सलमान खान ने अनंत राधिका को दी शादी की बधाई कहा आपके पेरेंट्स बनने पर मैं नाचूंगा

4/5 - (1 vote)
Salman Khan Anant Radhika Ko Di Shadi Ki Badhai Kaha Aapke Parents Banne Par Main Nachuga
Salman Khan Anant Radhika Ko Di Shadi Ki Badhai Kaha Aapke Parents Banne Par Main Nachuga

सलमान खान ने अनंत राधिका को माता पिता बनने की एडवांस बधाई

सलमान खान जहां कही भी जाते महफिलें लुट जाती है कुछ ऐसा ही अनंत अंबानी की शादी पार्टी समारोह में हुआ सलमान खान ने जैसे ही शिरकत की सबका ध्यान उन पर ही टिक गया लोग मोबाइल पर फोटो कैद करने से चूक नहीं रहे थे क्योंकि सलमान खान को करीब से देखना एक सपने का साकार होने जैसा है 12 जुलाई 2024 को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट वैवाहिक बंधन में रीति रिवाजों के साथ बंध गए उनकी इस शादी में शामिल होने देश दुनिया भर की बड़ी बड़ी हस्तियां शामिल हुईं जिसमें अभिनेता सलमान खान समेत पूरा सिनेमा जगत पहुंचा तो भारत देश के प्रधानमंत्री मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी भी नये दम्पति को आर्शीवाद देने पहुंचे थे सलमान खान ने तों अनंत अंबानी की शादी में पूरी महफ़िल ही लूट ली ।

सलमान खान ने अनंत राधिका को बधाई दी –
रिलायंस इंडस्ट्रीज प्रमुख मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने 12 जुलाई को राधिका मर्चेंट के धूमधाम से शादी रचाई भारत के इस सबसे बड़े शादी समारोह में बिजनेस,बॉलीवुड, हॉलीवुड, साउथ, और खेल जगत के सितारों ने शिरकत की सलमान खान ने शादी में पहुंच कर अनंत अंबानी की शादी को यादगार बना दिया सलमान खान सोशल मीडिया पर नव दम्पति की एक अनोखी अनदेखी फोटो शेयर की और उन्होंने इस नए जोड़े को बधाई देते हुए लिखा कि अनंत और राधिका, मिस्टर और मिसेज अनंत अंबानी, मैं एक-दूसरे और एक-दूसरे के परिवारों के लिए आपके मन में प्यार देखता हूं। ब्रह्मांड ने आपको एक साथ मिला दिया है। आप सभी की ख़ुशी और स्वास्थ्य की कामना करता हूँ। ईश्वर की आप दोनों पर कृपा हो जब आप सबसे अद्भुत माता-पिता बनेंगे तो डांस करने का मुझे इंतज़ार रहेगा।

अनंत अंबानी के मंगल परिणय की ढेरों फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती देखी जा सकती है सलमान खान संजय दत्त, शाहरूख खान अनंत अंबानी की बारात में झूमते नाचते नजर आ रहे हैं वही सलमान खान मुख्य शोभा का केंद्र बने हुए हैं सलमान खान की उपस्थिति ने अनंत अंबानी की शादी में यादगार चार चांद लगा दिए।

Ek Sath Ek Film Karenge Salman Khan, Aamir Khan Shahrukh Khan

1.सलमान खान कितने बड़े हैं?
सलमान खान 58 साल के है अभिनेता सलमान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को इंदौर मध्यप्रदेश में हुआ था

2.अनंत अंबानी की शादी कब हुई थी?
भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी 12 जुलाई 2024 को उनकी बचपन की दोस्त राधिका मर्चेंट से हो गई।

3.अनंत अंबानी की योग्यता क्या है?
अनंत अंबानी ग्रेजुएट हैं उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से प्राप्त की और ग्रेजुएशन की शिक्षा अमेरिका ब्राउन यूनिवर्सिटी से ली।

4.अनंत अंबानी की शादी पर कितना खर्च हुआ?
अनंत अंबानी की शादी पर लगभग 5000 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं जो दुनिया भर की सबसे बड़ी शादियों में खर्च किए गए शादियों से भी ज्यादा है

आप अपनी राय हमें दे सकते हैं यह हमारे लिए महत्वपूर्ण है सबसे ऊपर 5 स्टार देकर हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी और प्रोत्साहन मिलेगा हमे पता चल सके कि दुनिया भर में सलमान खान के कितने चाहने वाले हैं और कहां कहां मौजूद हैं
हमारे वेबसाइट पेज पर आने के लिए आपका धन्यवाद कृपया इस पेज को अपने दोस्त और पार्टनर के पास शेयर करें और मजेदार कंटेंट्स के लिए हमारे वेबसाइट के होम पेज जाएं
और इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आपके बेहतर कमेंट का हमें इंतजार रहेगा

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट Bollywood Yatraa के साथ।

3 thoughts on “सलमान खान ने अनंत राधिका को दी शादी की बधाई कहा आपके पेरेंट्स बनने पर मैं नाचूंगा”

Leave a comment