पिता सलीम खान के सम्मान में मंच पर खड़े रहे सलमान खान
1970 के दशक की सबसे कामयाब राइटर जोड़ी मशहूर लेखक सलीम जावेद के जीवन पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म एंग्री यंग मैन का ट्रेलर 13 अगस्त 2024 को लांच किया गया जिसमें सलीम खान और जावेद अख्तर का पूरा परिवार विशेष रूप से मौजूद रहा सलीम खान के बेटे अभिनेता सलमान खान की मौजूदगी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस अवसर पर फरहान अख्तर जोया, अख्तर, अर्पिता खान शर्मा, अतुल अग्निहोत्री,अलविरा खान अग्निहोत्री, अरबाज खान , सोहेल खान सहित खान परिवार और अख्तर परिवार इस भव्य कार्यक्रम में पहुंचा। यह फिल्म प्राइम वीडियो पर 20 अगस्त 2024 को दुनिया भर के सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है जो हिंदी सिनेमा जगत की कहानी को बयां करेगी कि कैसे शोले, डान ,त्रिशूल दोस्ताना ,दीवार बनी और सलीम जावेद की शुरुआती दिनों के संघर्ष कैसा रहा। सलमान खान फिल्म्स, एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है वहीं सलमा खान ,सलमान खान जोया अख्तर, फरहान अख्तर ,रीमा कागती, रितेश सिधवानी एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर है ।
संस्कारी सलमान खान –
सलमान खान के पिता मंच पर रखी कुर्सी पर बैठे थे लेकिन सलमान खान इस दौरान खड़े रहे क्योंकि वह अपने पिता के सामने नहीं बैठी उन्हें सम्मान देते हैं एक और जहां जावेद अख्तर की बेटी जोया अख्तर और बेटा फरहान अख्तर अपने पिता के बराबर कुर्सी पर बैठी नजर आए तो वहीं सलमान खान पिता के बराबर नहीं बैठे वह अपने पिता की बहुत अधिक सम्मान करते हैं इसी वजह से सलमान खान अपने पिता के पीछे खड़े हुए नजर आए सलमान खान के संस्कार सबसे अलग हैं
सलमान खान ने कहा कि दिक्कत अभिनेता मनोज कुमार ने सलीम जावेद से फिल्म क्रांति के लेखन का श्रेय छीन लिया था फिल्म क्रांति की कहानी का क्रेडिट सलीम जावेद को तो दिया गया लेकिन इस फिल्म के डायलॉग लिखने का श्री मनोज कुमार ने खुद ले लिया था मैं तो इस बात पर मनोज कुमार साहब का एक इंटरव्यू जरूर लेना चाहूंगा।
फरहान अख्तर कहते हैं। सच में, फिर तो मनोज कुमार पर एक और अलग डॉक्यूमेंट्री बनाना चाहिए इस पर सलमान खान कहते हैं। नहीं, पर यह एक फैक्ट है , उनके पिता मैं लिखता था मैं उनको सुनता था और फिर यह जाकर वही करने चले जाते थे सलमान खान की इस बात पर समर्थन करते हुए जावेद अख्तर ने उन्हें ईमानदार कहा।
सलमान फरहान का फेवरेट डायलॉग
एंग्री यंग मैन के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम के अवसर पर सलीम जावेद के बेहतरीन डायलॉग पर चर्चा हुई तो फरहान खान कहते हैं कि मेरा फेवरेट डायलॉग है डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है ,होली कब है कब है होली,वहीं मौजूद सलमान खान कहते हैं मेरा डायलॉग भी पूछो मेरा फेवरेट डायलॉग है ‘मेरे पास मन है वह भी दो-दो ,।इस बात पर हाल में मौजूद सभी लोग हंस पड़े और जोरो से हंस पड़े।
सलीम खान ने बताया अपनी कामयाबी का राज– सलीम खान ने अपने करियर के शुरुआती दिनों के बारे में बताया उन्होंने कहा कि मैं सिनेमा में एक अभिनेता के रूप में शुरुआत की लेकिन मैंने पाया कि मेरी असली हिम्मत ताकत कहानी लिखने में है इसलिए मैंने पटकथाएं लिखना शुरू की मैं जावेद से मिला जावेद को राइटिंग का जुनून सवार था हमने मिलकर बेहतरीन फिल्में लिखीं कहानी लिखी जिससे मुझे अपने आप पर गर्व है हमने सिनेमा कलम यात्रा में इंडस्ट्री के नियमों को चुनौती दी और बहुत अच्छी बात है कि आने वाली पीढियां के लिए हमारी कहानी रिकॉर्ड की गई मैं इस बात के लिए उत्साहित हूं कि हमारी फिल्म सभी जगह पर देखी जाएगी और युवाओं को बेहतरीन काम करने, डटे रहकर पीछे न हटने के लिए प्रेरित करेगी।
नोट -आपको यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें और सिनेमा की रोमांचक यात्रा करने और दिलचस्प किस्से कहानियो के लिए जुड़े रहिए आपके अपने बालीवुड यात्रा से।