फिल्म दे दे प्यार दे 2 का दूसरा सांग झूम शराबी रिलीज हुआ नशे में डूबे अजय देवगन और हनी सिंह

Rate this post

फिल्म दे दे प्यार दे 2 का दूसरा सांग झूम शराबी रिलीज हुआ नशे में डूबे अजय देवगन और हनी सिंह

 

 

Film De De Pyaar De 2 ka dusra song jhoom sharabi release hua Nashe me Dube Ajay Devgan aur Honey Singh
Film De De Pyaar De 2 ka dusra song jhoom sharabi release hua Nashe me Dube Ajay Devgan aur Honey Singh

 

 

अजय देवगन और रकुल प्रीत की फिल्म दे दे प्यार दे 2 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है इस फिल्म को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित है इसी बीच निर्मित में दर्शकों के एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए इस फिल्म का दूसरा गाना झूम शराबी रिलीज कर दिया है इस गाने को हनी सिंह ने गया है इस गाने में अजय देवगन और हनी सिंह नजर आ रहे हैं अजय देवगन गाने में शराब के नशे में डूब गए हैं ।

 

 

Film De De Pyaar De 2 ka dusra song jhoom sharabi release hua Nashe me Dube Ajay Devgan aur Honey Singh
Film De De Pyaar De 2 ka dusra song jhoom sharabi release hua Nashe me Dube Ajay Devgan aur Honey Singh

 

 

झूम शराबी सॉन्ग आउट- अजय देवगन की फिल्म दे दे प्यार दे 2 2 लेकर बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं आज इस फिल्म का दूसरा गाना झूम शराबी रिलीज कर दिया गया है जैसे ही यह गाना सोशल मीडिया पर शेयर किया गया यह वायरल हो गया इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है गाने में अजय देवगन ने नए-नए डांस स्टेप किए हैं जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं गाने में अजय देवगन और हनी सिंह कंधे पर शराब का गिलास रखकर डांस स्टेप कर रहे हैं हाथ की बाजू पर शराब का गिलास रखकर नाच रहे हैं इतना ही नहीं पैर पर शराब की बोतल रख कर भी झूमती दिखाई दे रहे हैं यह स्टेप एक दम नया है जो अब तक किसी और गाने में नहीं फिल्माया गया है फिर अजय देवगन की तो बात ही अलग है उनका अभिनय जितना दमदार होता है उतना ही दमदार उनका एक्शन होता है अजय देवगन कॉमेडी के भी उस्ताद हैं । झूम शराबी गाने में अजय देवगन और हनी सिंह की केमिस्ट्री मस्ती भरी है और पूरे जश्न के मूड में दोनों कलाकार दिखाई दिए हैं इस गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया है।

 

 

फिल्म दे दे प्यार दे 2 साल 2019 की सुपरहिट फिल्म दे दे प्यार दे का सीक्वल है जिसमें एक बार फिर पहला भाग की तरह ही अजय देवगन रकुल प्रीत और तब्बू मुख्य भूमिका में है फिल्म में आलोक नाथ आर माधवन भी अभिनय करके दिखाई देने वाले या फिर 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अजय देवगन ने झूम शराबी गाने का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर कर लिखा आवाज बढ़ाओ डांस फ्लोर पर चचाओं की मनपसंद धमाल मची है झूम शराबी अभी रिलीज। हनी सिंह और अजय देवगन के डांस स्टेप में सब को झूमने पर मजबूर कर दिया है।

 

FAQ.

 

1.दे दे प्यार दे 2 कब आ रही है?
दे दे प्यार दे 2 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होने जा रही है इस फिल्म में अजय देवगन और रकुल प्रीत मुख्य भूमिका में है।

 

 

2.दे दे प्यार दे की शूटिंग कहां हुई थी?
दे दे प्यार दे फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश और लंदन में हुई थी इस फिल्म ने लगभग 145 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।

 

3.क्या अजय देवगन और सलमान खान के दोस्त हैं?
हां अजय देवगन और सलमान खान अच्छे दोस्त हैं अजय देवगन के पिता वीरू देवगन और सलमान खान के पिता सलीम खान में गहरी दोस्ती थी। सलमान और अजय भी गहरे दोस्त हैं।

 

 

4.दे दे प्यार दे हिट हुआ या फ्लॉप?
दे दे प्यार दे साल 2019 की सुपरहिट फिल्म है इस फिल्म में अजय देवगन रकुल प्रीत मुख्य भूमिका में नजर आए थे और इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 145 करोड रुपए का कारोबार किया था‌।

 

 

नोट -अजय देवगन की आने वाली फिल्म दे दे प्यार दे 2 का गाना झूम शराबी झूम आपको कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now