सलमान खान की फिल्म सिकंदर का दूसरा सांग बम बम भोले शंभू रिलीज हुआ
सलमान खान की आगामी फिल्म सिकंदर का नया गाना बम बम भोले शंभू रिलीज हो गया है होली के रंगों से रंगे भरें इस सांग में सलमान खान और रश्मिका मंदाना झूमते नजर आए सलमान खान का होली रंगो से रंगे दिखाई दिए उनके साथ रश्मिका मंदाना का रोमांस और डांस ने मनोरंजन का तड़का लगा दिया होली वाले इस सुपरहिट गाने को देव नेगी और शान ने गाया है और संगीतकार प्रीतम ने म्यूजिक दिया है गाने के बोल समीर अंजान ने अपनी कलम से लिखें है हालांकि सलमान खान की इस गाने में इमोशनल झलक भी देखने मिली है जैसे ही सलमान खान ने इस गाने को सोशल मीडिया पर शेयर किया तेजी से वायरल हो गया इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है गाने में सलमान खान के साथ काजल अग्रवाल अभिलाष चौधरी और काजल अग्रवाल के साथ साथ दूसरे बड़े कलाकार भी दिखाई दे रहे हैं। सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी दर्शकों को बहुत अधिक पसंद आई है बम बम भोले शंभू गाना मस्ती से भरा है।
सलमान खान के नये गाने के शानदार लिरिक्स है जिसे समीर अंजान ने बहुत ही खूबसूरती से लिखा है।
डालो नवाबी रंग डालो
डालो गुलाबी रंग डालो
डालो तूफानी रंग डालो
डालो नूरानी रंग डालो
बम बम भोले शंभू
उड़ा भेजे का तंबू
बम बम भोले शंभू होली स्पेशल सांग – तीन दिन बाद होली का त्योहार है लेकिन सलमान खान के फैंस ने आज से ही होली मनाना शुरू कर दी है जिसकी मुख्य वजह है सलमान खान का नया गाना बम बम भोले शंभू फैंस के लिए रिलीज किया जा चुका है यह गाना होली स्पेशल है जिसमें सलमान खान रंगों से खेलते गुलाल उड़ाते नजर आ रहे हैं जिससे सलमान के फैंस में जबरदस्त जोश भर गया है गाने में सलमान खान के डांस स्टेप्स खूब आकर्षित कर रहे हैं इस गाने में सलमान खान की एंट्री उनके फैंस में नया जोश भर रही है नई उमंग भर रही हैं सलमान खान का एंट्री वाला अंदाज खूब सुर्खियां बटोर रहा है सिकंदर का पहला गाना जोहरा जबीं पहले ही दर्शकों का दिल जीत चुका है वहीं होले के त्यौहार से ठीक पहले गाने का रिलीज होने का साफ मतलब है कि यह गाना सबसे ज्यादा होली पर बजेगा और धूम मचाएगा। सलमान खान के डांस का हर कोई कायल हैं लड़कियां तो पूरी तरह घायल हैं जैसे ही गाना रिलीज हुआ सोशल मीडिया पर लाइक कमेंट की बाढ़ आ गई फैंस अपनी भावनाएं और उत्साह व्यक्त कर रहे हैं।
सलमान खान को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार – लंबे समय से सलमान खान की फिल्म नहीं रिलीज हुई थी साल 2023 में टाइगर 3 की बड़ी सफलता के बाद साल 2024 खाली रहा पिछली ईद पर फैंस ने सलमान खान को बहुत मिस किया था ऐसे में सलमान खान को लंबे समय से बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार था जो अब खत्म होने वाला है इस ईद पर सलमान खान धमाल पर धमाल मचा रहे हैं और वह अकेले नहीं आएं हैं बल्कि साउथ इंडस्ट्री की दो सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल को भी साथ लाए हैं ।
नोट -आप इस गाने को एंजॉय करें और कमेंट करके जरूर बतायें कि आपको सलमान खान का यह नया गाना कैसा लगा आप सिकंदर के लिए कितने उत्साहित हैं कमेंट करके जल्दी जल्दी बताएं आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले । सलमान खान से जुड़ी सभी अपडेट्स और दिलचस्प खबरों के लिए बने रहिए आपकी अपनी वेबसाइट बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती सलमान खान से जुड़ी सभी जानकारी। यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं या किसी प्रकार की सहायता चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com कर सकते हैं।
Ye lines jo hai Noorani, toofani , gulabi rang dalo apne mei ek benchmark hai . Koi socha nahi hoga ab jo aega iska copy hoga . Ye lines ekdam hut kar hai jo is gaana ko alag level mei lekar jaata hai. Emotional face with teary eyes of sk making his fans n loved ones think about the story what lies behind in the song. The way sk looking Kajal is so touching and making him charismatic. He is a heart puller .
Great song
Thank you