Maine Pyar Kiya Ka News paper (Photo Credit Bollywood Yatraa)
Kya Aap Jante Hai ki Salman Khan Ki Film Maine Pyar Kiya Kaise Bani 2024
बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया और अपने करियर की शानदार पारी खेली पहली फिल्म मैने प्यार किया से सलमान खान ने सबका दिल जीत लिया लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया कैसे बनीं 70 के दशक में स्वस्थ मनोरंजन की चाहत रखने वाला शिक्षित और बौद्धिक रूप से जागरूक मध्य वर्गीय दर्शन फॉर्मूला फिल्मों के घिसे-पीटे कथानक से तंग आ चुका था ऐसे समय में राजश्री बैनर के निर्माता निर्देशक राजकुमार बड़जात्या के बेटे सूरज बड़जात्या ने फिल्म मैंने प्यार किया का निर्माण किया अपने दादा ताराचंद बड़जात्या के प्रोत्साहन पर डायरेक्ट किया इस फिल्म में बतौर अभिनेता उन्होंने सलमान खान को सेलेक्ट किया। हालांकि इस चयन के लिए यह आसान नहीं था सूरज बड़जात्या इस फिल्म के लेखक भी थे और निर्माता भी थे लिहाजा एक लेखक को जब तक उसके पात्र में वह किरदार नजर ना आ जाए जिसके लिए वह उसे व्यक्ति को चुन रहा है तब तक वह फाइनल नहीं करता ठीक उसी तरह सलमान खान को भी स्क्रीन टेस्ट देना पड़ा और इस पात्र परीक्षण के लिए सलमान खान को संघर्ष भी करना पड़ा कठिन परीक्षाओं से गुजरना पड़ा इसके बाद जाकर फिर मैंने प्यार किया के लिए सलमान खान को फाइनल कर लिया गया क्योंकि इससे पहले अभिनेता कुणाल गोस्वामी और दीपक तिजोरी वाले का नाम भी शॉर्ट लिस्ट किया गया था फिर भी सलमान खान को ही चुना गया क्योंकि वह सूरज बढ़ जाती है की प्रेम पात्र में फिट बैठ गए। सलमान सूरज दोनों के ही करियर की यह पहली फिल्म थी।
विज्ञापनो में अभिनय से की थी सलमान खान ने शुरुआत – सलमान खान जब संघर्ष कर रहे थे तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग करके की और छोटे-छोटे विज्ञापनों में अभिनय करते थे इसी दौरान उनकी दोस्ती से हुई शबाना दत्ता से हुई शबाना दत्ता के जरिए उन्हें राजश्री बैनर में चल रहे ऑडीशन के बारे में पता चला। शबाना दत्ता सुमन के किरदार के लिए पहले ऑडीशन देकर आई थी और उन्होंने सलमान खान को भी बताया।अपने करियर के संघर्ष के दिनों में खुद काम मांगने जाया करते थे सलमान खान राजश्री बैनर में सूरज बड़जात्या की फिल्म के लिए ऑडिशन देने पहुंचे पर्दा प्रशिक्षण देने के बाद सूरज सलमान के रोल के लिए गहरी सोच में थे और आखिरकार सूरज को सलमान खान में प्रेम देखा और सलमान खान को बताओ अभिनेता के तौर पर पहली फिल्म में मैंने प्यार किया मिली जो 29 दिसंबर 1989 को सिनेमाघर में रिलीज हुई इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट भाग्यश्री थी जिसे सुमन नाम की एक युवती का किरदार निभाया ।
आप सब सोच रहे होंगे कि सलमान खान हिन्दी सिनेमा जगत के सबसे बड़े फिल्म लेखक के बेटे थे तो उन्हें फिल्मो में काम पाने के लिए संघर्ष क्यों करना पड़ा दरअसल सलमान खान के पिता सलीम खान साहब को सलमान खान पर भरोसा नहीं था कि वह अभिनय कर सकते हैं सलीम खान साहब फिल्म निर्माण का गहरा अनुभव है और उनका यह अनुमान तब सच हो गया जब सलमान खान की फिल्म बीबी हो तो ऐसी रिलीज हुई सफल भी हुई लेकिन सलमान खान को खास पहचान नहीं दिला सकी थी फिल्म में सलमान खान की अपनी आवाज भी नहीं थी। लेकिन सलमान खान को फिल्मों में काम करने का एक जूनून सवार था।
राजश्री प्रोडक्शन ने दिया सलमान खान को पहला ब्रेक- राज श्री बैनर एक नामचीन बड़ा बैनर है राजश्री ने एक से बढ़कर एक नायब मोतियों को आरती ,दोस्ती अंखियों, चितचोर, दुल्हन वही जो पिया मन भाए,नदिया के पार, अपने धागे में पिरोये है सलमान खान को एक बड़े बैनर से बतौर अभिनेता का पहला ब्रेक मिला। ये उनकी कड़ी मेहनत काबिलियत का ही फल था। फिल्म “मैैंने प्यार किया” बाद में बैन लव काॅल नाम से इंग्लिश वर्जन में तैयार किया गया इस फिल्म ने कैरोबिन मार्केट में धूम मचा दी थी।
1.मैंने प्यार किया के लिए सलमान खान को कितना भुगतान किया गया था? –इस लिए सलमान खान को लगभग 31 हजार रुपये फीस मिली थी। जबकि भाग्यश्री ने निर्माताओं से लगभग 1.5 लाख रुपये लिये थे लेकिन सलमान खान को लगभग 31 हजार रुपये फीस मिली थी।
2.मैंने प्यार किया के दौरान सलमान खान की उम्र कितनी है? – सूरज बड़जात्या ने जब सलमान खान को फिल्म मैंने प्यार किया के लिए चयन किया तब उनकी उम्र महज 22 साल की थी। और फिल्म रिलीज के समय उनकी उम्र 23 वर्ष की थीं
3.मैंने प्यार किया में सलमान खान की मां कौन थी –फिल्म मैंने प्यार किया में सलमान खान की मां का किरदार अभिनेत्री रीमा लागू ने निभाया था
4.मैंने प्यार किया कौन से सन की फिल्म है? –सूरज बड़जात्या निर्देशित फिल्म मैंने प्यार किया 29 दिसंबर 1989, को देश भर के सिनेमाघरों में धमाल मचाया।
5.फिल्म मैंने प्यार किया को मिले अवार्ड –इस फिल्म के लिए सलमान खान को सर्वश्रेष्ठ मेल डेब्यू कैटेगरी के फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा गया था वहीं सर्वश्रेष्ठ फीमेल डेब्यू का फिल्म फेयर पुरस्कार की विजेता भाग्यश्री बनी। सर्वश्रेष्ठ संगीतकार रामलक्ष्मण,सर्वश्रेष्ठ गीतकार “दिल दीवाना” असद भोपाली,सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक “दिल दीवाना” एस॰ पी॰ स्व.बालसुब्रमण्यम को भी फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा गया था।
4.अक्सर फिल्मे 2 घंटे 30 मिनिट की बनतीं है लेकिन पारिवारिक फिल्मों के निर्माता राजश्री बैनर की फिल्म मैंने प्यार किया 3 घंटे 12 मिनट की बनी थी।
5.फिल्म मैंने प्यार किया ने कितने रूपए की कमाई की – यह फिल्म 80 के दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी। इस फिल्म का साउंडट्रैक एल्बम भी 80 के दशक में सर्वश्रेष्ठ बिकने वाला बॉलीवुड संगीत एल्बम था। इस फिल्म का वजट एक करोड़ रूपए का था वहीं इस फिल्म की कमाई 25 करोड़ रुपए की थी जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है
इस लेख में सबसे ऊपर आप एक अखबार देख रहे हैं जो 26/1/1990 का फिल्म मैंने प्यार किया का था यह अखबार फिल्म की कहानी बयां करता नजर आता है
नोट – यह लेख सलमान खान के अखबार कलेक्शन 1988,1989,1990 पर आधारित है आपको यह लेख कैसा लगा कमेंट करके हमें जरूर बताएं।
Ye movie humlog pura pariwaar dekhay thay , subko bahot pasand aaya tha. Kawali k hum sub bacchay baday fan ho gaye thay aur daily hum nanighar mei is kawali ko khela kartay thay.
Mere pass husna k lakhon rang walaa hissa aaya karta tha par mujhay i love you walaa karna hota tha.
Ye movie nahi hai ye toh zindagi jine ki ek kalaa hai jisko har koi jinaa chahta hai .
Its an oscar award winning movie which inspired many youngters n families . ✨✨✨❤️👍🏆🏆👏👏👏🧎🏻♀️magical !!!