सैफ अली खान की उम्र कितनी है और सैफ अली खान का बर्थडे कब आता है

Rate this post
सैफ अली खान की उम्र कितनी है सैफ अली खान का बर्थडे कब आता है
Saif Ali Khan Ki age Kitni Hai Aur Saif Ali Khan Ka Birthday Kab Aata Hai
Saif Ali Khan Ki age Kitni Hai Aur Saif Ali Khan Ka Birthday Kab Aata Hai

 

 

सैफ अली खान का जन्म 16 अगस्त 1970 को दिल्ली में हुआ था उनकी वर्तमान उम्र 54 वर्ष 5 महीने 15 दिन है अभिनेता सैफ अली खान की फिल्मी उम्र 33 वर्ष है उन्होंने 1992 में रिलीज फिल्म परंपरा से अपने फ़िल्मी सफ़र की ओपनिंग की थी लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हालांकि विभिन्न प्रकार की भूमिका वे भारतीय फिल्मों में निभा चुके हैं जिम रोमांटिक कॉमेडी से लेकर एक्शन थ्रिलर तक शामिल है उनकी रोमांटिक कॉमेडी दर्शकों को खूब भारती है सैफ अली खान एक बहुमुखी अभिनेता है।

 

 

सैफ अली खान का खानदान – सैफ अली खान के पिता एक भारतीय क्रिकेटर होने के साथ-साथ पटौदी रियासत के नवाब भी थे वर्तमान समय में पटौदी के नवाब सैफ अली खान है सैफ के दादा नवाब इफ्तार अली खान भी एक भारतीय क्रिकेटर थे इफ्तार अली खान एकमात्र टेस्ट क्रिकेटर थे जिन्होंने भारत और इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेल सैफ अली खान पटौदी रियासत के नवाब हैं भारत की आजादी के पहले 1947 तक भोपाल एक रियासत थी जो भारत राष्ट्र बनने के बाद भारत में मिल गई नवाब हमीदुल्ला खान भोपाल रियासत के आखिरी नवाब थे उनकी तीन बेटियां थी उनकी बड़ी बेटी आवेदन सुल्तान साल 1950 में भारत छोड़कर पाकिस्तान में जाकर बस गई उनकी दूसरी बेटी साजिदा सुल्तान भारत में रहकर पटौदी के नवाब इफ्तियार अली खान से निकाह कर लिया इसके बाद भोपाल रियासत पटौदी नवाब की हो गई दोनों के बेटे मंसूर अली खान है जो अपने पिता की तरह एक भारतीय क्रिकेटर थे नवाब मंसूर अली खान ने फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर से शादी की थी और उनके बच्चे सैफ अली खान, बेटी सोहा अली खान दोनों ही फिल्म जगत के सक्रिय कलाकार हैं।

 

सैफ अली खान का निजी जीवन- सैफ अली खान ने दो प्रेम विवाह किए हैं पहला विवाह उन्होंने अभिनेत्री अमृता सिंह से किया था जो विवाह के समय सैफ अली खान से उम्र में 12 साल बड़ी थी। उनके दो बच्चे हुए बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम अली खान। सारा अली खान फिल्म उद्योग में एक सक्रिय हिट अभिनेत्री हैं । सैफ अली खान ने दूसरा विवाह मशहूर शोमैन राज कपूर की पोती करीना कपूर से किया करीना कपूर भारत की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं और सैफ अली खान से उम्र में 10 साल छोटी हैं। सैफ और करीना के दो बच्चे हैं तैमूर अली खान और जेह अली खान।

 

 

सैफ अली खान का फिल्मी करियर- सैफ अली खान एक बहुमुखी अभिनेता है उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भले ही एक असफल फिल्म परंपरा से की थी जो 1992 में रिलीज हुई थी लेकिन अपने लंबे फ़िल्मी करियर में कई अलग-अलग तरह की भूमिकाएं सैफ अली खान ने निभाई हैं उन्होंने रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा एक्शन और थ्रिलर फिल्मों में बेहतरीन काम किया है उन्हें पहली बार बॉक्स ऑफिस पर फिल्म “मैं खिलाड़ी तु अनाड़ी” से सफलता का स्वाद चखने को मिला यह फिल्म 23 सितंबर 1994 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार भी उनके साथ मुख्य भूमिका में थी अक्षय और सैफ की जोड़ी बहुत लोकप्रिय जोड़ी बनी और उस दौर की सबसे भरोसेमंद जोड़ी बनकर उभरी बड़े-बड़े निर्माता इस जोड़ी के साथ काम करना चाहते थे हालांकि यह दिल्लगी आरजू कीमत तू चोर मैं सिपाही जैसी फिल्मों में दोनों बड़े फिल्म अभिनेताओं ने साथ काम किया।

 

सैफ अली खान की फिल्मे- सैफ अली खान ने अपनी अभिनय प्रतिभा के दम से हिंदी सिनेमा जगत में चमकना शुरू कर दिया उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में शानदार अभिनय किया आशिक आवारा 1993 ,पहचान,पहला नशा, यह दिल्लगी 1994 इम्तिहान 1994 आओ प्यार करें, तू चोर मैं सिपाही 1996, दिल तेरा दीवाना 1996 ,हमेशा 1997, उड़ान 1997, हमसे बढ़कर कौन 1998, बीवी नंबर वन 1999 ,हम साथ साथ हैं 1999 ,कच्चे धागे ,ये है मुंबई मेरी जान 2000, दिल चाहता है 2001, लव के लिए कुछ भी करेगा 2001, ना तुम जानो ना हम 2002, डरना मना है 2003 ,एलओसी कारगिल 2003, काल हो ना हो 2003 ,हम तुम ,परनीता 2003, सलाम नमस्ते ,ओमकारा 2001 ओम शांति ओम, टशन ,लव आज कल 2009, कुर्बान ,कॉकटेल 2012 ,रेस 2- 2013 जैसी सुपरहिट फिल्मों में उम्दा अभिनय प्रदर्शन किया।

Leave a comment