सलमान खान बिग बॉस 18 का प्रोमो सूट करने सेट पर पहुंचे

4.5/5 - (2 votes)

फीमेल वृद्ध फैन ने सलमान खान पर लुटाया प्यार

Salman Khan Bigg Boss Season 18 Ka Promo Shoot Karne Set Par Pahuche

सलमान खान बिग बॉस 18 के सेट पर लॉटरी और शूटिंग शुरू कर दी है सलमान खान आज बिग बॉस 18 का प्रोमो शूट करने सेट पर पहुंचे जिससे यह बात पक्की हो गई कि सलमान खान इस सीजन को होस्ट करने के लिए तैयार है पहले खबरें आई थी कि सलमान खान बिग बॉस नहीं करेंगे लेकिन आज सभी अटकलें पर सलमान खान ने विराम लगा दिया दाएं तरफ पसली में चोट लगे दर्द होने के बावजूद सलमान खान कम पर वापस लौटते हैं इस बार बिग बॉस अगला सीजन 18 बेहद खास होने वाला है हर सीजन को कुछ अलग मनोरंजन रूप में छोटे पर्दे पर परोसा जाता है रियलिटी शो बिग बॉस की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है सलमान खान की मौजूदगी ही इस रियलिटी शो को टीआरपी भर भर कर देती है ऐसे में सलमान खान का वापस लौटना इस शो को हिट करने की गारंटी है।

वायरल वीडियो– बिग बॉस सीजन 18 की सेट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज रफ्तार के साथ वायरल हो गया है गुरुवार को सलमान खान बिग बॉस का प्रोमो शूट करने सेट पर पहुंचे वीडियो में वह ब्लू सूट पहने हुए डैशिंग लुक में नजर आएंगी उनके इस लुक और नए अंदाज ने फैंस को दीवाना बना दिया वीडियो वायरल हो गया कमेंट की बरसात हो गई सलमान खान के फैंस उनके काम के प्रति समर्पण भावना की सराहना कर रहे हैं चोट के बाद भी सलमान खान कम पर आए वह असली हीरो है।

फीमेल वृद्ध फैन से बातचीत करते देखे सलमान खान-
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सलमान खान एक वृद्ध महिला से बातचीत करते दिखाई दिए सलमान खान की फीमेल फैन उनसे कह रही है कि मैं आपके लिए मन्नत मांगी थी की जल्दी काम पर आ जाएं और फिर वापस न जाए जवाब में सलमान खान ने कहा आ गया ना सलमान खान का अपने इस फीमेल फन से बातचीत का वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है इस बुजुर्ग महिला ने सलमान खान और खूब प्यार लौटाया अपने दोनों हाथों से सलमान खान को दुलारा और उनकी अच्छी सेहत के लिए भगवान से हाथ जोड़कर दुआ भी मांगी।

5 अक्टूबर से शुरू होगा बिग बॉस 18-
खबरों के मुताबिक बिग बॉस सीजन 18 अगले महीने यानी 5 अक्टूबर 2024 से शुरू हो सकता है वहीं 15 सितंबर तक बिग बॉस 18 का प्रोमो लॉन्च किया जा सकता है शो के इस प्रोमो में सलमान खान दर्शकों को बिग बॉस देखने के लिए लुभाते नजर आएंगे जो काफी दिलचस्प होगा पिछले सभी सीजन में सलमान खान ने दर्शकों का दिल जीत है और दर्शक भी सलमान को खूब पसंद करते हैं तभी तो सलमान खान की बिग बॉस 18 में एंट्री की खबर सुनकर उत्साहित होती हैं और सोशल मीडिया पर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

बिग बॉस सीजन 18 के प्रतिभागी
बिग बॉस सीजन 18 के प्रतिभागी यो की बात करें तो अभिनेत्री समीरा रेड्डी, फैजल खान, चाहत पांडे ,सुरभि ज्योति और धीरज कपूर के नाम इस रियलिटी शो के लिए सामने आए हैं हालांकि चर्चाएं तो कई नाम की होती है लेकिन पर्दा तो सलमान खान इस शो की ओपनिंग पर ही उठाएंगे तो आप सभी इंतजार कीजिए सलमान खान बिग बॉस 18 लेकर एक बार फिर आप सबके सामने छोटे पर्दे पर हाजिर होने वाले हैं।

सलमान खान अपनी आगामी फिल्म सिकंदर की शूटिंग कर रहे हैं एक्शन सीन शूट करते समय उन्हें चोट लगी है सलमान खान को खड़े होने और बैठने के लिए सहारे की जरूरत पड़ रही है निर्देशक ए आर मुर्गडास के निर्देशन में बन रही फिल्म सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना अभिनय करते दिखेंगी ईद 2025 में फिल्म रिलीज होगी।

Leave a comment