सिकंदर फिल्म का बजट कितना है? क्या ओरिजिनल है सिकंदर की स्टोरी
सलमान खान की फिल्म सिकंदर का प्रोडक्शन बजट 180 करोड रुपए है वही 20 करोड रुपए फिल्म की मार्केटिंग पर खर्च किया गया है इसलिए सिकंदर का कुल बजट 200 करोड़ रुपए है हालांकि इस बजट में सलमान खान की फीस को जोड़ा नहीं गया है खबर है कि सलमान खान ने फिल्म सिकंदर के लिए 120 करोड रुपए के लगभग चार्ज किया। हालांकि सिकंदर का पूरा कुल बजट 400 करोड रुपए के लगभग है।
सिकंदर का बजट स्टार फीस- सलमान खान एक फिल्म में काम करने के लिए 100 से 150 करोड रुपए तक की फीस चार्ज करते हैं सलमान खान ने अपनी पिछली फिल्म टाइगर 3 के लिए 100 करोड रुपए की बड़ी फीस चार्ज की थी और फिल्म के प्रॉफिट में 60% का हिस्सा भी लिया था खबर है कि सिकंदर के लिए भी सलमान खान ने 100 से 120 करोड रुपए तक की फीस ली है रश्मिका मंदांना सिकंदर के लिए 5 करोड रुपए की फीस ली है काजल अग्रवाल ने 3 करोड रुपए की फीस चार्ज की है अभिलाष चौधरी ने 60 लाख रुपए की फीस ली है प्रतीक बब्बर ने 60 लख रुपए की फीस ली है तो शरमन जोशी ने 75 लख रुपए की फीस ली है। सिकंदर के लिए सबसे बड़ा चार्ज सलमान खान ने ही लिया है।
क्या ओरिजिनल है सिकंदर की स्टोरी – सलमान खान की फिल्म सिकंदर इस साल ईद के त्योहार पर रिलीज होने जा रही है फिल्म के निदेशक ए आर मुरुगादास ने इस फिल्म के बारे में खास जानकारी दी मीडिया पर यह अपवाह उड़ गई थी की प्रभास की फिल्म सालार और थलपति की सरकार की रीमेक फिल्म सिकंदर है इन अवरों को विराम देते हुए फिल्म सिकंदर के निदेशक ए आर मुरूगदास ने खारिज किया है उन्होंने साफ-साफ कहा है कि यह फिल्म पूरी तरह से ओरिजिनल है इसकी कहानी बिल्कुल अलग और नई है एक मनोरंजक कहानी है जिस तरह से दर्शक सलमान खान को देखना चाहते हैं और कई दिनों से इस तरह की कहानी की डिमांड कर रही थी यह एक बेहतरीन फिल्म है एक बेहतरीन स्टोरी है यह किसी प्रकार की रीमिक्स फिल्म नहीं है।अपने एक साक्षात्कार में डायरेक्टर ने कहा कि पूरी कहानी एक फ्रेश कंटेंट है सिकंदर का हर सीन बेहद खास और ओरिजिनल है फिल्म को हमने बेहतरीन तरीके से फ्रेश निर्माण किया है इसमें रीमिक्स या डुप्लीकेट कुछ भी नहीं है यह एक फ्रेश अनुभव है जो दर्शकों की पसंद के अनुरूप है।
फिल्म रिलीज से पहले ही सिकंदर ने इतनी बड़ी कमाई कर ली है- सिकंदर के राइट्स फिल्म रिलीज होने के पहले ही बिक चुके हैं सलमान खान की सबसे बड़ी इस फिल्म के राइट्स ओट और टीवी चैनल ने खरीद लिए हैं जिस कारण रिलीज से पहले ही फिल्म ने बड़ी कमाई कर ली है पिंक विला की रिपोर्ट के अनुसार निर्माता साजिद नाडियावाला ने डिजिटल सेटेलाइट और म्यूजिक राइट्स 165 करोड रुपए में भेज दिए हैं यानी फिल्म के बजट का 80% कमाई यह फिल्म कर चुकी है नेटफ्लिक्स ने राइटस 85 करोड रुपए में खरीदे हैं तो वहीं इसके टीवी राइट्स की कंपनी ने 50 करोड रुपए में खरीदे हैं म्यूजिक राइट्स 30 करोड रुपए में की कंपनी ने खरीद लिए हैं ऐसा माना जा रहा है कि यदि सिकंदर सिनेमाघर में 350 करोड रुपए से अधिक की कमाई करती है तो ओट सिकंदर के राइट्स की कीमत बढ़ा देगी और लगभग 120 करोड रुपए तक भुगतान कर सकती है।
सिकंदर का तूफान हर तरफ – सलमान खान की फिल्म सिकंदर ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा रखा है जहां एक और टीचर हर तरफ छाया हुआ है तो वहीं दूसरी ओर फिल्म का पहला गाना जोहरा जबी सुपरहिट हो चुका है रश्मिका मंडाना और सलमान की जोड़ी दर्शकों को इस गाने में बेहद पसंद आई है और अब सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर मनोरंजन की सुनामी लाने के लिए तैयार है फिल्म रिलीज होने में अब 20 दिन ही बचे हैं ऐसे में फंस का उत्साह उनके चरम से बाहर है सलमान की बहु प्रतीक्षित इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से हर कोई कर रहा है फिल्म के धुआंधार डायलॉग ने तहलका मचा रखा है सलमान के नाम का पावर इतना ज्यादा है की रिलीज से पहले ही फिल्म ने बड़ी कमाई कर ली है सोचिए जब सिनेमाघर तक यह फिल्म पहुंचेगी तो कमाई के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएंगे हर तरफ केवल सलमान का ही जलवा है।