सलमान खान बने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सुल्तान सिकंदर ने दो दिन में 100 करोड़ रुपए से भी अधिक कमाए

5/5 - (1 vote)

सलमान खान बने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सुल्तान सिकंदर ने दो दिन में 100 करोड़ से भी अधिक कमाए

 

Salman Khan bane box office collection ke sultan sikandar ne 2 din me 100 caror kamaye
Salman Khan bane box office collection ke sultan sikandar ne 2 din me 100 caror kamaye

 

सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म सिकंदर रविवार यानी 30 मार्च को रिलीज हो चुकी है फिल्म रिलीज होते ही दर्शकों की भीड़ फिल्म देखने के लिए सिनेमाघर में टूट पड़ी सलमान खान और रश्मिका मंडाना कि इस फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं फिल्म रिलीज से पहले ही सभी गाने सुपरहिट हो चुके थे और आप सलमान खान की नई फिल्म सिकंदर बड़ी ब्लॉकबस्टर सुपरहिट फिल्म साबित हुई है फिल्म ने दो दिनों में अच्छा व्यापार किया है दो दिनों में ही सलमान खान की सिकंदर ने 100 करोड रुपए से भी अधिक का बिजनेस कर लिया है। और यह फिल्म दर्शकों के बीच बेहद पॉप्युलर हो चुकी है हर तरफ केवल सिकंदर की ही चर्चा हो रही है।

 

Salman Khan bane box office collection ke sultan sikandar ne 2 din me 100 caror kamaye
Salman Khan bane box office collection ke sultan sikandar ne 2 din me 100 caror kamaye

 

सिकंदर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना है– सलमान खान रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल अभिनीत फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म रविवार के दिन रिलीज हुई और अगले दिन यानि सोमवार को ईद मनाई गई पहले दिन सिकंदर ने बॉक्स ऑफिस पर भारत भर में 35.47 करोड रुपए की कमाई की वही पहले दिन विदेश में फिल्म ने 19.25 करोड रुपए की बंपर कमाई की दूसरे दिन भी सलमान खान की सिकंदर ने 39.37 करोड रुपए का शानदार बिजनेस किया विदेश में सिकंदर ने 11 दिसंबर 80 करोड रुपए का व्यापार किया यानी 105.89 करोड रुपए का कुल कारोबार दुनिया भर में कर चुकी है। फिल्म के निर्माताओं ने खुद फिल्म के इस कलेक्शन की जानकारी दी है फिल्म सिकंदर के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की पत्नी वरधा नाडियाडवाला ने सिकंदर के कलेक्शन की जानकारी देते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा ईद विशेष था, केवल आपके प्यार के कारण! हम वास्तव में आभारी हैं! ♥ 🙏🏻
आज अपने निकटतम सिनेमाघरों में सिकंदर देखें!
अब अपने टिकट बुक करें।

 

 

अंगदान जागरूकता का संदेश देती सलमान की फिल्म सिकंदर- और मुरूगदास के निर्देशन में बनी फिल्म सिकंदर एक्शन और इमोशन से भरपूर है फिल्म की कहानी अंगदान जैसे गंभीर मुद्दे पर आधारित है ए आर मुरुगादास ने अंगदान जागरूकता के संदेश को बहुत खूबसूरती से एक प्रेम कहानी के साथ-साथ बड़े पर्दे पर प्रस्तुत किया है अंगदान के प्रति जागरूकता का संदेश दिया है सलमान खान खुद भारत के पहले बोन मैरो दाता है ऐसे में सलमान खान का इस फिल्म में अभिनय करना दर्शकों के दिलों में गहरा प्रभाव छोड़ती नजर आ रही है । रश्मिका मंदांना की फिल्म में मौत और मौत के बाद उनके अंगों का दान करना दर्शकों को इमोशनली कर रहा है इतना ही नहीं जिन लोगों को रश्मिका के अंगों का दान किया गया है उनके परिवारों को ढूंढ कर उनकी मदद करना और अंग प्राप्त कर्ताओं से मिलना सीधे दर्शकों के दिलों को छू रही है एक बड़ा सामाजिक संदेश सलमान खान की यह फिल्म दे रही है उम्मीद है कि इस फिल्म को देखकर बहुत सारे सलमान खान के फैंस अंगदान करने के लिए आगे आएंगे।

 

Salman Khan bane box office collection ke sultan sikandar ne 2 din me 100 caror kamaye
Salman Khan bane box office collection ke sultan sikandar ne 2 din me 100 caror kamaye

 

अंगदान जागरूकता का संदेश सलमान पिछली फिल्मों में भी दे चुके हैं- सलमान खान अपनी पिछली फिल्मों में भी अंगदान जागरूकता का संदेश दे चुके हैं सलमान खान की साल 2004 में आई फिल्म दिल ने जिसे अपना कहा मे भी दिल दान करने का संदेश दिया था यानी अंगदान करने का संदेश दिया गया था । हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो चुकी थी इसके बाद फिल्म जय हो मैं सलमान खान ने जय अग्निहोत्री का किरदार निभाया था जिसने नेत्रदान का संकल्प लिया था फिल्म सुल्तान में भी रक्तदान करने का संदेश सलमान खान दे चुके हैं सलमान खान खुद भी बीइंग ह्यूमन नाम की सामाजिक संस्था चलाते हैं जिसके जरिए पीड़ितों की सहायता करते हैं।

 

नोट – यदि आप भी फिल्म सिकंदर देखकर आ गए हैं तो कमेंट करके हमें जरूर बताएं कि आपको यह फिल्म कैसी लगी यदि आपने अभी तक सलमान खान की नई फिल्म सिकंदर नहीं देखी है तो अपने नजदीकी सिनेमा घर में देखने जा सकते हैं यह एक ऐसी सामाजिक फिल्म है जो पूरे परिवार के साथ एक साथ बैठकर देखी जा सकती है।

Leave a comment