सलमान खान फैंस क्लब से जुड़ने के फायदे क्या हैं
आप सलमान खान के बहुत ही बड़े प्रशंसक हैं और आपको ऐसा कोई नहीं मिल रहा जो वास्तव में आपकी इस भावना को समझ सके आपको दूसरों को बताने में हिचक है कि आप सलमान खान के एक फैन हैं या आपका आपने किसी को बताया कि आप फिल्म अभिनेता सलमान खान के फैन हैं और आपका मजाक उड़ाया जा रहा है आपकी अपने सुपरस्टार के प्रति उस इमोशन को कोई नहीं समझ रहा हो तो इस समस्या का बहुत ही आसान समाधान है आप सलमान खान क्लब से जुड़े आप सलमान खान फैंस क्लब द्वारा की जा रही गतिविधियों में हिस्सा ले सकते हैं यहां आपके सभी अरमान पूरे हो सकते हैं जिसकी आपको दिली चाह है
आसान तरीके -सोशल मीडिया पर सलमान खान फैंस के लिए सबसे अच्छी चीज है इंटरनेट पर मिले मित्र सच्चे मित्र हैं भले ही आप उनसे मीलो दूर बैठे हैं लेकिन एक फैन दूसरे फैन का साथी बन जाता है जो भौतिक दूरी के बाद भी सबको एक साथ लाने की बड़ी शक्ति है यदि आप अपने पसंदीदा सुपरस्टार सलमान खान से मिलना चाहते हैं उन्हें करीब से देखना चाहते है या पर्दे के पीछे उन्हें काम करते देखना चाहते हैं तो सलमान खान फैंस क्लब से आपको जुड़ना आवश्यक है आपके सपने को साकार करने में एक सच्चे साथी के रूप में ये फैंस क्लब आपकी सहायता करेंगे सलमान खान फैंस क्लब से जुड़ने के लिए आपको
सदस्यता शुल्क के साथ सदस्यता लेनी होती है आमतौर पर सदस्यता शुल्क 100 रूपए प्रतिमाह से लेकर 2000 रूपए प्रतिमाह तक हो सकती है सभी फैंस क्लब के काम करने के अपने नियम है अपने तरीके हैं।
सलमान खान फैंस क्लब से जुड़ने के फायदे –
सलमान खान से मुलाकात करने का मौका मिल सकता है उनकी फिल्मों की शूटिंग देखने का मौका मिल सकता है सलमान खान फैंस क्लब बीइंग ह्यूमन को फाॅलो करते हैं ऐसे में वे सदस्यता शुल्क से प्राप्त एकत्रित पैसे गरीब जरूरतमंद लोगों की सहायता करते हैं उन बेसहारा लोगों की दुआएं आपको मिल सकती है , फैन क्लबों का एक बड़ा लाभ यह है कि फैंस के पास सलमान खान की नई टी शर्ट, आटोग्राफ,उनकी नई नई फोटो वीडियो सबसे पहले आती है और फिल्म रिलीज के मौके पर कुछ दिन पहले ही फैंस क्लब टिकट खरीद कर अपने पास रख लिया जाता है बल्कि आम जनता के लिए बिक्री पर जाने से पहले फैंस को अपने टिकट खरीदने का मौका मिलता यदि आप क्लब के मेंबर बन गए तो फिल्म की टिकिट आसानी से उपलब्ध हो सकती है सलमान खान अपने फैंस का खास ख्याल रखते हैं उन्हें बीइंग ह्यूमन के तोहफे भी देते हैं जिसमें उनका आटोग्राफ होता है सलमान खान फैंस क्लब जबलपुर को फिल्म बीवी नंबर वन की आटोग्राफ के साथ एक बुकलेट सलमान खान ने गिफ्ट की थी जिसमें फिल्म के सभी मुख्य कलाकारों के आॅटोग्राफ थे इस बुकलेट में फिल्म की शूटिंग की विशेष फोटो भी है। जो क्लब के पास संभाल कर रखा गया है।
Kya Aap Jante Hai Salman Khan First Fans Club Kaha Hai Aur Kaise Suru Huaa
सलमान खान फैंस क्लब से कैसे जुड़े –
सलमान खान फैंस क्लब में जुड़ने का सबसे बड़ा और स्पष्ट कारण है दुनिया भर के सभी फैंस से आसानी से जुड़ना जहां आप सलमान खान के प्रति अपने उस जूनून को साझा कर सकते हैं जिसे आपके आस पास के दूसरे लोग नहीं समझ पा रहे थे देश और दुनिया में बैठे आप उन सभी सलमान खान फैंस से जुड़ जायेंगे जिनकी विचारधारा एक समान है और एक मात्र मेगास्टार सलमान खान के बारे में एक जैसा सोचते हैं हालांकि फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट ने बहुत आसान बना दिया है हर सलमान खान फैंस क्लब का अपना एक पेज है जिसमें मैसेज के जरिए आसानी से बातचीत की जा सकती है सलमान खान के फैंस क्लब का जाल दुनिया भर में फैला हुआ है हर एक छोटे बड़े शहर में आज फैंस क्लब मौजूद हैं सलमान खान के फैंस क्लबों में सबसे पहला नाम आता है सलमान खान फैंस क्लब जबलपुर, दुसरा सलमान खान फैंस क्लब इंदौर, तीसरा सलमान खान फैंस क्लब रायपुर, चौथा सलमान खान फैंस क्लब दिल्ली, पांचवां सलमान खान फैंस क्लब हुबली, छटवां सलमान खान फैंस क्लब पटना, सातवां सलमान खान फैंस क्लब मुंबई, आठवां सलमान खान फैंस क्लब बिलासपुर, नौवां सलमान खान फैंस क्लब राजस्थान , और दसवां सलमान खान फैंस क्लब कानपुर।
नोट- सलमान खान फैंस क्लब जबलपुर से जुड़ने के लिए आप क्लब के टेलीग्राम लिंक पर क्लिक कर https://t.me/+mCPgJsOhyioyNTA1 पर जुड़ सकते हैं या आप उन्हें ईमेल भी भेज सकते हैं Email- salmankhanclub@gmail.com