आमिर खान की फिल्म *सितारे जमीन पर* केवल सिनेमाघरों में रिलीज होगी

Rate this post

आमिर खान की फिल्म *सितारे जमीन पर* केवल सिनेमाघरों में रिलीज होगी

 

Aamir Khan Ki Film Sitaare zameen par Kewal Cinemagharo Me Release Hogi
Aamir Khan Ki Film Sitaare zameen par Kewal Cinemagharo Me Release Hogi

 

 

आमिर खान इन दोनों अपनी आने वाली फिल्म सितारे जमीन पर के प्रमोशन में व्यस्त हैं आमिर खान की यह बहू प्रतिशत फिल्म 20 जून को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है ऐसे में आमिर खान ने एक बड़ा फैसला लिया है आमिर खान अपनी नई फिल्म केवल सिनेमाघर में ही रिलीज करेंगे आमिर खान सितारे जमीन पर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं करना चाहते हैं उनकी यह फिल्म थिएटर में ही रिलीज होगी आमिर खान ने यह फैसला इसलिए लिया है ताकि लोग सिनेमा घरों की तरफ आकर्षित हो सके।

 

Aamir Khan Ki Film Sitaare zameen par Kewal Cinemagharo Me Release Hogi
Aamir Khan Ki Film Sitaare zameen par Kewal Cinemagharo Me Release Hogi

 

 

आमिर खान अपनी आने वाली फिल्म “सितारे जमीन पर” को लेकर चर्चा में बने हुए हैं आमिर खान ने यह फैसला लिया है कि वह अपनी फिल्म सितारे जमीन पर को केवल थिएटरो में रिलीज करेंगे यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी आमिर कहते हैं आजकल हर फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के लगभग चार हफ्ते बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ जाती है तो फिर थिएटर क्यों जाना? मैं ओटीटी को इतना सपोर्ट नहीं करता हालांकि मैं ओटीटी के विरोध में भी नहीं हूं लेकिन मैं सिनेमा का व्यक्ति हूं सिनेमा ही मेरा प्यार है मैं आज जहां पर भी पहुंचा हूं सिनेमा की वजह से ही पहुंचा हूं मेरे लिए सिनेमा नंबर वन है इसलिए मैंने यह फैसला लिया है कि मेरी फिल्म सिर्फ सिनेमा घरों में ही रिलीज होगी और कहीं नहीं होगी यह मेरा सबसे बोल्ड फैसला है क्योंकि आजकल ओटीटी का जमाना है मैं आखिरी समय तक थिएटर के लिए लड़ता रहूंगा।

 

Aamir Khan Ki Film Sitaare zameen par Kewal Cinemagharo Me Release Hogi
Aamir Khan Ki Film Sitaare zameen par Kewal Cinemagharo Me Release Hogi

 

 

आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस माने जाते हैं क्योंकि आमिर खान फिल्मों के चुनाव उनके निर्माण की बारीकियां को ध्यान में रखते हुए फिल्म बनाते हैं उनकी फिल्मों का विषय मनोरंजन और एक विशेष सामाजिक संदेश से परिपूर्ण होता है लगान, दंगल, 3 इडियट्स, तारे जमीन पर ,लापता लेडीस मनोरंजन के साथ-साथ अच्छा मैसेज भी देती फिल्में हैं आमिर खान ने *सत्यमेव जयते* सामाजिक मुद्दों को उजागर करने वाले टीवी सीरियल शो बनाया था समाज के गंभीर मुद्दों को इस शो के जरिए उठाया था आमिर खान के इस शो के कारण समाज में बड़े-बड़े बदलाव भी हुए है इस शो को प्रसारित करने के लिए आमिर खान ने प्रसार भारती की पूरी क्षमता का उपयोग किया था क्ष आमिर खान की फिल्मों की परखता सबसे अलग है आमिर खान की सोच फिल्मों को लेकर दूरदर्शिता होती है उन्होंने फिल्म को थिएटर में रिलीज करने का बड़ा फैसला लिया है यह एक बेहतरीन फैसला है यदि फिल्में केवल सिनेमाघर में रिलीज होगी तो फिल्म उद्योग का वह पुराना दौर वापस आ सकता है जब एक परिवार के सभी सदस्य एक साथ मिलकर फिल्में देखा करते थे और अपना मनोरंजन किया करते थे कोरोना महामारी के बाद फिल्म उद्योग में ओटीटी का उदय हो गया लोग मोबाइल पर ही घर में बैठकर फिल्में देख रहे हैं लेकिन सबके साथ फिल्में देखने का अलग ही मजा है आज हर हाथ में मोबाइल फोन है जिसकी वजह से परिवार के लोग एक घर में होने के बाद भी आपस में बात तो करते हैं लेकिन उनका ध्यान मोबाइल फोन पर होता है यदि लोग परिवार के साथ बड़ी मनोरंजक फिल्में देखने जाएंगे तो आनंद दोगुना होगा।

 

 

आमिर खान ने पिछले दिनों भारत सरकार द्वारा आयोजित वेब समेत में भी सिनेमा के विस्तार और एक अच्छा शुद्ध मनोरंजन पर भी अपनी बात रखी थी आमिर खान का कहना था कि भारत में हर नगर छोटे कस्बे में सिनेमाघर होना चाहिए जो अभी तक नहीं है भारत में जनसंख्या के हिसाब से सिनेमाघर की संख्या बहुत कम है जबकि अमेरिका जैसे बड़े देशों में जनसंख्या के मुकाबले सिनेमा घर बहुत अधिक है दर्शन आज भी फिल्मों को मोबाइल फोन में देख रहा है लेकिन यदि सिनेमा घर सभी जगह होंगे तो दर्शन भी ज्यादा मिलेंगे। भारत में प्रतिभाशाली कलाकारों की भी कमी नहीं है ऐसे कलाकार जो छोटे-छोटे गांव में रहते हैं उन्हें भी रोजगार के अवसर उनके ही शहर गांव में उपलब्ध हो सकेंगे फिल्मों का निर्माण भी स्थानीय होगा इसलिए हमें चाहिए कि सिनेमाघर को बढ़ावा दिया जाए।

 

 

नोट – आप आमिर खान की नई फिल्म “सितारे जमीन पर” को लेकर कितने उत्साहित हैं कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपकी अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर।

Leave a comment