बिना पैसे बॉलीवुड में जूनियर आर्टिस्ट कैसे बने

1/5 - (1 vote)

बिना पैसे जूनियर कलाकार के रूप में कैसे काम करें

Bina Paise Bollywood Me Junior Artist Kaise Bane
Bina Paise Bollywood Me Junior Artist Kaise Bane

 

यदि आप एक स्ट्रगलर एक्टर है तो बिना पैसे बॉलीवुड में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर बतौर जॉब पैसा कमाया जा सकता है और फिल्म और टीवी सीरियल करियर बनाया जा सकता है। फिल्मों और टीवी सीरियलों में अक्सर हम देखते हैं हीरो हीरोइन के आसपास और भी कई लोग नजर आते हैं जितनी भी फिल्म और टीवी सीरियल बनते हैं उन सभी में जूनियर आर्टिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है । बिना पैसे के भी जूनियर आर्टिस्ट बना जा सकता है जब भी आप जूनियर आर्टिस्ट का काम करते हैं तो प्रतिदिन के हिसाब से पैसा मिलता है कभी पुलिस थाने के हवलदार के रोल में तो कोर्ट में बैठा जज के किरदार में और आम जनता के तौर पर हम अनेक लोगों को बैठा हुआ देखते हैं अस्पतालों की सीन में हीरो के साथ मरीज और नर्स कंपाउंडर का किरदार निभाते देखते हैं मंदिर में पूजा करने वाले पंडितों और साधुओं के साथ भी बहुत सारे लोग फिल्मों और टीवी सीरियल के सीन में अक्सर दिखाई दे जाते हैं यह सभी कलाकार जूनियर आर्टिस्ट हैं जो फिल्म और टीवी सीरियलों में छोटे-छोटे किरदार निभाते हैं जिन्हें जूनियर आर्टिस्ट कहा जाता है जूनियर आर्टिस्ट के बिना फिल्म निर्माण की कल्पना नहीं की जा सकती है। इस तरह के सभी जूनियर आर्टिस्ट को उनके काम के हिसाब से निर्धारित प्रतिदिन वेतन दिया जाता है कुछ जूनियर आर्टिस्ट मासिक वेतन पर भी काम करते हैं जिन्हें बड़ी-बड़ी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी जॉब पर रखती हैं

Bina Paise Bollywood Me Junior Artist Kaise Bane
Junior Artist Mahendra Patel

 

इन कलाकारों ने जूनियर आर्टिस्ट से शुरूआत की और आज बड़े स्टार है- जूनियर  आर्टिस्ट के रूप में ऐसे बहुत सारे फिल्म कलाकार हैं जिन्होंने जूनियर आर्टिस्ट के रूप में शुरुआत की अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने करियर की शुरुआती दिनों में जूनियर आर्टिस्ट का काम करते थे उन्होंने संजय दत्त की फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस और आमिर खान की फिल्म सरफरोश में जूनियर आर्टिस्ट के रूप में काम किया मुन्ना भाई एमबीबीएस में वे एक चोर की छोटी सी भूमिका निभाते देखे थे। अभिनेता अभिलाष चौधरी ने भी एक जूनियर आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी उन्होंने बहुत सारे छोटे-छोटे रोल टीवी सीरियल में निभाई जिम डायलॉग नहीं होते थे हीरो के साथ या उसके आसपास काम करना होता था अभिलाष सोनम कपूर की फिल्म द जोया फैक्टर में एक क्रिकेटर के का लीड रोल निभा चुके हैं जेपी दत्ता की फिल्म पलटन में भी अभिलाष मुख्य किरदार में नजर आ चुके हैं अभिलाष चौधरी बताते हैं कि उन्होंने कभी एक्टिंग नहीं सीखी है मेरे लिए तो सेट ही एक्टिंग का स्कूल कॉलेज था जहां मैं एक्टिंग की बारी किया सीखी फिल्म निर्माण से जुड़ी हर वह चीज सीखी जो एक एक्टर के लिए जरूरी होती है अभिनेता सी एच लियाओ और नीरज सिंह राजपूत नेवी जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर अपना फिल्मी सफर शुरू किया था ले आओ ने फिल्म ट्यूबलाइट में एक छोटी सी भूमिका अदा की थी वह ट्यूबलाइट में सोहेल खान को गोली मारते दिखे थे इसी तरह नीरज सिंह राजपूत ने भी विश्वास की फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती के साथ नजर आए थे जिसमें हवलदार का किरदार निभाया था नीरज को तारक मेहता के उल्टा चश्मा से पहचान मिली और बॉबी देओल की फिल्म आश्रम 3 में नजर आई थे शाहिद कपूर ने भी जूनियर आर्टिस्ट के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी फिल्म ताल में शाहिद कपूर बैकग्राउंड डांसर का काम करते नजर आए थे आज भी बॉलीवुड के एक बड़े सुपरस्टार हैं।

Bina Paise Bollywood Me Junior Artist Kaise Bane
Bina Paise Bollywood Me Junior Artist Kaise Bane

 

फिल्मों टीवी सीरियल में जूनियर आर्टिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका है – किसी भी फिल्म और टीवी सीरियल को बनाने में जूनियर आर्टिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका होती है जूनियर आर्टिस्ट की आवश्यकता भी सेन के अनुसार होती है शादी पार्टी के सीन में जो भीड़ दिखाई देती है वह सारे लोग जूनियर आर्टिस्ट होते हैं किसी भी गाने में जो हीरो के साथ दूसरे लोग डांस करते हैं भाई सभी जूनियर आर्टिस्ट होते हैं एक अस्पताल के सीन में जितने भी मरीज और बाकी लोग नजर आते हैं जूनियर आर्टिस्ट ही होते हैं सभी जूनियर आर्टिस्ट का काम अलग-अलग फिल्म या टीवी सीरियल की कहानी के सीन के अनुसार ही होता है और जूनियर कलाकारों को कम दिया जाता है अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि जूनियर आर्टिस्ट का काम कैसे मिलता है तो आईए जानते हैं कि जूनियर आर्टिस्ट का काम कैसे मिलता है इसके लिए क्या करना होगा।

 

जूनियर आर्टिस्ट का काम कैसे मिलता है
सेन की जरूरत के हिसाब से निर्देशक यह तय करता है की कितनी जूनियर आर्टिस्ट कि उसे आवश्यकता है फिर उससे जुड़े संगठन और जूनियर कास्टिंग कंपनी से संपर्क कर जूनियर आर्टिस्ट की मांग वह करता है जिसमें जूनियर आर्टिस्ट की वेशभूषा कपड़े ,वजन ,शारीरिक गठन (छोटा -बड़ा ,मोटा -दुबला बुजुर्ग -बच्चों उम्र के हिसाब से), डायरेक्टर डिमांड करता है कभी-कभी जूनियर आर्टिस्ट का भी स्क्रीन टेस्ट लिया जाता है ताकि सेन की जरूरत के हिसाब से परफेक्ट आर्टिस्ट मिल सके इस तरह से जो आर्टिस्ट सिलेक्ट होता है उसके आगे बढ़ाने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है और उसके काम को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है तो उसे लीड रोल का भी ऑफर मिल सकता है हर एक जूनियर कास्टिंग कंपनी का एक काॅर्डिनेटर होता है जो आर्टिस्ट को कम देता है उससे संपर्क में बहुत सारे जूनियर आर्टिस्टो प्रोफाइल भी होती हैं नए-नए आर्टिस्ट भी उससे सीधे संपर्क कर सकते हैं और जूनियर आर्टिस्ट का काम फिल्मों और टीवी सीरियल में मांग सकते हैं।

बिना पैसे के टीवी सीरियल में काम कैसे मिलेगा

जूनियर आर्टिस्ट सदस्य कार्ड लेना आवश्यक है- जूनियर आर्टिस्ट का काम करने के लिए जूनियर आर्टिस्ट एसोसिएशन की सदस्यता लेना जरूरी होता है जिसकी एक निर्धारित फीस देना होती है आप महाराष्ट्र के शिवसेना के चित्रपट सेवा संगठन की सदस्यता आसानी से ऑफलाइन ऑनलाइन ले सकते हैं₹3000 से ₹3500 के लगभग 3 सालों के लिए सदस्यता शुल्क ली जाती है सदस्यता मिल जाने पर चित्रपट सेना आपको परिचय पत्र या आर्टिस्ट कार्ड प्रदान करता है चित्रपट सेना में सदस्यता लेने के लिए आप चित्रपट सेवा के ऑफिस में जाकर सदस्यता ले सकते हैं वैसे तो चित्रपट सेवा के ऑफिस मुंबई में सभी जगह हैं गोरेगांव फिल्म सिटी के नजदीक स्थित ऑफिस में आप अपना सदस्यता फॉर्म भर सकते हैं जिसका पता है 734 श्रेयस कॉलोनी रोड जयप्रकाश नगर गोरेगांव मुंबई महाराष्ट्र 4000 63 है, चित्रपट सेना का बांद्रा ऑफिस G9 नूतन नगर गुरु नानक रोड बांद्रा वेस्ट मुंबई 4000 50 है ।

जूनियर आर्टिस्ट के प्रकार- जूनियर आर्टिस्ट अलग-अलग तरह के होते हैं अभिनय करने वाला जूनियर आर्टिस्ट, स्टंट सीन करने वाला जूनियर आर्टिस्ट, बैकग्राउंड डांसर करने वाला जूनियर आर्टिस्ट, जूनियर निर्देशक ,कैमरा टीम के साथ रहने वाला जूनियर आर्टिस्ट, सेट डिजाइन करने वाला जूनियर आर्टिस्ट आदि होते हैं।

गरीब एक्टर कैसे बने बिना कोर्स किये घर बैठे

 

जूनियर आर्टिस्ट कितने पैसे मिलते हैं और वह कैसे काम करता है उदाहरण से समझे- एक मान लीजिए गांव की पंचायत का सीन फिल्माया जाना है तो सरपंच और पांच एक्टर हैं उनके साथ कुछ सपोर्टिंग एक्टर भी होते हैं उनके साथ जितने भी गांव वाले हैं वह जूनियर कलाकार है और गांव वाले छोटा एक या अच्छी लाइन का डायलॉग बोलते हैं वह भी जूनियर आर्टिस्ट होते हैं। तो अब आप समझ ही गए होंगे कि जूनियर आर्टिस्ट किस तरह से काम करते हैं जूनियर आर्टिस्ट का काम करने वाले कलाकारों को ऑडिशन देने की जरूरत नहीं होती केवल उनके फोटो मंगाए जाते हैं और काम करने के लिए भेज दिया जाता है जूनियर आर्टिस्ट महेंद्र पटेल बताते हैं। कि वह 2015 से जूनियर आर्टिस्ट का काम कर रहे हैं एक नए नए जूनियर आर्टिस्ट के लिए शुरूआत में 500 रुपए से ₹2000 रूपए तक प्रतिदिन काम का पैसा मिलता है और यदि कोई कंपनी आपके सामने से आमंत्रित करती है ऑडिशन लेती है तो एक जूनियर आर्टिस्ट को ₹2000 से लेकर 2500 रुपए तक की फीस दी जाती है।

 

Bina Paise Bollywood Me Junior Artist Kaise Bane
Bina Paise Bollywood Me Junior Artist Kaise Bane

 

एक्टिंग सीखनें और फिल्म जगत में शुरुआत के लिए जूनियर आर्टिस्ट का काम करते हैं- महेंद्र पटेल बताते हैं कि एक्टिंग एक मेहनत से भरी कला है आर्थिक रूप से कमजोर और एक्टिंग के प्रति जुनून रखने वाले कलाकार जूनियर आर्टिस्ट से शुरुआत करते हैं जिसके दो बड़े फायदे होते हैं। पहला फायदा तो यह होता है कि जूनियर आर्टिस्ट को रोज प्रतिदिन काम के मुताबिक पैसा मिलता है और वह मुंबई में भी बना रहता है उसका रोजगार भी चलता है दूसरा फायदा यह होता है कि यदि आप सीखने का एक्टिंग में करियर बनाने का जनून रखते हैं तो जूनियर आर्टिस्ट का काम सबसे बेहतर माना जाता है ऐसे कलाकार सेट को ही अपना एक्टिंग स्कूल और कॉलेज मानते हैं ज्यादातर जूनियर आर्टिस्ट फिल्म निर्माण की बारीकियां को सीखने और समझने के लिए जूनियर आर्टिस्ट का काम करते हैं। कैमरे के सामने कैसे प्रदर्शन करना है यह सीखने को मिलता है।

Bina Paise Bollywood Me Junior Artist Kaise Bane
Bina Paise Bollywood Me Junior Artist Kaise Bane

 

जूनियर आर्टिस्ट इन प्रोडक्शन कंपनी में काम मांग सकते हैं – टैगल प्रोडक्शन कंपनी , स्वास्तिक प्रोडक्शन कंपनी ,बालाजी प्रोडक्शन कंपनी, रश्मि प्रोडक्शन कंपनी ,गरिमा प्रोडक्शन कंपनी, यह कुछ कंपनियां है जो भरोसेमंद है और जहां पर जूनियर आर्टिस्ट को कम दिया जाता है।

 

नोट -आपको हमारा यह लेख कितना उपयोगी लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं यदि अच्छा लगा हो तो लाइक करें और शेयर करें और हमारे नटिफिकेशन Allow कर ले ताकि आपको हमारी हर अपडेट सीधे और तेज मिलती रहे जुड़े रहिए आपके अपने बॉलीवुड यात्रा से जहां आपको मिलेगी बॉलीवुड करियर बनाने की सभी विश्वसनीय जानकारी ।

Leave a comment