बीइंग ह्यूमन क्लोदिंग क्या है बीइंग ह्यूमन किसकी कंपनी है?

Rate this post

क्या बीइंग ह्यूमन एक अच्छा ब्रांड है?

 

Being human clothing kya hai being human kiski company hai
Being human clothing kya hai being human kiski company hai

 

अभिनेता सलमान खान ने एक मास्टर प्लानिंग के तहत अपने एनजीओ बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बीइंग हुमन क्लोदिंग की स्थापना की बीइंग हुमन क्लॉथिंग बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन को धन एकत्रित करने के उद्देश्य से एक प्रोडक्ट कंपनी है खोली गई जिसका नाम बीइंग हुमन क्लॉथिंग रखा गया टी-शर्ट, पैंट ,जींस पेंट ,ट्राउजर बेल्ट ,जूते, चप्पल, घड़ियां, कैप ,ब्रेसलेट, साइकिल, ऐसे अनेकों प्रोडक्ट अभिनेता सलमान खान ने मार्केट में उतार कर इन्हें बेचा ताकि बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के लिए लगातार धन एकत्रित होता रहे और वह आत्मनिर्भर बना रहे बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन को किसी से भी चंदा मांगने की जरूरत ही ना पड़े और मदद का जो पैमाना है वह बढ़ता चला जाए इसलिए बीइंग हुमन क्लॉथिंग की स्थापना अभिनेता सलमान खान ने की और खुद इसके ब्रांड एंबेसडर बन गए जिसका सीधा फायदा बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन एनजीओ को मिला जैसे-जैसे हम और आप बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के कपड़े खरीदने हैं सीधे तौर पर इसका जो लाभ है वह गरीबों जरूरतमंदों के इलाज शिक्षा पर खर्च किया जाता है। सलमान खान के इस मास्टर प्लान के उपयोग से बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन एनजीओ लगातार आत्मनिर्भर बन गया पिछले 17 वर्षों से लगातार गो खुद अपने प्रोडक्ट भेजता है और दिलचस्प बात यह है इसके प्रोडक्ट अपने आप ही हाथों-हाथ बिक जाते हैं सलमान खान खुद से प्रमोट करते हैं।

 

बीइंग ह्यूमन क्या है

बीइंग हुमन क्लॉथिंग की शर्ट ₹500 से शुरू होती है लेकिन यह ₹500 की शर्ट का कपड़ा बहुत अच्छा होता है और बेहतरीन डिजाइन के साथ मजबूत होता है खास बात यह है कि सलमान खान जी स्टाइल में कपड़े पहनना पसंद करते हैं उसी स्टाइल में कपड़े बीइंग हुमन स्टोर में आसानी से मिल जाते हैं पहले सलमान खान के पहले कपड़े हु ब हू नहीं मिलते थे लेकिन जब से बीइंग ह्यूमन के शोरूम ओपन हो गए तब से सलमान खान की तरह कपड़े मिलना आसान हो गए दरअसल सलमान खान के प्रशंसकों की संख्या बहुत ज्यादा है और उनके प्रशंसक उनकी हर स्टाइल को कॉपी करते हैं उनके हर एक नए लुक को पसंद करते हैं अपने प्रशंसकों की इसी पसंद को ध्यान में रखते हुए सलमान खान ने बीइंग ह्यूमन के प्रोडक्ट लॉन्च किए हैं आप फैंस को सलमान खान की तरह फैशन ज्वाइन करने में बहुत आसानी हो गई है।

Being human clothing kya hai being human kiski company hai
Being human clothing kya hai being human kiski company hai

 

सलमान खान के चाहने वालो के लिए तीन फायदे से भरा है बीइंग ह्यूमन – (1) पहला फायदा सलमान खान की फैशन स्टाइल आसानी से मिल रही है।

(2) गरीबों जरूरतमंदों को मदद मिल रही है

(3) तीसरा फायदा है सलमान बीइंग ह्यूमन के जरिए रोजगार दे रहे हैं।

Being human clothing kya hai being human kiski company hai
Being human clothing kya hai being human kiski company hai

सलमान खान का जन्मदिन एक त्यौहार की तरह मनाया जाता है 27 12 की शर्ट जन्मदिन मनाने के लिए उपलब्ध है एक टी-शर्ट को खरीदने से जरूरतमंद को मदद मिल जाती है बेरोजगार के रोजगार और फैंस को वह खुशी जिस खुशी के लिए उनका सलमान खान से भावनात्मक जुड़ाव है बीइंग सलमान 27/12 लव एस के एस के 27/12 बिन भाईजान बजरंगी भाईजान जैसे सलमान खान के अनेकों नाम के कपड़े बीइंग ह्यूमन ने अपने ब्रांड के जरिए मार्केट में उतारे उन्होंने ऐसे नाम और प्रोडक्ट का उपयोग किया जो सलमान खान को पसंद है और उनके फैंस की जरूरत सहूलियत के हिसाब से भी बेहतर है बीइंग ह्यूमन के प्रोडक्ट जरूरत और उपयोग करने वाले लोगों का खास ध्यान रखा गया है इसलिए इस ब्रांड बीइंग ह्यूमन को सलमान खान खुद प्रमोट करते हैं। और सलमान खान इस प्रोडक्ट की ब्रांड एंबेसडर भी हैं जिस तरह उनके नाम से फिल्में बिक जाती हैं ठीक उसी तरह बीइंग ह्यूमन ब्रांड के कपड़े भी बिक जाया करते हैं। इतना ही नहीं सलमान खान अपने जन्मदिन के अवसर पर हर वर्ष बीइंग ह्यूमन के सभी प्रोडक्ट पर 50% का ऑफ रखते हैं यानी जो शर्ट ₹500 की है अब बैठ ढाई सौ रुपए में आसानी से मिल जाएगी और यह एक दिन नहीं होता है इसके लिए पूरे एक हफ्ते या उससे अधिक या योजना चलती है।

Being human clothing kya hai being human kiski company hai
Being human clothing kya hai being human kiski company hai

कपड़े की लागत वर्कर्स विशेषज्ञों की सेवाएं लेने के कारण- सलमान खान ने जब बीइंग ह्यूमन ब्रांड शुरू किया तो योग्य और अनुगावी विशेषज्ञों की सेवाएं ली गई ताकि बीइंग हुमन क्लॉथिंग के उद्देश्य की पूर्ति बेहतर तरीके से की जा सके इसके कपड़े की क्वालिटी सेल करने वाले लोगों का चयन और ब्रांड को चलाने की लागत इन सभी का खर्च निकालने के बाद जो भी बीइंग ह्यूमन लाभ कमाता है वह बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के जरिए जरूरतमंदों की मदद में जाता है एवं बीइंग ह्यूमन से अर्जित आय के लाभ का हिस्सा दान किया जाता है। सलमान खान ने बीइंग ह्यूमन ब्रांड के कपड़ों की कीमत दूसरे ब्रांड की तुलना में कम रखी है जो भी दूसरे बड़े ब्रांड उनके शर्ट₹500 या उससे अधिक में मिलती हैं लेकिन बीइंग ह्यूमन की एक बेहतरीन उच्च गुणवत्ता की शर्ट ₹500 रुपए में आसानी से उपलब्ध है भारत के और विदेश दूसरे सभी ब्रांडों की कीमत से कम कीमत में बीइंग ह्यूमन के कपड़े घड़ी, बेल्ट , जैकिट,जींस, जूते चप्पल आदि जैसे अन्य प्रोडक्ट बिकते हैं ।

 

बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन की शुरुआत कब हुई थी

 

नोट – बालीवुड और सलमान खान से जुड़ी हर खबर के लिए बने रहिए आपकी अपनी वेबसाइट बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मनोरंजन जगत की खबरें उपलब्ध है आपको हमारा यह लेख कैसा नीचे दिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बतायें। लाइक करे शेयर करे और Notification ko allow कर ले ताकि हमारी हर अपडेट आप तक सीधे पहुंच सके।

Leave a comment