सलमान खान ने अपने जन्मदिन पर फैंस को दी नसीहत
बालीवुड के मेगास्टार सलमान खान का जन्मदिन 27 दिसंबर 2024 को है सलमान खान अपने हर जन्मदिन पर फैंस को कोई ना कोई गिफ्ट जरूर देते हैं इस बार सलमान खान अपने फैंस को खुश रहने और बाडी बनाने का नसीहत दे रहे हैं सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें सलमान खान ने कहा मेरे इस जन्मदिन पर अपना ख्याल रखो और बाॅडी साॅडी बनाओं……..सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल आज से सात दिन के बाद आठवें दिन बालीवुड के भाईजान यानी सलमान खान का जन्मदिन है वह हर साल 27 दिसंबर अपना जन्मदिवस मनाते हैं सलमान खान का जन्मदिन बीइंग ह्यूमन नेचर को प्रदर्शित करते हुए मनाया जाता है खुद सलमान खान तीनों लोगों की मदद करने और धन्यवाद देने के बजाय आगे तीन लोगों की मदद का संदेश देते हैं सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बीइंग ह्यूमन क्लोदिंग के बैग उठाते दिख रहे हैं और अपने दिलदार रवैए के साथ अपने फैंस को अपना ख्याल रखने और बाॅडी बनाने का संदेश भी दे रहे हैं खास बात यह है कि वीडियो को उनकी भांजी एलिजेह अग्निहोत्री खान भी दिखाई दे रही है जों उनसे कहती हैं “चलें मामू “।
बीइंग ह्यूमन क्लोदिंग 50 प्रतिशत आॅफ – सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सलमान खान ने बीइंग ह्यूमन क्लोदिंग के सभी फ्लेट प्रोजेक्ट्स 50 प्रतिशत आॅफ की जानकारी सलमान खान ने साझा की सलमान खान अपने हाथ में बीइंग ह्यूमन का एक बैग उठाते नजर आ रहे हैं जिसमें बीइंग ह्यूमन बैग में लिखा है “भाई का बर्थडे ” WEIGHTLIFTING तों बनता फ्लेट 50 प्रतिशत ऑफ हैं 27 दिसंबर। जो 25 दिसंबर 2024 से लेकर 27 दिसंबर 2024 तक चलेगा।
सलमान खान फैंस का उत्साह बढ़ा – सलमान खान ने जैसे ही सोशल मीडिया पर बीइंग ह्यूमन का वीडियो शेयर किया फैंस उत्साहित हों गए सलमान खान के फैंस उनका जन्मदिन एक त्यौहार की तरह मनाते हैं और इस बार भी सलमान खान के फैंस उनके जन्मदिन को खास बनाने की तैयारीयों में जुटे हैं और उनके बीइंग ह्यूमन नेचर को दर्शाते हुए गरीब बच्चों की सेवा करेंगे तो वहीं दूसरी ओर बीइंग ह्यूमन क्लोदिंग में जमकर खरीददारी भी करेंगे। सलमान खान के फैन सचिन पुजारी कहते हैं हम तों बीइंग ह्यूमन फैंस क्लब के जरिए 12 माह जरूरतमंदों की सेवा करते ताकि बीइंग ह्यूमन को आगे बढ़ाया जा सके और हर किसी की हम सेवा सहायता कर सके इसके लिए हम समाज के साधन संपन्न सक्षम लोगों की सहायता लेते हैं और निम्न स्तर के लोगों को बांटते हैं जो जरूरतमंद है।
सलमान खान की पहली सिकंदर -सलमान खान की आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म सिकंदर ईद के त्यौहार पर रिलीज होगी खबर है कि सलमान खान अपने जन्मदिन पर फिल्म सिकंदर का टीजर रिलीज कर अपने फैंस खास तौर पर तोफा देंगे। इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं इस फिल्म को ए आर मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है साजिद नाडियाडवाला इसके निर्माता हैं।
नोट – यह लेख विश्वासनीय है सलमान खान से जुड़ी सभी दिलचस्प खबरें और अपडेट के लिए बने रहिए आपकी अपनी वेबसाइट बॉलीवुड यात्रा से जहां मिलती है आपको बालीवुड से जुड़ी ख़बरें सलमान खान से जुड़ी खास खबरें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर जरुर करे दे और सलमान खान से जुड़ी हर अपडेट को पाने के लिए नीचे दिए नाटिफिकेशन बटन पर क्लिक करें अलाउ कर लें। यदि आपको हमारे सलमान खान की न्यूज अच्छी लगी हो तो ऊपर दिए गए 5 स्टार पर क्लिक करें ताकि हमे पता चल सके कि सलमान खान के कितने चाहने वाले हैं यदि आप हमसे संपर्क या सहायता चाहते हैं तो Bollywoodyatraa@gmail.com ईमेल करें 24 घंटे के अंदर हम आपकी सहायता करने का प्रयास करेंगे हम अपने रीडर को बेहतर अनुभव कराना चाहते हैं।