फिल्मों से एक्टिंग कैसे सीखे?घर से अभिनय का अभ्यास कैसे करें?

5/5 - (1 vote)



Filmo Se Acting Kaise Seekhe Ghar Se Abhinay Ka Abhyas Kaise Kare

घर से फिल्मों में एक्टिंग करने की तैयारी कैसे करें

जब भी आप कोई टीवी सीरियल या फिल्म देख रहे हैं तों एक्टर के भावों को समझने की कोशिश करे सीन चाहे जो भी आप पात्रों के भावो को समझें। उनके डायलॉग को उसी भाव में बोलना सीखे। अगर आपको एक्टर बनना है स्क्रीन के सामने परफॉर्म करना है तो आपको काफी संजीत की से काम करना होगा सीरियस होकर काम करना होगा और यह काम जो है इतना ओरिजिनल लगना चाहिए कि खुद आप पर बीत रही हो जैसे एक सिचुएशन में आप खुश हो या दुखी हूं या आप परेशान हो और या आप गुस्सा हो वह एक्टिंग वह सीन इस प्रकार से परफॉर्म करना चाहिए कि जैसे आप पर बीत रही हो एक्टिंग मतलब आपके अंदर वास्तविकता आनी चाहिए आर्टिफिशियल कंडीशन होनी चाहिए अगर आपके अंदर वह बात है कि आप एक्टर बन सकते हैं तो आपको ज्यादा सोचना नहीं पड़ेगा आप जब गुस्सा है तो कैसे रहेंगे आप जब परेशान है तो कैसे रहेंगे।

फिल्म देखकर सीखें – हाॅलीवुड बाॅलीवुड के मशहूर अभिनेता सी एच लियाओ ने बाॅलीवुड यात्रा से बातचीत की और अभिनय कला पर अपने खुद के अनुभव से बताते हैं फिल्म लंच बॉक्स मे इरफान खान से नबाजुद्दीन पूछते है क्या आपकी शादी हो गई तो वो खाना खा रहे होते है और एक कोर मुह मे डालते है और फिर बोलते है नही एक गर्लफ्रेंड है। तो मै एक्टर की एक्टिंग देखता हू उस क्षण के उनके भाव को समझकर महसूस करता हू। तों आपको भी इसी तरह जब भी आप कोई टीवी सीरियल या फिल्म देखें तो उसको ध्यान से देखें और महसूस करें कि आप ही वह काम कर रहे हैं यही अभिनय सीखने का मूल मंत्र है और मैं आप सबके साथ साझा कर रहा हूं। बता दें कि सी एच लियाओ ने थे पी दत्ता की फिल्म पलटन में मुख्य विलेन की भूमिका अदा की लियाओ यमला पगला दीवाना फिर से, ट्यूबलाइट,वाह जिंदगी, मलयालम फिल्म उन्दा,जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

अभिनेता श्री सी एच लियाओ कहते हैं एक्टिंग की आप सीख सकते हैं आप एक्टिंग की तकनीक सीख सकते हैं ,एक्टिंग के विशेष बिंदु आप सीख सकते हैं ,लेकिन यदि आपको एक्टिंग नहीं आती है तो आप एक्टिंग को अपने अंदर कहीं से ला नहीं सकते ऐसे कई फिल्म एक्टर हैं फिल्म इंडस्ट्री के अंदर जिन्होंने कोई कोर्स नहीं किया लेकिन बहुत अच्छा काम कर रहे हैं छोटे से छोटे रोल में अच्छा प्रभाव दिख रहे हैं आपको खुद पर एनालिसिस करनी चाहिए कि आप एक्टिंग कर पाओगे या नहीं कर पाओगे आपके अंदर वह कला क्षमता है या नहीं है कुछ लोग सोचते हैं मैं अच्छा दिख रहा हूं मैं अट्रैक्टिव दिख रहा हूं, मेरी बॉडी बहुत अच्छी है ,तो वह एक्टिंग कर सकते हैं मॉडलिंग कर सकते हैं ऐसा नहीं होता है आपको खुद जानना होगा कि आपके अंदर अभिनय कला है या नहीं है मेरे एक दो दोस्त को एक्टिंग करना था तो मैं उनसे कुछ लाइन करने को कहा कि वह से ऐसा ही वीडियो बनाकर मुझे भेजें वह कर ही नहीं पाए वह बिल्कुल भी नहीं कर पाए मैं उनसे कहा तुम प्रयास तो करो एक छोटा सा वीडियो बना 2 मिनट का है लेकिन वह नहीं कर पाए लोग यूट्यूब और टिकटोक पर तो वीडियो बना लेते हैं लेकिन जब बात प्रोफेशनल एक्टर की आती है तो आपको करके दिखाना ही होगा कल का प्रदर्शन करना ही होगा। अगर आपको एक्टर बनना है स्क्रीन के सामने परफॉर्म करना है तो आपको काफी संजीत की से काम करना होगा।

एक्टर बनने की सही उम्र क्या है?
एक्टर बनने की कोई उम्र नहीं होती यह एक ऐसी कला है जिसमें सभी आयु वर्ग के लोग काम कर सकते हैं एक बच्चे से लेकर बुजुर्गो तक सभी एक्टिंग कर सकते हैं।

Actor बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें?
एक्टर बनने के लिए 12 वी के बाद सबसे पहले तों आपको फिल्म कला संस्थान में कोर्स करना होगा नेशनल स्कूल का ड्रामा दिल्ली, जी इंस्टिट्यूट मीडिया एंड आर्ट्स मुंबई फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट पुणे।

मुंबई में एक्टर कैसे बने?
मुंबई में आप मेरी एक्टर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आप एक्टिंग की बारीकियों को सीखिए उसके बाद आप सभी प्रोडक्शन हाउस के ऑफिस जाकर ऑडिशन दीजिए। ऑडिशन देते देते आपको काम मिलना शुरू हो जाएगा और आप एक्टर बन जाएंगे।

मैं अभिनेता कैसे बन सकता हूं?
आप मेहनत करके अभिनेता बन सकते हैं इसके लिए आपको चाहिए कि आप अभिनय कला को सीखें उसको निखारे अपने अभिनय को अच्छे से पॉलिश करें इसके बाद आप ऑडिशन दें ऑडिशन देने के बाद आपको फिल्म या टीवी सीरियल में काम मिल जाएगा और आप अभिनेता बन जाएंगे।

नोट – यह लेख एक फिल्म कलाकार के रियल अनुभवो पर लिखा गया है यहां हम आपको पर्दे आने की वह जानकारी दे रहे हैं जो नही जानते हैं यदि आप एक्टर बनना चाहते हैं आपमें मेहनत करने का जुनून है तों संभावनाएं आपका इंतजार कर रही है तैयारी करें और मुंबई के लिए निकले। यदि आपका एक्टिंग से संबंधित कोई सवाल है तो आप हमें ईमेल भी भेज सकते हैं 24 घंटे के भीतर हम आपके सभी सवालों के जबाब देंगे। आप हिम्मत ना हारे आप अपनी मंजिल जरूर पायेंगे। कुछ बड़ा करने और बड़ा नाम कमाने के लिए वक्त लगता है।

Leave a comment