महाकौशल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्शन का अवार्ड फिल्म कमीज को मिला

5/5 - (1 vote)

महाकौशल फिल्म फेस्टिवल में फर्स्ट बिनर अवार्ड फिल्म कमीज को नवाजा गया 

Mahakaushal Film Festival ME Best Direction Award Film kameej Ko Mila
Mahakaushal Film Festival ME Best Direction Award Film kameej Ko Mila

 

मध्य प्रदेश के महाकौशल प्रांत जबलपुर में आयोजित महाकौशल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म कमीज बेस्ट निर्देशन लेखन के अवार्ड से सम्मानित हुई जाने-माने अभिनेता मनोज तिवारी ने फिल्म कमीज की निर्देशक वंशिका पांडे को बेस्ट डायरेक्शन के अवार्ड से नवाजा। समाज हमारे अंतर मन स्थिति को कैसे घेरता है एक मां और बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती कहानी है साधारण परिवेश में बनी फिल्म में एक मां अपने बच्चे को साफ सुथरे कपड़े पहनने की शिक्षा देती नजर आती है। दर्शकों की तारीफ में बटोर चुकी इस फिल्म का महाकौशल फिल्म फेस्टिवल में जब ट्रेलर दिखाया गया तो अभिनेता मनोज तिवारी मंत्र मुग्ध हो गए उन्होंने इस फिल्म की खूब सराहना की वहीं अभिनेता नीरज सिंह राजपूत और प्रतीक पचौरी ने भी इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म कहा।

Mahakaushal Film Festival ME Best Direction Award Film kameej Ko Mila
Mahakaushal Film Festival ME Best Direction Award Film kameej Ko Mila

 

 फिल्म कमीज की कहानी – हर मां चाहती है कि उसका बेटा बड़ा आदमी बने इस फिल्म में मां समझता है कि बड़ा आदमी बनना है तो साफ सुथरे कपड़े पहनना जरूरी है जो लोग साफ-सोतेरे कपड़े नहीं पहना मैं बड़े आदमी नहीं बनते इसलिए साफ सुथरा रहना आवश्यक है लेकिन साफ और बड़े आदमी के चक्कर में बच्चे का मानसिक विकास रुक जाता है वह मानवीयता से परे हो जाता है किंतु आखिर में दूसरी घटना से मानवीयता जीवित हो जाती है वह कपड़ों की परवाह न करते हुए इंसानियत को अंगीकार करता है यह कहानी बताती है कि सिर्फ साफ-सोते कपड़े पहनने से समाज को उच्च आदर्श नहीं मिलेंगे बल्कि उच्च विचारों से मिलेंगे कुछ इस तरह का संदेश यह शार्ट फिल्म देती है जिसे जबलपुर की फिल्म निर्देशक वंशिका पांडे ने बहुत खूबसूरती से इस फिल्म के जरिए समाज के सामने प्रस्तुत किया है उनकी प्रतिभा का कौशल इस फिल्म में साफ-साफ दिखाई देता है। फिल्म कमीज के गाने को वंशिका पांडे और जाने माने कवि विवेक चतुर्वेदी ने लिखा है।

 

Mahakaushal Film Festival ME Best Direction Award Film kameej Ko Mila
रंगमंच पर अभिनय करती वंशिका पांडे

 

जुनून से बनती है फिल्म बॉलीवुड यात्रा से हुए साक्षात्कार में फिल्म निर्देशक वंशिका पांडे बताती है कि फिल्म कमीज के निर्माण में बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ा जब मैं शूटिंग लोकेशन पर पहुंची तो उनका कैमरामैन नहीं आया और फिर अचानक ही उन्हें आइडिया आया और उन्होंने मोबाइल से पूरी फिल्म को शूट किया मैं बताती है कि मैं डर रही थी कि कहीं यह फिल्म बड़े पर्दे पर दिखाई गई तो इसका प्रिंट अच्छा होगा या नहीं यहां तक की जब महाकौशल फिल्म फेस्टिवल में यह फिल्म पहुंची तो इसका वीडियो प्ले ही नहीं हो रहा था मैं घबरा गई थी लेकिन बाद में फिर फिल्म का वीडियो प्ले हो गया और जैसे ही फिल्म का वीडियो प्ले हुआ फिल्म फेस्टिवल में मौजूद सभी ने इसकी सराहना की जैसे ही इस फिल्म को बेस्ट निर्देशन का अवार्ड मिला सच पूछिए तो मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई और मैं इमोशनल हो गई थी मेरे लिए यह गौरव की बात है कि इतने बड़े फिल्म स्टार मनोज तिवारी ने मेरी इस फिल्म की सराहना की और मुझे यह पुरस्कार प्रदान किया। मुझे फिल्म बनाने का जुनून था इसलिए यह फिल्म बन गई समस्याएं आने के बाद भी हमने हर नहीं मानी और इस फिल्म का निर्माण हमने हर हाल में किया। पांच दिनों में ही फिल्म कमीज का निर्माण किया गया है।

Mahakaushal Film Festival ME Best Direction Award Film kameej Ko Mila
महाकौशल फिल्म फेस्टिवल फिल्म अभिनेत्री, निर्माता,निर्देशक वंशिका पांडे

 

बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं वंशिका पांडे
फिल्म कमीच का निर्देशन ,लेखन करने वाली वंशिका पांडे बहुमुखी प्रतिभा की धनी है फिल्म निर्देशक होने के साथ-साथ वंशिका एक पटकथा लेखक, सिंगर ,संगीतकार और अभिनेत्री भी हैं वह कथक डांसर भी हैं । वंशिका पांडे प्राचार्य शिक्षक डॉक्टर शैलेंद्र पांडे और वंदना पांडे की बेटी है। वंशिका पांडे ने विवेचना रंगमंच जबलपुर के साथ कई नाटकों में अभिनय किया है और निर्देशन भी किया है उन्होंने जबलपुर के मान कुंवर बाई कालेज से स्नातक की पढ़ाई म्यूजिक से की और म्यूजिक में मास्टर भी किया है वंशिका बताती है कि बचपन से ही उन्हें कथक नृत्य और अभिनय करने का शौक रहा है ।

 

महाकौशल फिल्म फेस्टिवल में अभिनेता मनोज तिवारी पहुंचे

 

जबलपुर के युवा नए कलाकार के रूप में शुरुआत कैसे कर सकते हैंआज के डिजिटल युग में कमर्शियल यूट्यूब सबसे बेहतर प्लेटफार्म है जहां आप खुद की फिल्म बनाकर दर्शकों तक पहुंचा सकते हैं बस जरूरत है तो अटल दृढ़ संकल्पित होने की। हो सकता है आपके आसपास के लोग आपसे कहेंगे कि फिल्म लाइन में जाओगे तो करियर खत्म हो जाएगा बहुत सारे प्रतिभाशाली बड़े बड़े कलाकार पड़े हैं जों आगे नहीं बढ़ पाते लेकिन मेरा मानना है कि हर कलाकार की अपनी खुद की कला होती है जिस पर भरोसा रखेंगे तो तो हम नया और सबसे अच्छा कर पाएंगे यदि आप दूसरों की बातों पर ध्यान देंगे शुरुआत नहीं करेंगे तो आपका आर्ट खत्म हो जाएगा।

 

Mahakaushal Film Festival ME Best Direction Award Film kameej Ko Mila
कथक नृत्यिका वंशिका पांडे

 

जबलपुर फिल्मो के बहुत अवसर है – वंशिका बताती है कि मैं फिल्मों एक अभिनेता के रूप में करियर स्टार्ट करना चाहती थी लेकिन उम्मीद के मुताबिक मौका नहीं मिला एक साल पहले फिल्म कमीज की कहानी दिमाग में आई और मैंने खुद की फिल्में बनाने का फैसला किया। क्योंकि जबलपुर में फिल्म बनाने की बेहतरीन जगहे है हमारा जबलपुर पर्यटन की दृष्टि से एक समृद्धशाली शहर है हम आज की टेक्नोलॉजी के साथ चलकर बिना पैसे मे अपनी प्रतिभा को सामने ला सकते हैं। हमने पिछले दिनों में देखा है कि बहुत सारी बड़ी फिल्मों की शूटिंग हमारे जबलपुर शहर में हो चुकी है।

Mahakaushal Film Festival ME Best Direction Award Film kameej Ko Mila
अभिनेत्री वंशिका पांडे

 

आमिर खान की फिल्म तारे जमीं पर फेम दर्शिल की फिल्म में वंशिका पांडे आएगी नजर – वंशिका पांडे ने बताया कि आने वाले दिनों में वह फिल्म तारे जमीं पर फेम दर्शिल की आने फिल्म में अभिनय करती नजर आएंगी उन्होंने इस फिल्म में एक छोटी सी भूमिका अदा की है यह फिल्म जल्दी ही रिलीज होगी। भोपाल मध्य प्रदेश में इसकी शूटिंग हो चुकी है। इसके अलावा दर्शिका अभिनय के लिए लगातार आडिशन देती है और खुद की फिल्म निर्माण करने की योजना है इसके लिए उन्होंने तैयारियां भी शुरू कर दी है।

Mahakaushal Film Festival ME Best Direction Award Film kameez Ko Mila
Mahakaushal Film Festival ME Best Direction Award Film kameez Ko Mila

नोट – आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं यदि अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बालीवुड से जुड़ी खबरों और दिलचस्प किस्से कहानियों को जानने के लिए बने रहिए आपकी अपनी वेबसाइट बॉलीवुड यात्रा से हमारे नाटिफिकेशन को Allow कर ले ताकि आपको हमारी हर अपडेट सीधे मिलती रहे।  खुश रहिए स्वस्थ्य रहिए 

Leave a comment