ऐश्वर्या राय के डांस पर सलमान खान का रिएक्शन ऐश्वर्या राय-सलमान खान के बीच क्या हुआ

1.5/5 - (21 votes)

सलमान खान आज भी करते हैं ऐश्वर्या राय से प्यार इसलिए अब तक शादी नहीं की

 

Aishwarya Rai Ke Dance Par Salman Khan Ka reaction , Aishwarya Rai – SalmAN KHAN Ke Beech Kya hua

अपने  शानदार अभिनय से सबको अपना दीवाना बनाने वाली ऐश्वर्या राय ने अपने दम काम के दम पर खुद को स्थापित किया था उनकी ज्यादातर फिल्में हिट रही हैं वह निर्माताओं की हमेशा पहली पसंद बनी रहती थीं. उनका डांस देखकर फैंस दीवाने हो जाते थे. आज भी ऐश्वर्या की पुरानी डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. ऐश्वर्या का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो स्टेज पर परफॉर्म करती नजर आ रही हैं. उनकी परफॉर्मेंस देख सलमान खान का रिएक्शन भी साथ में वायरल होता दिख रहा है

ऐश्वर्या सलमान के रिश्तों की चर्चा गर्म– बॉलीवुड के गुजरे समय में एक ऐसा वक्त भी था जब सलमान खान और ऐश्वर्या राय के रिश्तों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था वर्ष 1999 में फिल्म हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग के दौरान दोनों कलाकारों की एक दूसरे से नजदीकियां बढ़ गई थी आॅन स्क्रीन केमिस्ट्री उनकी निजी जिंदगी का हिस्सा बन गई लेकिन साल 2001 में दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और ब्रेकअप हो गया यह ब्रेकअप आम लोगों जैसा नहीं था बल्कि काफी गहरे दर्द से भरा था ऐश्वर्या राय ने सलमान खान से दूरी बना ली थी

ऐश्वर्या राय का डांस देख खुश हुए सलमान वीडियो वायरल- ये वीडियो बॉलीवुड के अवॉर्ड समारोह का है। इस वीडियो में जहां ऐश्वर्या राय स्टेज पर सह कलाकारों के साथ परफॉर्म करती नजर आ रही है वहीं सामने दर्शकों की भीड़ में सलमान बैठे दिखाई दे रहे हैं और उनके चेहरे के एक्सप्रेशंस ने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच लिया है। खात बात यह है कि सलमान खान ऐश के डांस परफॉर्मेंस को पहले तो गौर से देख रहे हैं और फिर तालियां भी बजा रहे हैं। ठीक वैसे ही जैसे तेरे नाम में मंच पर आकर निरझरा कविता सुना रही होती है और राधे भैया गौर से सुनते हैं और फिर कविता खत्म होने पर तालियां भी बजाते हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग ऐश्वर्या के डांस परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं । सलमान के एक्सप्रेंशंस से किसी की नजर नहीं हट रही। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है

सलमान खान – ऐश्वर्या राय के ब्रेकअप के बाद ऐश्वर्या राय और विवेक ओबेरॉय के नजदीकियों की खबरें भी सामने आई विवेक ओबेरॉय ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी थी कि सलमान खान ने 41 बार फोन काॅल करके उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी

क्या आप जानते हैं कि सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार किया कैसे बनीं

विवेक ओबेरॉय के पिता ने खान परिवार को लेकर दी सफाई– लेहरें रेट्रो को दिए एक इंटरव्यू में वर्षों बाद विवेक ओबेरॉय के पिता सुरेश ओबेरॉय ने सलमान खान, ऐश्वर्या राय और अमिताभ बच्चन से जुड़े सवालों पर खुलकर बोले. सुरेश ओबेरॉय कहते हैं जब भी वो (ऐश्वर्या) घर आती थी मुझे वो लड़की बहुत अच्छी लगती थी उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता था कि क्या क्या पक रहा है। सलमान और अमिताभ बच्चन से उनके रिश्ते अच्छे हैं. विवेक ओबेरॉय ने कहा, “मैं तब भी बेफिक्र था आज भी बेफिक्र हूं. आज भी बच्चन साहब मिलते हैं तो अच्छे से मिलते हैं. सलमान खान मिलता है तो रिस्पेक्ट देने के लिए पीछे सिगरेट छिपा लेता है. जब भी सलीम साब (खान) मिलते हैं तो मैं विवेक से कहता हूं कि विवेक उनके पैर छुओ वो बड़े हैं. मैं सलीम भाई की इज्जत करता हूं.हमारे रिश्ते में कोई दिक्कत नहीं। जीवन में कुछ न कुछ होता है तो होता है पर इससे रिश्ते थोड़ी बिगड़ जाते हैं

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, ‘कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया था कि नवंबर 2001 को सलमान, ऐश्वर्या के फ्लैट पर पहुंचे और जोर-जोर से दरवाजा पीटने लगे । वो कह रहे थे कि मुझे अंदर आने दो । किसी ने ये भी बताया कि सलमान ने कहा अगर उन्हें अंदर नहीं आने दिया तो वो सुसाइड कर लेंगे ।’

सलमान खान के करियर के शुरुआती दिनों में सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड मशहूर अभिनेत्री सोमी अली खान हुआ करती थी लेकिन सलमान खान को ऐश्वर्या राय से प्यार हो गया और उन्होंने सोमी अली खान से ब्रेकअप कर लिया ।

सलमान खान से नजदीकियां ऐश्वर्या के परिवार को पसंद नहीं थी ऐश्वर्या राय अब सलमान खान के परिवार के साथ अपना ज्यादा वक्त गुजारने लगी थी। सलमान की दोनों बहन अलविरा और अर्पिता से उनकी अच्छी दोस्ती हो गई थी। यहां तक कि सलमान के हर पारिवारिक कार्यक्रमो में ऐश्वर्या राय मौजूद रहती थीं। लेकिन ऐश्वर्या के परिवार को सलमान के साथ उनका रिश्ता मंजूर नहीं था। और ऐश्वर्या से रिश्ता खत्म करने को कहा तो उन्होंने अपने परिवार की बात मानने से साफ इन्कार कर दिया और माता पिता का घर छोड़ कर ऐश्वर्या मुंबई के लोखंडवाला इलाके में गोखहिल टावर के एक अपार्टमेंट में रहने लगी। सलमान खान और ऐश्वर्या राय का प्रेम बहुत गहरा हो चुका था लेकिन दोनों की मोहब्बत को जैसे किसी की बुरी नजर लग गई हो

ऐश्वर्या के प्यार में सलमान खान पागल हुए -एक दिन आधी रात को सलमान खान उनके घर का दरवाज़ा ज़ोर-ज़ोर से पीटने लगे थे। कहा जाता है कि नवंबर 2001 की एक रात की बात है। उस रात ऐश्वर्या राय अपने फ्लैट में थीं और बाहर उनके दरवाजे पर सलमान खान बेहद गुस्से में खड़े थे। वो दरवाजा ना खोलने पर ऐश्वर्या राय के अपार्टमेंट की छत पर चढ़ कर वहां से उनके घर पर छलांग लगाने की धमकी भी दे रहे थे। 19 मंजिल वाली इस बिल्डिंग में ऐश्वर्या उस वक्त 17 वीं मंजिल पर रह रही थीं। कहते हैं कि उस वक़्त सलमान खान इतने गुस्से में थे कि पड़ोसियों ने भी उन्हें रोकने की हिम्मत नहीं जुटाई। सलमान सुबह तीन बजे तक ऐश्वर्या के फ्लैट का दरवाज़ा इस तरह पीटते रहे कि दरवाजा पीटते पीटते उनके हाथ भी जख्मी हो गए , हाथों से खून निकलने लगा था। तब उन्होंने लगभग सुबह करीब छह बजे दरवाजा खोला, जिसके बाद सलमान उनके घर के अंदर गए और रात आठ बजे तक उनके वर के अंदर ही रहे। बॉलीवुड के सबसे चर्चित जोड़ी के बीच इस घटना को लेकर तरह तरह की खबरें मीडिया गलियारों में फैली रही

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इ इंटरव्यू में सलमान ने ये बात भी कही थी कि उन्हें गुस्सा इसलिए आया था क्योंकि ऐश्वर्या उनसे प्यार का वैसा इजहार नहीं कर रही थी जैसा वो चाहते थे।खबर ये भी आई थी कि सलमान खान की इस हरकत से परेशान ऐश्वर्या राय के पिता कृष्णा राय ने सलमान खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी। और फिर दोनों अलग-अलग हो गये।

1 thought on “ऐश्वर्या राय के डांस पर सलमान खान का रिएक्शन ऐश्वर्या राय-सलमान खान के बीच क्या हुआ”

Leave a comment