सलमान खान के फैंस बन रहें गरीबों का सहारा
हमारे समाज का आयना हमारी फिल्में हैं जो हमारे असल जीवन में घटा रही घटनाओं को बड़े पर्दे पर प्रदर्शित कर हमें सचाई का आयना दिखाती है बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान रियल लाइफ बीइंग ह्यूमन है वो हर वक्त हर किसी की मदद के लिए सदैव तैयार रहते हैं सलमान खान हिन्दी सिनेमा जगत के पहले ऐसे सुप्रसिद्ध अभिनेता हैं जिनकी रील और रियल दोनों लाइफ से युवा प्रेरित है और असहायों की मदद के लिए अपने कदम तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं हुबली के सचिन पुजारी सलमान खान से प्रेरित है जो पिछले 13 सालों से अनाथ बच्चों की मदद कर रहे हैं और उनके लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं उनके लिए शिक्षा सामग्री की व्यवस्था कर रहे हैं । तीन लोगों की मदद करने का जो सिलसिला है उसे आगे बढ़ा रहे है। सचिन पुजारी बताते हैं कि वर्ष 2003 में फिल्म तेरे नाम देखकर वे उनके दीवाने हो गए सचिन पुजारी और उनकी पूरी टीम सलमान खान की हर फिल्म पहले दिन पहला शो देखने जाते हैं साथ मानवहित के कार्य भी करते हैं। फिल्म देखने के दौरान ही नीतेश माखीजा,किरण खतारे,नागराज काटवे ईश्वर मिसकिन से हो गई।
हम पांच मित्रों ने अपनी पाॅकेट मनी से थोड़े थोड़े पैसे बचाकर हुबली के अनाथालय में बच्चों को भोजन कराया ये बच्चे शारीरिक मानसिक रूप से कमजोर बच्चे हैं। यहां आकर हमारे मन को अपार शांति मिली। लेकिन इन बच्चों को देखकर हम अपने आंसू को रोक नहीं सके । वापस आकर हमें अहसास हुआ कि बच्चे हर तकलीफ होते हुए भी हंस रहे हैं है हम लोग थोड़ी सी परेशानी में घबरा जाते हैं हमें मिल कर इनके लिए कुछ सहायता का प्रयास करना चाहिए और हम सभी ने बीइंग ह्यूमन क्लब हुबली की शुरुआत की हम गरीब बच्चों की शिक्षा भोजन की व्यवस्था का काम कर रहे हैं
सभी सलमान खान फैंस का सहयोग– कर्नाटक मे भले ही सेवा का कार्य सचिन पुजारी ने शुरू किया लेकिन दुनिया भर के कोने कोने मे बैठे सलमान खान फैन्स हमें सहयोग करते आ रहे है अपने अपने सामर्थ्य के अनुसार सभी सलमान खान फैन्स आर्थिक मदद करते हैं मै अपने सलमान फैन्स परिवार के उन सभी भाई बहिनो, माता-पिता,मित्रो को दिल से आभारी हू जो प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से हमे सहयोग करते है हमे प्रोत्साहित कर हमारा हौसला बढ़ाते है और हम और ज्यादा काम करने प्रेरित करते हैं।
Kya Aap Jante Hai Salman Khan First Fans Club Kaha Hai Aur Kaise Suru Huaa
लेकिन हमे अभी और भी सहयोग की आवश्यकता है क्योंकि जितना ज्यादा सहयोग हम करते है वह कम है जिसका कारण है भारत की अधिक जनसंख्या । सेवाकार्य को मै अपने दोनो हाथो को खोलकर करने का प्रयास करता हू। हुबली मेरा घर है और यहा के सभी लोग मेरे परिवार के सदस्य है हम मिल-जुलकर प्यार से रहते है और मै अपने परिवार के उन सदस्यो को भूखा नही देख सकता जो काम ना मिल पाने की वजह से आर्थिक समस्याओ का सामना कर रहे है।
चार बार सलमान खान से मिला – सचिन पुजारी चार बार अपने चहेते फिल्म स्टार सलमान खान से मिल चुके हैं सलमान खान की फिल्म भारत रिलीज होने वाली थी तो सलमान खान ने अपने फैंस के लिए एक प्रतियोगिता शुरू की थी तो सचिन पुजारी ने भी इसमें हिस्सा लिया था और प्रथम स्थान प्राप्त कर जीत हासिल की और सलमान खान से पहली बार सचिन को मिलने का मौका मिला और किए गए समाजकार्य का एक एलबम फोटो संग्रह सलमान खान को सचिन ने भेंट किया। हाल ही में टाइगर 3 रिलीज के अवसर पर सलमान खान से सचिन पुजारी की भेंट हुई सलमान खान ने मानव कल्याण के कार्य को सराहा।
नोट – हमारा लेख आपको कैसा लगा क्या आप भी सलमान खान के सबसे बड़े फैन हैं कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
He really works hard for his people . His story is inspiring one .