिकेट अच्छा खेलते हैं तो उन्हें क्रिकेटर बनना चाहिए हीरो बनना कोई आसान काम नहीं है सलमान खान में हीरो बनने की काबिलियत भी नहीं है ऐसा सलीम खान साहब का मानना था। लेकिन सलमान ने हीरो बनने की ठान ली थी और वह अपने पिता को बिना बताए ही ऑडिशन दिया करते थे स्ट्रगल किया करते थे सलमान शुरुआती दिनों में बहुत सारे निर्माता के घर ऑफिस के चक्कर लगाती थी एक आम कलाकार की तरह अपनी फोटो दिखाकर कम मांगा करते थे उन्होंने छोटे-छोटे रोल विज्ञापनों में भी किया जब सलमान खान बीवी हो तो ऐसी का एग्रीमेंट साइन करने पहुंचे टू निर्माता सुरेश भगत और निर्देशक जी के बिहारी ने सलमान का एग्रीमेंट में लिखा पता देखकर उनसे पूछा कि यह तो सलीम खान के घर का पता है तुम वहां कहां रहते हो तो सलमान ने जवाब दिया सलीम खान मेरे पिता हैं तब दोनों चौंक गए थे और सुरेश भगत ने सलीम खान साहब को फोन करके बताया कि सलमान बीवी हो तो ऐसी में काम कर रहा है सलीम खान साहब को भी आश्चर्य हुआ था। तो इस तरह से सलमान खान हीरो बन गए और आज बॉलीवुड के सबसे बड़े फिल्म स्टार है।

 

सलमान खान की बायोग्राफी 2025

 

नोट– यह लेख एक विश्वसनीय लेख है जो सलमान खान के करियर की शुरुआती दिनों के अखबारों के कलेक्शन पर आधारित हैआपको हमारा यह लिख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइए यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले सलमान खान से जुड़ी सभी अपडेट्स के लिए हमारे नोटिफिकेशन बटन को allow कर ले ताकि आपको सलमान खान की सभी अपडेट्स मिलती रहे यदि आप हमसे किसी प्रकार की सहायता चाहते हैं या हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें Bollywoodyatraa@gmail.com पर ईमेल भेज सकते हैं

Leave a comment