सलमान खान गलवान वैली के लिए देंगे स्क्रीन टेस्ट जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे

Rate this post

सलमान खान गलवान वैली के लिए देंगे स्क्रीन टेस्ट जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे

 

 

Salman Khan galwan valley ke liye denge screen test jald hi film ki shooting shuru karege
Salman Khan galwan valley ke liye denge screen test jald hi film ki shooting shuru karege

 

 

Salman Khan News:- सलमान खान अपनी आने वाली फिल्म गलवान वैली के लिए तैयारी कर रहे हैं यह संसार 2020 में गलवान घाटी पर हुई झड़प पर बनने वाली है जिसमें सलमान खान एक सैन्य अधिकारी की भूमिका में नजर आने वाले हैं इस फिल्म को अपूर्व लखिया निर्देशित करने वाले हैं सलमान खान पहली बार एक सोल्जर आर्मी ऑफिसर के किरदार को निभाने जा रहे हैं फिल्म के लिए सलमान खान को खुद को इस किरदार में ढालना होगा इसके लिए वह अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं।

 

 

जल्द होगा सलमान खान का स्क्रीन टेस्ट- सलमान खान अपूर्व लखिया की फिल्म गलवान बैली मे काम करने जा रहे हैं इसके लिए उनका स्क्रीन टेस्ट जल्द ही होने वाला है और कुछ फोटोशूट भी अपनी नई फिल्म के लिए सलमान खान करेंगे सलमान खान फिल्म गलवान बैली मे में एक बेहद खास भूमिका अदा करने वाले हैं इस किरदार के लिए सलमान खान अपनी बॉडी को पतले शेप में ढालना है ताकि भाई एक आर्मी ऑफिसर की किरदार में एकदम फिट लगे सलमान खान जिम में हर दिन 4 घंटों तक खूब मेहनत कर रहे हैं सलमान खान की पिछली फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई थी हालांकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड रुपए से अधिक का व्यापार किया था लेकिन फिर भी फिल्म फ्लॉप हो गई और अब अब सलमान खान ने अपने कदम नए प्रोजेक्ट की ओर बढ़ाए हैं वह नई तैयारी के साथ फिल्म में काम करने के लिए रेडी हैं।

 

 

Salman Khan galwan valley ke liye denge screen test jald hi film ki shooting shuru karege
Salman Khan galwan valley ke liye denge screen test jald hi film ki shooting shuru karege

 

 

संतोष बाबू के किरदार में सलमान- सलमान खान कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का किरदार अपनी अगली फिल्म गलवान वाले में निभाते नजर आने वाले हैं सलमान खान अपने लुक को संतोष बाबू के किरदार में ढालने के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर रहे हैं सलमान इसके लिए ट्रेनिंग भी ले रहे हैं खबरों की माने तो अपूर्व लखिया जुलाई से फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं पहले शेड्यूल बाय लद्दाख से शुरू करेंगे अभी पिछले कुछ दिनों पहले अपूर्व लद्दाख की लोकेशन का मुआयना करने के लिए गए भी थे जिसकी तस्वीर है उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर भी की थी।

 

 

Salman Khan galwan valley ke liye denge screen test jald hi film ki shooting shuru karege
Salman Khan galwan valley ke liye denge screen test jald hi film ki shooting shuru karege

 

 

सलमान खान गलवान बली के लिए पहले शेड्यूल लेह लद्दाख में शुरू करने वाले हैं जहां ऑक्सीजन लेवल कम रहता है तापमान माइनस डिग्री तक पहुंच जाता है ऐसे में सांस लेना भी दुर्भर हो जाता है और हाथ पैर अकड़ जाते हैं ऐसी स्थिति में सलमान खान को गलवान बैली की शूटिंग करना है सलमान खान को शूटिंग करने में किसी तरह की कोई तकलीफ ना हो इसके लिए उन्होंने हाई एल्टिटयूट ट्रेनिंग स्टूडियो को ज्वाइन किया है इसमें अनुभवी विशेषज्ञ सलमान खान को ट्रेनिंग दे रहे हैं। जेपी दत्ता की फिल्म पलटन में मुख्य विलेन की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सी एच लियाओ बॉलीवुड यात्रा को बताते हैं की लेह लद्दाख में उन्होंने फिल्म पलटन की शूटिंग की थी यह फिल्म भी गलवान घाटी के संघर्ष पर आधारित थी इस फिल्म का निर्माण जेपी दत्ता ने किया था यहां पर शूटिंग करना बहुत कठिन काम होता है और बेहद जोखिम भरा भी हो सकता है इसलिए तैयारी पहले से की जाती है निर्माता इसके लिए व्यवस्था करते हैं लेकिन हमने शूटिंग की थी कुछ परेशानी आई भी लेकिन हम डटे रहे क्योंकि मौसम ही ऐसा है वहां पर माइनस डिग्री तक तापमान हो जाता है हाथ पैर अकड़ जाते हैं कभी-कभी तो सांस लेने में भी तकलीफ होती है इसलिए सावधानियां रखकर शूटिंग की जाती है।

 

Salman Khan galwan valley ke liye denge screen test jald hi film ki shooting shuru karege
Salman Khan galwan valley ke liye denge screen test jald hi film ki shooting shuru karege

 

 

सलमान खान ने अपनी सारी डेट्स इस फिल्म के लिए दे दी हैं अपूर्व लाखिया भी शूटिंग की सभी तैयारी पूरी कर चुके हैं बाकी कलाकारों को फाइनल करने के बाद शूटिंग जुलाई महीने में शुरू की हो जाएगी। खबरें यह भी हैं कि सलमान खान के खेमे का कोई भी कलाकार इस फिल्म में काम नहीं करेगा इस फिल्म में निर्देशक और निर्माता के अनुसार कहानी में जो भी प्रतिभावान कलाकार फिट बैठेगा उसी को कास्ट किया जाएगा। सर ऐसा होता था कि सलमान अपने दिलदार रवैया के कारण कुछ प्रतिभावान कलाकारों को मौका दे देते थे लेकिन फिल्म फ्लॉप हो रही थी इसलिए आप सलमान खान पूरी सावधानी के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट को लॉन्च करने वाले हैं सलमान खान ने अपनी पिछली फ्लॉप फिल्मों की समीक्षा भी की थी यहां तक की अपने फैन्स से भी उनकी राय जानी थी।

 

 

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment