महाकौशल फिल्म फेस्टिवल में फर्स्ट बिनर अवार्ड फिल्म कमीज को नवाजा गया
मध्य प्रदेश के महाकौशल प्रांत जबलपुर में आयोजित महाकौशल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म कमीज बेस्ट निर्देशन लेखन के अवार्ड से सम्मानित हुई जाने-माने अभिनेता मनोज तिवारी ने फिल्म कमीज की निर्देशक वंशिका पांडे को बेस्ट डायरेक्शन के अवार्ड से नवाजा। समाज हमारे अंतर मन स्थिति को कैसे घेरता है एक मां और बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती कहानी है साधारण परिवेश में बनी फिल्म में एक मां अपने बच्चे को साफ सुथरे कपड़े पहनने की शिक्षा देती नजर आती है। दर्शकों की तारीफ में बटोर चुकी इस फिल्म का महाकौशल फिल्म फेस्टिवल में जब ट्रेलर दिखाया गया तो अभिनेता मनोज तिवारी मंत्र मुग्ध हो गए उन्होंने इस फिल्म की खूब सराहना की वहीं अभिनेता नीरज सिंह राजपूत और प्रतीक पचौरी ने भी इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म कहा।
फिल्म कमीज की कहानी – हर मां चाहती है कि उसका बेटा बड़ा आदमी बने इस फिल्म में मां समझता है कि बड़ा आदमी बनना है तो साफ सुथरे कपड़े पहनना जरूरी है जो लोग साफ-सोतेरे कपड़े नहीं पहना मैं बड़े आदमी नहीं बनते इसलिए साफ सुथरा रहना आवश्यक है लेकिन साफ और बड़े आदमी के चक्कर में बच्चे का मानसिक विकास रुक जाता है वह मानवीयता से परे हो जाता है किंतु आखिर में दूसरी घटना से मानवीयता जीवित हो जाती है वह कपड़ों की परवाह न करते हुए इंसानियत को अंगीकार करता है यह कहानी बताती है कि सिर्फ साफ-सोते कपड़े पहनने से समाज को उच्च आदर्श नहीं मिलेंगे बल्कि उच्च विचारों से मिलेंगे कुछ इस तरह का संदेश यह शार्ट फिल्म देती है जिसे जबलपुर की फिल्म निर्देशक वंशिका पांडे ने बहुत खूबसूरती से इस फिल्म के जरिए समाज के सामने प्रस्तुत किया है उनकी प्रतिभा का कौशल इस फिल्म में साफ-साफ दिखाई देता है। फिल्म कमीज के गाने को वंशिका पांडे और जाने माने कवि विवेक चतुर्वेदी ने लिखा है।
जुनून से बनती है फिल्म बॉलीवुड यात्रा से हुए साक्षात्कार में फिल्म निर्देशक वंशिका पांडे बताती है कि फिल्म कमीज के निर्माण में बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ा जब मैं शूटिंग लोकेशन पर पहुंची तो उनका कैमरामैन नहीं आया और फिर अचानक ही उन्हें आइडिया आया और उन्होंने मोबाइल से पूरी फिल्म को शूट किया मैं बताती है कि मैं डर रही थी कि कहीं यह फिल्म बड़े पर्दे पर दिखाई गई तो इसका प्रिंट अच्छा होगा या नहीं यहां तक की जब महाकौशल फिल्म फेस्टिवल में यह फिल्म पहुंची तो इसका वीडियो प्ले ही नहीं हो रहा था मैं घबरा गई थी लेकिन बाद में फिर फिल्म का वीडियो प्ले हो गया और जैसे ही फिल्म का वीडियो प्ले हुआ फिल्म फेस्टिवल में मौजूद सभी ने इसकी सराहना की जैसे ही इस फिल्म को बेस्ट निर्देशन का अवार्ड मिला सच पूछिए तो मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई और मैं इमोशनल हो गई थी मेरे लिए यह गौरव की बात है कि इतने बड़े फिल्म स्टार मनोज तिवारी ने मेरी इस फिल्म की सराहना की और मुझे यह पुरस्कार प्रदान किया। मुझे फिल्म बनाने का जुनून था इसलिए यह फिल्म बन गई समस्याएं आने के बाद भी हमने हर नहीं मानी और इस फिल्म का निर्माण हमने हर हाल में किया। पांच दिनों में ही फिल्म कमीज का निर्माण किया गया है।
बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं वंशिका पांडे
फिल्म कमीच का निर्देशन ,लेखन करने वाली वंशिका पांडे बहुमुखी प्रतिभा की धनी है फिल्म निर्देशक होने के साथ-साथ वंशिका एक पटकथा लेखक, सिंगर ,संगीतकार और अभिनेत्री भी हैं वह कथक डांसर भी हैं । वंशिका पांडे प्राचार्य शिक्षक डॉक्टर शैलेंद्र पांडे और वंदना पांडे की बेटी है। वंशिका पांडे ने विवेचना रंगमंच जबलपुर के साथ कई नाटकों में अभिनय किया है और निर्देशन भी किया है उन्होंने जबलपुर के मान कुंवर बाई कालेज से स्नातक की पढ़ाई म्यूजिक से की और म्यूजिक में मास्टर भी किया है वंशिका बताती है कि बचपन से ही उन्हें कथक नृत्य और अभिनय करने का शौक रहा है ।
जबलपुर के युवा नए कलाकार के रूप में शुरुआत कैसे कर सकते हैं –आज के डिजिटल युग में कमर्शियल यूट्यूब सबसे बेहतर प्लेटफार्म है जहां आप खुद की फिल्म बनाकर दर्शकों तक पहुंचा सकते हैं बस जरूरत है तो अटल दृढ़ संकल्पित होने की। हो सकता है आपके आसपास के लोग आपसे कहेंगे कि फिल्म लाइन में जाओगे तो करियर खत्म हो जाएगा बहुत सारे प्रतिभाशाली बड़े बड़े कलाकार पड़े हैं जों आगे नहीं बढ़ पाते लेकिन मेरा मानना है कि हर कलाकार की अपनी खुद की कला होती है जिस पर भरोसा रखेंगे तो तो हम नया और सबसे अच्छा कर पाएंगे यदि आप दूसरों की बातों पर ध्यान देंगे शुरुआत नहीं करेंगे तो आपका आर्ट खत्म हो जाएगा।
जबलपुर फिल्मो के बहुत अवसर है – वंशिका बताती है कि मैं फिल्मों एक अभिनेता के रूप में करियर स्टार्ट करना चाहती थी लेकिन उम्मीद के मुताबिक मौका नहीं मिला एक साल पहले फिल्म कमीज की कहानी दिमाग में आई और मैंने खुद की फिल्में बनाने का फैसला किया। क्योंकि जबलपुर में फिल्म बनाने की बेहतरीन जगहे है हमारा जबलपुर पर्यटन की दृष्टि से एक समृद्धशाली शहर है हम आज की टेक्नोलॉजी के साथ चलकर बिना पैसे मे अपनी प्रतिभा को सामने ला सकते हैं। हमने पिछले दिनों में देखा है कि बहुत सारी बड़ी फिल्मों की शूटिंग हमारे जबलपुर शहर में हो चुकी है।
आमिर खान की फिल्म तारे जमीं पर फेम दर्शिल की फिल्म में वंशिका पांडे आएगी नजर – वंशिका पांडे ने बताया कि आने वाले दिनों में वह फिल्म तारे जमीं पर फेम दर्शिल की आने फिल्म में अभिनय करती नजर आएंगी उन्होंने इस फिल्म में एक छोटी सी भूमिका अदा की है यह फिल्म जल्दी ही रिलीज होगी। भोपाल मध्य प्रदेश में इसकी शूटिंग हो चुकी है। इसके अलावा दर्शिका अभिनय के लिए लगातार आडिशन देती है और खुद की फिल्म निर्माण करने की योजना है इसके लिए उन्होंने तैयारियां भी शुरू कर दी है।
नोट – आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं यदि अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बालीवुड से जुड़ी खबरों और दिलचस्प किस्से कहानियों को जानने के लिए बने रहिए आपकी अपनी वेबसाइट बॉलीवुड यात्रा से हमारे नाटिफिकेशन को Allow कर ले ताकि आपको हमारी हर अपडेट सीधे मिलती रहे। खुश रहिए स्वस्थ्य रहिए