हाउसफुल 5 का फर्स्ट डे टोटल कलेक्शन कितना है?

5/5 - (1 vote)

हाउसफुल 5 का फर्स्ट डे टोटल कलेक्शन कितना है?

 

Housefull 5 ka first day total collection kitna hai
Housefull 5 ka first day total collection kitna hai

 

 

अक्षय कुमार रितेश देशमुख की बहु प्रतीक्षित फिल्म हाउसफुल 5 शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है इस फिल्म को लेकर अक्षय की फांस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है यह फिल्म न सिर्फ बड़ी स्टार कास्ट को लेकर चर्चा में है बल्कि अपने यूनीक कॉन्सेप्ट की वजह से भी लोगों का ध्यान अपनी और खींच रही है इस फिल्म के दो अंत हैं इस फिल्म में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है हाउसफुल 5 ने पहले ही दिन सिनेमाघर में जबरदस्त कमाई कर ली है।

 

 

Housefull 5 ka first day total collection kitna hai
Housefull 5 ka first day total collection kitna hai

 

 

हाउसफुल 5 का फर्स्ट डे कलेक्शन- अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन ,संजय दत्त ,नाना पाटेकर अभिनीत फिल्म हाउसफुल 5 में पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया है हाउसफुल 5 ने पहले दिन भारत 24.35 करोड रुपए का शानदार कारोबार किया है वही वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो वर्ल्डवाइड कलेक्शन 11.11 करोड रुपए का बिजनेस किया है यानी हाउसफुल 5 की पहले दिन की कमाई 39.84 करोड रुपए है फिल्म हाउसफुल की सभी सीरीजों में सबसे बड़ी ओपनिंग हाउसफुल 5 नहीं ली है नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने फर्स्ट डे कलेक्शन की आधिकारिक पुष्टि की है हाउसफुल 5 की निर्माता कंपनी ने फिल्म का पहला दिन का कलेक्शन शेयर किया है । वही हम फिल्म के बजट की बात करें तो मल्टी स्टार इस फिल्म का बजट 225 करोड रुपए हैं खबरों की माने तो हाउसफुल 5 को 85 देश की 1300 जगह में 2000 सिनेमा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है यह एक कॉमेडी मनोरंजक फिल्में जिसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है।

 

Housefull 5 ka first day total collection kitna hai
Housefull 5 ka first day total collection kitna hai

 

 

क्या हाउसफुल 5 के दो अंत हैं- अक्षय कुमार की मनोरंजन से भरपूर कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है इस फिल्म का इंतजार फैंस को बहुत समय से था लंबी प्रतीक्षा के बाद आखिरकार फिल्म सिनेमाघर में दर्शकों के बीच शुक्रवार को यानी 6 जून 2025 को रिलीज हो चुकी है अक्षय की इस फिल्म में कॉमेडी के साथ एक मर्डर मिस्ट्री भी है खास बात यह है की फिल्म फिल्मी दुनिया के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि जब किसी फिल्म की दो क्लाइमैक्स रिलीज हुए हैं मजे की बात यह है कि इन दोनों क्लाइमैक्स को आपको अलग-अलग स्क्रीन पर देखना होगा दोनों ही स्क्रीन में अलग-अलग क्लाइमैक्स होंगे।

 

 

हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सेकंड डे कितना है

 

 

निर्देशक तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी फिल्म हाउसफुल 4 सालों के बाद अक्षय कुमार की एक बड़ी हिट साबित हुई है फिल्म की एडवांस बुकिंग में ही करोड़ का व्यापार कर लिया है वहीं पहले दिन बंपर ओपनिंग मिली है। आईए जानते हैं इस फिल्म का रिव्यू –

एक क्रूज यानी पानी के बड़े जहाज में रंजीत की मौत हो जाती है उनकी वसीयत में लिखा है करने के बाद उनकी सारी जायदाद उनके सौतेले बेटे जाॅली को भी मिले बस फिर क्या था क्रूज पर आ जाते हैं एक नहीं बल्कि तीन-तीन जाॅली और फिर यहीं से शुरू होता है कॉमेडी का ड्रामा। हत्या और तलाश के सिलसिले में बनी गई फिल्म देखकर आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे अक्षय कुमार की कॉमेडी देखने लायक रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की भी जबरदस्त कॉमेडी है जैकलिन और नरगिस की मौजूदगी नाना पाटेकर की कॉमेडी आपको इतना आशा आएगी कि आप पेट पकड़कर हंसने से खुद को रोक नहीं पाएंगे कुछ ऐसी ही उम्दा कॉमेडी जॉनी लीवर और चंकी पांडे की भी है जिसके कारण सिनेमाघर में हंसी के फव्वारे उड़ रहे हैं।

 

 

नोट – आपने हाउसफुल 5 अभी तक देखी है या नहीं यदि देख ली है तो कमेंट करके जरूर बतायें कि आपको अक्षय कुमार की नई फिल्म कैसी लगी यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं या फिर आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं। बॉलीवुड से जुड़ी सभी खबरों के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर।

Leave a comment