सलमान खान से हेल्प कैसे लें? सलमान खान से मिलने के दो तरीके

4/5 - (4 votes)

सलमान खान से हेल्प कैसे लें? सलमान खान से मिलने के दो तरीके

 

Salman Khan Se Help Kaise Le Salman Khan Se Milne ke 2 Tarike
Salman Khan Se Help Kaise Le Salman Khan Se Milne ke 2 Tarike

 

अगर आप अभिनेता सलमान खान से मदद मांगना चाहते हैं या फिर आप सलमान खान की बहुत बड़े फैन हैं एक बार उनसे मिलने की इच्छा रखते हैं आपके दिल में उनसे मिलने की असीम इच्छाएं है तो आपका यह सपना पूरा हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको मजबूत और कठिन तीव्र प्रयास करने होंगे उनसे संपर्क करने के दो तरीके हम आपको इसलिए के जरिए बता रहे हैं सलमान खान की सुरक्षा और व्यस्तता के कारण उनसे मिलना थोड़ा मुश्किल तो हो सकता है लेकिन आप मुलाकात भी कर पाएंगे और मदद भी मांग पाएंगे। सबसे पहले हम बात करते हैं सलमान खान से मदद मांगने की ताकि किसी जरूरतमंद की सहायता हो सके।

 

बीइंग ह्यूमन टीम को ईमेल भेजेंयदि आप सलमान खान से मदद मांगना चाहते हैं आप किसी तरह की शारीरिक पीड़ा से जूझ रहे हैं और अस्पताल के खर्च के लिए आपको सलमान खान की सामाजिक संस्था बीइंग ह्यूमन से मदद चाहते हैं तो आप उन्हें ईमेल भेज सकते हैं लेकिन ईमेल भेजने से पहले आपको तीन बातों का ज्ञान आवश्यक रूप से रखना होगा ताकि आप किसी प्रकार की गलती ना कर सके और आपको मदद मिल सके।

 

 

1. लागत सर्टिफिकेट-अपने डॉक्टर से मरीज की फीस पता करें और इलाज में खर्च होने वाली फीस का सर्टिफिकेट डॉक्टर से बनवा लें जिसे लागत सर्टिफिकेट कहते हैं लेकिन सलमान खान पूरी 100% मदद नहीं करेंगे सलमान खान आपको 50% की मदद करेंगे या हो सकता है आपको सीधे अस्पताल में ही सारा खर्च भेज दें और आपको इलाज की सहायता मिल जाए तो आप अपने डॉक्टर से कास्ट सर्टिफिकेट बनवा लें।

 

 

2. गरीबी रेखा का प्रमाण पत्र-सलमान खान आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद करते हैं तो आप अपना गरीबी रेखा का राशन कार्ड या गरीबी रेखा का प्रमाण पत्र तैयार करके रख ले यह दस्तावेज भी मदद मांगने के लिए बहुत आवश्यक है।

 

 

3. आईडी प्रूफ दस्तावेज-मरीज का आधार कार्ड या अन्य आईडी प्रूफ दो फोटो और डॉक्टर से चेकअप के साथ जो भी मेडिकल जांचों की सर्टिफिकेट मिले हो उन सभी को तैयार करके रख लें यह सभी दस्तावेज तैयार करने के बाद आप एक साधारण पत्र लिखकर की आपको कौन सी बीमारी है जिसके लिए आप मदद चाहते हैं आपको बीइंग ह्यूमन को ईमेल करना होगी।

 

जब आप यह सारे ऊपर दिए गए दस्तावेजों की तैयारी कर लेते हैं तब आप बीइंग ह्यूमन की टीम को ईमेल भेज सकते हैं आप इस विश्वसनीय ईमेल पर बीइंग ह्यूमन को Loretta@beinghumanonline.com को ईमेल भेजें ।आपको मदद जरूर मिलेगी।

 

Salman Khan Se Help Kaise Le Salman Khan Se Milne ke 2 Tarike
Salman Khan Se Help Kaise Le Salman Khan Se Milne ke 2 Tarike ( यह बीइंग ह्यूमन की भरोसेमंद जानकारी है हम इस कार्ड को और पर्चे को बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन मुंबई के ऑफिस से लेकर आए थे)

 

 

अब हम बात करते हैं कि आप सलमान खान के सबसे बड़े फैन हैं तो उनसे मुलाकात करने के कौन से वह दो तरीके हैं जिसके जरिए आप सलमान खान से मुलाकात कर सकते हैं आईए जानते हैं।

 

1. फैंस इवेंट्स के जरिए सलमान खान से मिले-सलमान खान अपनी फिल्मों के प्रमोशन के समय फैन मीट एंड ग्रीट इवेंट्स आयोजित करते हैं इन इवेंट की जानकारी सलमान खान के सभी फैंस क्लबोन को भी होती है सलमान खान की टीम सभी फैंस क्लबोन से संपर्क स्थापित कर मुलाकात करने के लिए आमंत्रित करती है सलमान खान ने हाल ही में फिल्म सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च के अवसर पर और फिल्म रिलीज से पहले एक अलग से मीटिंग ग्रेड कार्यक्रम रखा था जिसमें बहुत सारे फैंस ने सलमान खान से मुलाकात की थी और तस्वीरें भी खिंचवाई थी यह अवसर आप भी पा सकते हैं फैंस इवेंट की जानकारी के लिए आप दो तरीके से हासिल कर सकते हैं।

 

 

1.सोशल मीडिया के जरिए- सलमान खान से मुलाकात करने के लिए फैंस मीट एंड ग्रीट की जानकारी आप सोशल मीडिया के जरिए हासिल कर सकते हैं सलमान खान की मैनेजमेंट टीम से संपर्क करें उनकी मैनेजमेंट टीम सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहती है। और हर एक फैंस पर उनकी नजर रहती हैं।

 

 

2. फैंस क्लबों के जरिए- सलमान खान की मैनेजमेंट टीम सलमान खान के सभी फैंस क्लबो के संपर्क में सीधे तौर पर होती है आप इन फैंस क्लबो के प्रमुखों से संपर्क कर फैंस मीट एंड ग्रीट की जानकारी हासिल कर सकते हैं और इवेंट में जाकर सलमान खान से मुलाकात कर सकते हैं।

 

 

2. जनता के नायक राहुल कनाल से संपर्क कर सलमान से मिले- महाराष्ट्र शिवसेना के नेता और सलमान खान के अजीज दोस्त राहुल कनाल से संपर्क करके आप सलमान खान से मुलाकात कर सकते हैं और यदि आप शारीरिक रूप से पीड़ित हैं तो मदद की भी गुहार लगा सकते हैं राहुल कनाल बीइंग ह्यूमन चैरिटी का काम भी करते हैं राहुल कनाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं आप राहुल कनाल से सोशल मीडिया के जरिए मदद मांग सकते हैं सलमान खान से मुलाकात भी कर सकते हैं राहुल कनाल सलमान फैंस के लिए फैंस इवेंट का भी आयोजन करते रहते हैं जहां आप सलमान खान से मिलने का अवसर पा सकते हैं आप सोच रहे होंगे कि राहुल कनाल तो इतने बड़े आदमी हैं और वह आपसे कैसे मिलेंगे और क्यों तो बता दें राहुल कनाल से आप उनके बांद्रा स्थित कार्यालय में जाकर भी मुलाकात कर सकते हैं या आप चैरिटी इवेंट में भी राहुल करनाल से मिलकर अपनी समस्या बात कर मदद मांग सकते हैं राहुल कनल अक्सर अपने सोशल मीडिया पर हर एक चैरिटी इवेंट की जानकारी शेयर करते हैं इससे आपको अंदाजा लग जाएगा कि राहुल कनल कब कौन से इवेंट में जाने वाले हैं राहुल कनाल एक सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं वह हर किसी की मदद करना चाहते हैं और करते भी हैं आप उन्हें उनके इंस्टाग्राम अकाउंट ट्विटर फेसबुक पर भी मैसेज भेज सकते हैं वह सभी को जवाब देते हैं और सहायता भी करते हैं आप उनसे सीधे तौर पर सलमान खान से मुलाकात की भी बात रख सकते हैं वह आपकी सहायता जरुर करेंगे।

 

 

राहुल ने बहुत से फैंस को सलमान से मिलाया है -राहुल कनाल ने बहुत सारे फैंस को सलमान खान से मिलवाया है अभी हाल ही में राहुल कनाल ने कुछ फैंस को सलमान खान से उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट में जाकर मिलवाया जहां सलमान खान ने फांसी लगभग 1 घंटे बातचीत की थी। राहुल कनाल एक विश्वसनीय नेता और एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं जो जनहित के लिए हमेशा खड़े रहते हैं।

 

 

सलमान खान से कैसे मिले

 

 

सलमान खान के घर में संपर्क – अभी सुरक्षा कारणों से सलमान खान के घर में संपर्क करना थोड़ा मुश्किल हो गया है यदि आप महाराष्ट्र मुंबई के स्थानीय निवासी हैं तो आप सलमान के घर जाकर भी सहायता मांग सकते हैं सलमान खान के घर के नजदीक मरीज को आज भी सहायता की जाती है इसके लिए आपको वहां जाना होगा ध्यान रहे सलमान खान से जुड़े कोई भी व्यक्ति आपकी सहायता नहीं कर सकता क्योंकि सलमान खान से मदद मांगने के लिए आपको खुद ही प्रयास करने होंगे भ्रष्टाचार होने के कारण सलमान खान ने यह कार्य पूरी तरह से बंद कर दिया है कि आप किसी अन्य व्यक्ति या कर्मचारी के जरिए उन तक पहुंचे इसलिए आप खुद जाकर प्रयास करें ताकि आपको सीधे तौर पर मदद मिल सके।

 

नोट -यह एक विश्वासनीय लेख है इसलिए का रिसर्च लेखक ने खुद किया है और आजमाया भी है सलमान खान से संपर्क करने के जो दस्तावेज ईमेल हम आपको उपलब्ध करा रहे हैं यह हम बीइंग ह्यूमन से लेकर के आए थे सलमान खान तक पहुंचने में कामयाबी भी हासिल की है। कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह लेख कितना उपयोगी लगा यदि आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले आपके लाइक और शेयर करने से अन्य दूसरे व्यक्ति की भी सहायता हो सकती है इसलिए आप लाइक शेयर जरूर करें और कमेंट करें।

 

 

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

3 thoughts on “सलमान खान से हेल्प कैसे लें? सलमान खान से मिलने के दो तरीके”

  1. Assalamualaikum salman bhai jaan. SABJECT -education muje bbaccho ki padai ke liye madat chahiye bhai jaan . school start hone wala hai.school fees,books and uniform ke liye thodi help kar do bhai jaan.mere hasband shutting main spot boy ka kam karte hain.par 6/7 mahine se kaam nahi hai.mai bhi bachho ki malish ka kaam karti hu mahine 5000 kamati hu par abhi wo bhi kaam nahi hai .main bhade se rahti hu ( Naigaon east) .muje gaye saal ki bhi fees thoda bharna hai bhai jaan. Abhi school main books,and uniform nahi de rahe hai .paisa denge to sab milegaa .bada ladka 6 standard aur choti ladki 4 standard.please request bhai jaan help me Anita kadam 9970603885

    Reply
  2. Sir muje help ki bht need h sir mom dad ki izzat daaw par lagi h kabhi kahi unko kuch ho na jaye plz help me sir …

    Reply

Leave a comment