सलमान खान मलयालम डायरेक्टर के साथ फिल्म बनाएंगे

Rate this post

सलमान खान मलयालम डायरेक्टर के साथ फिल्म बनाएंगे
 

Salman Khan Malyalam director ke sath film banaenge
Salman Khan Malyalam director ke sath film banaenge

 

सलमान खान अपूर्व लखिया की फिल्म में काम तो कर ही रहे हैं साथ ही साथ अब मलयालम डायरेक्टर के साथ भी काम करने जा रहे हैं खबर है कि सलमान खान को एक मलयालम डायरेक्टर ने कहानी सुनाई है जो सलमान खान को पसंद आई है सलमान खान इस पर फिल्म बनाने के लिए विचार कर रहे हैं।

 

 

मलयालम डायरेक्टर महेश नारायण सी यू सून और टेक ऑफ जैसी फ़िल्में बनाने के बाद अब सलमान खान के साथ फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं पीकिंगमून की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि सलमान खान एक और नई फिल्म की योजना बना रहे हैं इस फिल्म को सलमान की बहन अलवीरा और जीजा अतुल अग्निहोत्री प्रोड्यूस करने वाले हैं खास बात यह है कि मलयालम डायरेक्टर महेश पहली बार इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे फिलहाल सलमान खान से इस फिल्म पर बातचीत जारी है लेकिन सलमान खान पहले अपूर्व लखिया की फिल्म मैं काम करेंगे यह फिल्म साल 2020 गलवान घाटी के संघर्ष पर आधारित है इस फिल्म की शूटिंग जुलाई माह में शुरू होगी ऐसी खबर है कि जैसे ही अपूर्व लखिया की फिल्म की शूटिंग पूरी होगी उसके बाद सलमान खान महेश नारायण की फिल्म पर काम करना शुरू कर देंगे।

 

 

अतुल अलवीरा के होम प्रोडक्शन में बनेगी फिल्म- मलयालम डायरेक्टर महेश नारायण की फिल्म का निर्माण सलमान खान की बहन अलवीरा के होम प्रोडक्शन रील लाइफ प्रोडक्शन में बनेगी इससे पहले भी सलमान खान अपनी बहन अलवीरा के होम प्रोडक्शन के साथ दो बड़ी फिल्में बना चुके हैं जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी साल 2011 में बॉडीगार्ड लेकर सलमान खान आए थे जो उसे साल की सुपरहिट फिल्म थी इसके बाद सलमान खान फिल्म भारत लेकर आए थे जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रही थी और अब एक बार फिर सलमान खान और अतुल अग्निहोत्री की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल मचाएगी।

 

 

हिट निर्माता अतुल अग्निहोत्री- अतुल अग्निहोत्री ने सलमान खान के साथ जितनी भी फिल्में बनाई है सुपरहिट ही साबित हुई है जिसकी वजह है सही कहानी और बेहतरीन निर्माण। अतुल को पता है कि सलमान खान पर कौन सी कहानी और कौन सा रोल अतुल जब कहानी का चुनाव करते हैं तो दर्शकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए कहानी चुनते हैं उन्हें पता है कि सलमान पर कौन सा दमदार किरदार जमेगा और फिट होगा तभी तो बॉडीगार्ड और भारत जैसी फ़िल्में उदाहरण के तौर पर सुपरहिट हुई है अतुल जल्दबाजी में फिल्म का चुनाव कभी नहीं करते अतुल को फिल्मों का एक लंबा अनुभव है अतुल एक एक्टर के रूप में भी काम कर चुके हैं तो एक निर्माता के रूप में भी उन्होंने अपना दम दिखाया है फिल्म वीरगति और हम तुम्हारे हैं सनम में सलमान खान के साथ अतुल अग्निहोत्री को अभिनय करते हुए आप सभी ने देखा होगा।

 

 

1.सलमान खान की कौन सी नई मूवी आने वाली है?
सलमान खान अपूर्व लखिया की फिल्म करने वाले हैं जों गलवान घाटी के युद्ध पर आधारित फिल्म है इस फिल्म में सलमान खान आर्मी ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे फिल्म की शूटिंग जुलाई 2025 से शुरू होने वाली है।

 

2.सलमान खान की आखिरी फिल्म कौन सी थी?
सलमान खान की आखिरी रिलीज फिल्म सिकंदर है इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए से भी अधिक का बिजनेस किया फिर भी यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई है।

 

3.सलमान खान की टोटल फिल्म कितनी है
सलमान खान की टोटल फिल्में 108 हैं सलमान खान ने फिल्म बीवी हो तो ऐसी से साल 1988 में अपने सिनेमाई सफर शुरू किया था सलमान खान बालीवुड के सबसे चहेते मेगास्टार है सलमान खान अब तक आखिरी बार फिल्म सिकंदर में नजर आए थे।

 

4.भारत हिट था या फ्लॉप?
सलमान खान अभिनीत फिल्म भारत एक सुपरहिट फिल्म है इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ नजर आई थी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 325 करोड़ रुपए का व्यापार किया था।

 

नोट -आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी दिलचस्प खबरों के लिए बने रहिए आपकी अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर।

Leave a comment