बीइंग ह्यूमन के राहुल कनल की मैरिज एनिवर्सरी आज

1.4/5 - (17 votes)

राहुल कनल ने मनाई शादी की सालगिरह 

 महाराष्ट्र के जाने-माने राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता राहुल कनल अपने विवाह की पहली सालगिरह मना रहे हैं 27 जनवरी 2023 को डाॅली चैनानी से मंगल विवाह किया था राहुल और डॉली की शादी में मेहमान के रूप में खुद सलमान खान अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुए थे। संजय दत्त विराट कोहली अन्य कई सेलिब्रिटीज शामिल हुए थे।

राहुल कनल सलमान खान और उनके परिवार के बेहद करीबी हैं महामारी के कठिन दौर में सलमान खान ने मुंबई में मदद मिशन चलाया था उन्होंने राहुल कनल के साथ मिलकर जरूरतमंदों की सहायता की थी इतना ही नहीं राहुल कनल आय लव मुंबई फाउंडेशन के संस्थापक हैं इस फाउंडेशन के जरिए राहुल गरीबों की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहते हैं उनका सहायता मिशन जारी है हाल ही में बिग बॉस के सेट से सलमान खान इस फाउंडेशन की तारीफ करते नजर आए थे आय लव फाउंडेशन के चर्चे बुर्ज खलीफा से भी होते रहते है दरिया दिल राहुल महाराष्ट्र में घूम रहे बेसहारा बेजुबान जानवरों की भी सहायता करते अक्सर देखा जाता है इन बेजुबान जानवरों के लिए चिकित्सा सहायता भी मुहैया कराते हैं।

 

सलमान खान फैंस क्लब इंडिया के संरक्षक सदस्य चुने गए डॉ. राहुल कनाल

जन्म शुक्रवार, 27 सितंबर 1985 को हुआ था। उनका जन्मस्थान मुंबई, महाराष्ट्र है और उनका पालन-पोषण बांद्रा, मुंबई में हुआ था। इनके माता का नाम सुनीता कनल और पिता का नाम नारायण कनल है । राहुल कनल ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट स्टैनिस्लॉस हाई स्कूल मुंबई से प्राप्त कर वही मुंबई विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की है ।राहुल कनल भारत के एक राजनीतिज्ञ हैं। वह शिव सेना की युवा सेना के समिति सुप्रसिद्ध सदस्य हैं। वे एक बड़े दिलदार समाजसेवी होने के कारण युवाओं में पाॅपीलर है राहुल कनल महाराष्ट्र मुख्यमंत्री के सबसे करीबी नेता के रूप में जाना जाता है ।

शिर्डी साई संस्थान समिति के मंडल के सदस्य के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं इससे पहले राज्यपाल द्वारा नियुक्त विधायकों की लिस्ट में राहुल कनल का भी नाम चर्चा में था। हिन्दी सिनेमा जगत के अनेक सेलेब्रिटीज के करीबी हैं जिनमें विराट कोहली, सलमान खान, सुनील सेट्टी, संजय दत्त,आयूष शर्मा, अर्पिता खान, जैकलीन फर्नाडीज के नाम शामिल हैं। राहुल कनल ने छोटी उम्र से ही मानवहित के कार्य करना शुरू किये और बाला साहेब ठाकरे के संपर्क में आए। राहुल कनल उद्धव ठाकरे शिवसेना गुट में युवा सेना में जुड़े। साल 2022 में उन्होंने ठाकरे गुट को छोड़कर एकनाथ शिन्दे गुट की शिवसेना की सदस्यता लें ली । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिन्दे के बहुत ही नजदीक माने जाते हैं। राजनीतिक दृष्टि से बांद्रा में सेलेब्रिटी के बीच जाना पहचाना चेहरा है।

बांद्रा स्थित *भाईजान रेस्टोरेंट* के मालिक
राहुल कनल भाईजान रेस्टोरेंट के मालिक हैं, इस रेस्तरां का नाम बाॅलीवुड अभिनेता सलमान खान के नाम पर रखा है। सलमान ख़ान अक्सर इस रेस्तरां में आते जाते रहते हैं राहुल सलमान खान के एक बड़े प्रशंसक हैं खास बात यह है कि इस रेस्तरां में सलमान खान की सभी फिल्मों के बड़े बड़े पोस्टर लगे हुए हैं जो डांस परोसी जाती है वह भी सलमान खान की फिल्मों के नाम से उपलब्ध है।

वह जमीनी स्तर के सामाजिक कार्यकर्ता के तौर पर मुंबई और महाराष्ट्र को प्रभावित करने वाली छोटी बड़ी चिंताओं को देखते हैं और उन पर विचार कर समाधान करते हैं। सलमान खान की हर फिल्म रिलीज पर स्पेशल स्क्रीनिंग के जरिए उन्होंने एनजीओ आश्रय के वंचित युवाओं को फिल्म दिखाकर सलमान खान के प्रति अपना प्यार साझा करते हैं।

आप भी राहुल कनल को फाॅलो करते हैं आपका हमारा लेख अच्छा लगा तो कमेंट करके जरूर बताएं बाॅलीवुड से जुड़ी दिलचस्प ताज़ा खबरों के लिए हमारे साथ बने

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment