काला हिरण शिकार मामले में 26 जुलाई को सलमान खान सहित सभी कलाकारों की सुनवाई होगी
सलमान खान के काला हिरण शिकार मामले को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं राजस्थान हाई कोर्ट में हिरण शिकार पर सुनवाई हुई सरकार और सलमान द्वारा इस मामले में अपील की गई थी। जस्टिस मनोज गर्ग की अदालत में इस केस पर सुनवाई की गई जिसकी अगली पेशी 26 जुलाई को होगी। 27 साल पुराने हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान को जोधपुर की सेशन कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई थी और साथी फिल्म कलाकार तब्बू नीलम सैफ अली खान और सोनाली बेंद्रे को बरी कर दिया था इन कलाकारों के बरी किए जाने के खिलाफ सरकार ने हाई कोर्ट में समय सीमा पर अपील नहीं की थी। इसलिए लीव टू अपील की गई जस्टिस मनोज गर्ग की अदालत ने इस मामले से जुड़े अन्य संबंधित केसों के साथ सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है।
1 अक्टूबर 1998 में फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान खान सहित सैफ अली खान तब्बू नीलम सोनाली बेंद्रे पर हिरण शिकार का आरोप लगा था कि सलमान खान ने हिरणो का शिकार किया है और इन साथी कलाकारों की भी मौजूदगी के साथ हिरणो के शिकार में भूमिका रही है यह मामला 27 साल पुराना है सलमान खान को निचली अदालत ने सजा सुनाई थी जिसकी अपील सरकार द्वारा उच्च न्यायालय में की गई और मामले की सुनवाई हुई है अमर उजाला के अनुसार इस मामले की सुनवाई जस्टिस मनोज गर्ग की अदालत में हुई सुनवाई के दौरान वकीलों ने कोर्ट के समक्ष यह मांग रखी कि सलमान को सजा सुनाये जाने के फैसले के खिलाफ दायर अपील भी अब हाई कोर्ट में ट्रांसफर हो चुकी है इसलिए दोनों अपीलों को एक साथ जोड़ा जाए और एक ही समय पर सुनवाई की जाए न्यायालय ने इस आग्रह को स्वीकार कर लिया है अब सलमान खान और सैफ अली खान नीलम तब्बू सोनाली बेंद्रे इन सभी कलाकारों से जुड़ी सभी अपीलों की संयुक्त सुनवाई 28 जुलाई 2025 को होगी।
सलमान खान पर हिरण शिकार के चार मामले दर्ज हैं यह केस जोधपुर की अदालतों में चल रहे हैं कुछ मामलों में सलमान खान को सजा भी दी गई थी सलमान खान ने निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान दो काले हिरणों का शिकार जोधपुर के नजदीक का काकणी गांव में किया था और वन्य अधिकारी ने साल 1998 में सलमान खान सहित तब्बू नीलम सतीश शाह सैफ अली खान के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था सलमान खान के खिलाफ हिरण शिकार के तीन अलग-अलग स्थान पर शिकार किए जाने के मामले दर्ज हैं वही एक मामला अवैध हथियार का है इसके बाद सलमान खान को गिरफ्तार कर लिया गया था । इस मामले में सलमान खान जेल भी जा चुके हैं और जमानत पर रिहा भी हो चुके हैं इसी केस के दौरान सलमान खान ने हाई कोर्ट में अपना धर्म भारतीय बताया था सलमान खान इन मामलों के लिए अनेकों बार पेशी करने के लिए जोधपुर जाते रहे हैं।
FAQ.
1.काला हिरण केस का क्या हुआ था?
काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई थी और सलमान खान को जेल भी जाना पड़ा था।
2.सलमान खान ने कितने दिन जेल में रहे हैं
सलमान खान हिरण शिकार मामले में जेल गए थे साल 1998,2006, और 2007 में टोटल 18 दिन जेल में बंद रहे थे
3.क्या सलमान खान ने किसी जानवर को मारा था?
सलमान खान पर हिरण शिकार के मामले कोर्ट में चल रहे हैं जिस पर निचली अदालतों में उन्हें सजा भी हो चुकी है।