क्या आप जानते हैं सलमान खान फैन क्लब कौन चलाता है?

3.5/5 - (2 votes)

क्या आप जानते हैं सलमान खान फैन क्लब कौन चलाता है?

सलमान खान फैंस क्लब उनके प्रशंसकों द्वारा चलाया जाता है जो सलमान खान की हर बात का समर्थन करते हैं और उन्हें समर्थन देने के लिए अपना बहुत सारा समय, संसाधन और धन भी समर्पित करते हैं सलमान खान फैंस क्लब दो या उससे अधिक व्यक्ति मिलकर चलाते हैं और जब सलमान खान की फिल्म रिलीज होती है एक साथ पूरा संगठन सिनेमाहाॅल बुक किया जाता है और फिल्म देखने जाता है इसकी तैयारियां पहले से आने वाली फिल्म अनाउंसमेंट से ही शुरू हो जाती है सभी फैंस से सदस्यता शुल्क लेकर और फिल्म देखने के लिए पैसा एकत्र करके इसका संचालन किया जाता है हर फैंस क्लब का सोशल मीडिया पर अपना एक पेज होता है अपना एक विशेष पहचान चिह्न होता है और टी शर्ट होती हैं । जब सलमान खान की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होती है तो फैंस क्लब के सभी सदस्य अपनी विशेष पहचान चिह्न वाली टी शर्ट पहनकर फिल्म देखने जाते हैं।

बीइंग ह्यूमन सलमान खान
सलमान खान भारत के पहले बोनमेरो दानकर्ता है वह अपने बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के जरिए मानव कल्याण कार्य करते हैं जिसमें अनाथ बच्चों की निःशुल्क शिक्षा चिकित्सा सहायता शामिल हैं वह समय समय पर रक्तदान करते हैं सलमान खान खुद नेक काम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं और अपने फैंस से भी इसमें हिस्सा लेने की अपील करते हैं इसलिए उनके फैंस जनहित कार्यो के लिए बेहद जागरूक हैं सलमान खान के फैंस सोशल वर्क करने सबसे आगे खड़े रहने वाले लोगों में से हैं।

दुनिया का पहला सलमान खान फैंस क्लब
दुनिया का पहला सलमान खान फैंस क्लब दमोह मध्यप्रदेश में ओपन हुआ और जबलपुर मध्यप्रदेश से चलाया जाता है इस क्लब में भारत में पांच हजार से भी अधिक सदस्य हैं खास बात यह है कि यह क्लब समाजहित में काम करता है जिसका मुख्य कारण है सलमान खान की बीइंग ह्यूमन सोच को तेज गति के साथ आगे बढ़ाना यह क्लब सलमान खान की फिल्म रिलीज होने पर फिल्म देखने तो पहुंचता ही है लेकिन साथ में सिनेमाघर में लोगों को अंगदान जागरूकता का संदेश भी देता है टी शर्ट में अंगदान जागरूकता का संदेश होता है बैनर में अंगदान जागरूकता का स्लोगन लिखा होता है इसके साथ ही अनाथालय में जाकर बच्चों को भोजन बांटते हैं निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर मुफ्त स्वास्थ्य लाभ भी दिया जाता है। आम तौर पर फैंस क्लब केवल मनोरंजन के लिए बनाए जाते हैं लेकिन सलमान खान के फैंस क्लब मानव कल्याण के कार्य करने के लिए पहचाने जाते हैं।

बेहतरीन योजना -सलमान खान फैंस क्लब को चलाने के लिए बाकायदा एक कमेटी गठित है इसके सभी सदस्य अनुशासित हैं और फैंस क्लब चलाने के लिए सभी की अपनी अपनी जिम्मेदारी है काम को आपस में बांटकर किया जाता है इसके लिए सबसे पहले मीटिंग कर एक योजना बनाई जाती है फिर योजना को धरातल पर उतारने के लिए सभी योजना अनुसार काम करते हैं सभी सदस्य एक दूसरे का आपसी सहयोग करते हैं और फिर फिल्म रिलीज पर होने वाले उस कार्यक्रम को उचित ढंग से पूरा करते हैं। सलमान खान के फैंस मनोरंजन के साथ साथ सिनेमाहाॅल में ही सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करते हैं जिसमें रक्तदान शिविर, अंगदान जागरूकता शिविर प्रमुख रूप से शामिल हैं नागपुर के फैंस क्लब ने सलमान खान की फिल्म रिलीज के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया तों जन्मदिन पर स्वच्छ भारत अभियान का संदेश दिया।

नोट – आप सलमान खान के सबसे बड़े फैन हैं तो कमेंट करके हमें बताएं आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं यदि आप सलमान खान के फैन हैं और आप भी फैंस क्लब की शुरुआत करना चाहते हैं तो हमसे जुड़ें रहिए आपकी हम आने वाले अपने लेखों के द्वारा आपको बताएंगे कि आप कैसे सलमान खान फैंस क्लब की शुरुआत कर सकते हैं और आसान और बेहतरीन ढंग से चला भी सकते हैं

1 thought on “क्या आप जानते हैं सलमान खान फैन क्लब कौन चलाता है?”

Leave a comment