सलीम जावेद के जीवन संघर्ष पर बनी है फिल्म
फिल्म लेखन की दुनिया के बेताज बादशाह सलीम खान और जावेद अख्तर के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म 20 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है सलीम खान के बेटे मशहूर फिल्म स्टार सलमान खान ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी कि उनके पिता सलीम खान और पिता के साथी लेखक जावेद अख्तर के जीवन पर आधारित एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म ओट पर रिलीज होने जा रही है अपनी पोस्ट में सलमान खान ने एक पोस्ट भी शेयर किया है जिसमें सलीम खान की पुरानी तस्वीर है बेहद आकर्षित लगने वाली तस्वीर ने सभी फैंस का ध्यान अपनी और खींचा है और तेजी से वायरल हो गई है एंग्री यंग मैन द सलीम जावेद स्टोरी न्यू सीरीज 20 अगस्त 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी इस खबर ने देसी नहीं बल्कि दुनिया भर के हिंदी सिने प्रेमियों की जिज्ञासा को बढ़ा दिया है सभी इस कहानी को देखने के लिए उत्सुक हैं जिसने हिंदी सिनेमा जगत को कई सारे किरदार दिए उनका अपना एक किरदार कैसा होगा जिनकी कलम ने सिनेमा का इतिहास लिखा उनके जीवन यात्रा कैसी होगी यह तो 20 अगस्त को ही पता चलेगा।
सलमान जोया फरहान की प्रस्तुति- सलीम खान के बेटे सलमान खान और जावेद अख्तर की बेटी जोया और बेटा फरहान अख्तर ने मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है इन तीनों ने मिलकर अपने अपने पिता की जीवन कहानी पर फिल्म बनाई है तो बहुत ही रोचक और मनोरंजक फिल्म होगी यह एक दिलचस्प बात है कि सलीम जावेद के जीवन पर फिल्म बनाई गई और भाई भी उनके बच्चों के द्वारा जो की सिनेमा जगत के मशहूर टैलेंटेड कलाकार हैं सलमान खान से तो सभी परिचित हैं ही वह बॉलीवुड के एक मशहूर फिल्म स्टार हैं लेखक हैं सिंगर है वही जोया अख्तर एक निर्देशक और बेहतरीन पटकथा लेखक हैं उन्होंने लक बाय चांस 2009, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 2011, तलाश 2012, बाम्बे टॉकीज ,गली ब्वॉय, दहाड़ जैसी मनोरंजक फिल्में की हैं फरहान अख्तर भी जिंदगी ना मिलेगी दोबारा ,रॉक आॅन ,दो दिल चाहता है,डाॅन, डाॅन2,लक्ष्य भाग मिल्खा भाग तूफान जैसी हिंदी बना चुके हैं
सलीम जावेद का संघर्ष और रोमांस –
हिंदी सिनेमा जगत में पटकथा लेखन के पितामह सलीम जावेद जिन्होंने लगभग हर एक पात्र को लिखा है और बड़े पर्दे पर जीवंत भी हुआ है शोले में जहां दोस्ती की मिसाल को प्रस्तुत किया तो सिनेमा को एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं उनकी कई बड़ी छोटी रचनाएं ऐसी हैं जिसमें गाने और फिल्में शामिल हैं डायलॉग शामिल है सलीम जावेद का संघर्ष और रोमांस इस डॉक्युमेंट्री फिल्म में देखने को मिल सकता है सलीम खान हीरो बनने मुंबई आए थे। 7 सालों के कठिन संघर्ष के बाद अभिनय में सफलता नहीं पा सके और पटकथा लेखक बन गए वही जावेद अख्तर की शुरुआती दिनों में बेहद कठिन और संघर्षों के बाद लेखन की दुनिया में खुद को स्थापित किया और सिनेमा की इस जोड़ी ने न सिर्फ कामयाबी हासिल की बल्कि एक फिल्म स्टार के बराबर लिखो को महंताना भी दिलवाया सलीम जावेद ही थे जो एक अभिनेता से भी ज्यादा फीस लिया करते थे सलीम जावेद ने अपनी कलम से भर भर कर रोमांस बड़े पर्दे पर प्रस्तुत किया है दोनों ने अपने जीवन में दो विवाह किए हैं सलीम खान ने सुशीला चरक से प्रेम विवाह किया तो बाद में मशहूर अभिनेत्री डांसर हेलन से दूसरा प्रेम विवाह किया जावेद अख्तर ने भी दो विवाह किया पहले हनी रानी से विवाह हुआ उनके दो बच्चे जोया अख्तर और फरहान अख्तर हैं दूसरा विवाह मशहूर फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी से किया।
1.जोया अख्तर कौन है?
सलीम जावेद के नाम से मशहूर जावेद अख्तर की बेटी जोया अख्तर हैं वह एक प्रतिभाशाली पटकथा लेखक और फिल्म डायरेक्टर हैं जिन्दगी ना मिलेगी दोबारा, बाम्बे टॉकीज उनकी प्रमुख फिल्में हैं
2.क्या फरहान अख्तर और जोया अख्तर भाई-बहन हैं?
हां फरहान अख्तर और जोया अख्तर सगे भाई बहन हैं मशहूर लेखक और कई जावेद अख्तर की पहली पत्नी हनी ईरानी के बच्चे हैं और दोनों ही जोया फरहान अख्तर फिल्म लेखक निर्देशक कलाकार हैं।
3.सलीम खान के बड़े बेटे का नाम क्या है?
सलीम के बड़े बेटे का नाम सलमान खान है जो एक सुप्रसिद्ध भारतीय अभिनेता हैं
4.सलमान खान कौन से भगवान को मानते हैं?
सलमान खान सभी भगवान को मानते हैं वह गणेश चतुर्थी पर प्रमुख रूप से गणेश पूजन करते हैं और गणेश जी की प्रतिमा अपने घर में स्थापित करते हैं वह ईद भी मनाते हैं दिवाली भी मनाते हैं और क्रिसमस भी मनाते हैं
5.जावेद अख्तर किस लिए प्रसिद्ध है?
जावेद अख्तर मशहूर फिल्म लेखक हैं उन्होंने हिंदी सिनेमा जगत में कई सारी फिल्मों को लिखा है वह सलीम जावेद के नाम से पहचाने जाते हैं उन्होंने लेखक सलीम खान के साथ मिलकर फिल्में लिखीं हैं ।
6.बॉलीवुड में सलीम जावेद कौन है?
सलीम जावेद बाॅलीवुड फिल्म लेखकों की जोड़ी है दो दोस्त सलीम खान और जावेद अख्तर ने मिलकर बहुत सारी हिन्दी फिल्मों को लिखा है जिसमें डाॅन, शोले,दीवार,जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में हैं
7.सलीम खान और जावेद अख्तर का तलाक क्यों हुआ
सलीम जावेद ने मिलकर बालीवुड फिल्मे लिखी है दोनों ने बड़ी सफलता पाने के बाद अलग-अलग होने का फैसला किया ताकि दोनों सिंगल लेखक बन सकें और सिंगल नाम से पहचाने जायें।