इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म हक रिव्यू पढ़िए कैसी है मूवी

Rate this post

इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म हक रिव्यू पढ़िए कैसी है मूवी

 

 

Imran Hashmi aur Yami Gautam ki film haq ka review padhiye kaisi Hai mov
Imran Hashmi aur Yami Gautam ki film haq ka review padhiye kaisi Hai mov

 

 

इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म हक 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हो गई है लेकिन यदि आप फिल्म देखने की योजना बना रहे हैं तो उससे पहले फिल्म का रिव्यू पर दीजिए कि आखिर कैसी है फिल्म।

 

 

निर्देशक सुपर वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म हक एक गंभीर कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है जिसे निर्माता हरमन बगीचा ने प्रस्तुत किया है यह फिल्म एक ऐसी औरत की कहानी है जो अपने हक और सम्मान के लिए समाज और कानून से लड़ती है फिल्म की कहानी 1980 90 के दशक की है जब भारत देश में महिलाओं के हक की बहुत चर्चा हो रही थी अभिनेत्री यामी गौतम ने फिल्म हक में एक मुस्लिम महिला शाजिया बानो का किरदार निभाया है वही इमरान हाशमी ने शाजिया बानो के पति अब्बास का किरदार निभाया है साजिया का पति अब्बास धर्म का सहारा लेकर तलाक के नियमों का गलत इस्तेमाल करके साजिया को छोड़ देता है और दूसरी शादी कर लेता है साजिया अपने इज्जत और गुजरे के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाती है साजिया की यह लड़ाई पुरानी सोच समाज और अपने पति से है क्या साजिया को अपना हक मिल पाएगा जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी आपके अपने नजदीकी सिनेमाघर में।

 

 

यामी गौतम ने अपनी किरदार को बखूबी बड़े पर्दे पर जीवंत किया है इस फिल्म के बाद यह बात साफ हो गई की यामी गौतम हिंदुस्तान की सबसे बड़ी बेस्ट एक्ट्रेस है उन्होंने साजिया बानो के किरदार को ऐसा निभाया की बड़े पर्दे पर कमाल कर दिया जिस तरह से कोर्ट रूम में यामी अपने सर का पल्लू ठीक करती हैं उनकी कमाल के उर्दू में डायलॉग डिलीवरी का सटीक अंदाज , यहां तक की कोर्ट रूम में अपने पति के खिलाफ खड़े होने के बाद भी उसे अपने पति को इज्जत देना और बोलना कि मेरे बच्चों का बचपन तो हाई कोर्ट की तारीख में से तय होता है और उन्हें तो कोर्ट और जज वाले खेल आते हैं जो बाकी बच्चों को समझ नहीं आती इमरान हाशमी ने जिस तरह से अब्बास का रोल निभाया है और साथ में एक वकील की भूमिका में प्ले की है वह काबिले तारीफ है उनकी एक्टिंग पावर इस फिल्म में साफ-साफ दिखाई देती है फिल्म की हर एक सिम को सही जगह बहुत ही अच्छी तरह से फिट किया गया है।

 

 

 

आप एक अच्छी और सामाजिक संदेश देने वाली फिल्में इमरान हाशमी का अभिनय सदा हुआ है उन्होंने अपने हर संवाद को गहराई से महसूस किया है हक एक दिल छू लेने वाली फिल्म है यदि आप एक अच्छी फिल्म देखने की इच्छुक हैं तो हक का टिकट तुरंत बुक कर लीजिए अगर आपको महिला प्रधान फिल्में पसंद है तो यह फिल्म आपके लिए ही है इस फिल्म के संवाद और अदालत वाले सीन बहुत ही दिलचस्प है।

 

 

1.हक फिल्म किस बारे में है?
फिल्म हक एक भारतीय महिला के अपने अधिकारों के लिए समाज और कानून से संघर्ष की कहानी है इस फिल्म में यामी गौतम ने शाजिया बानो का किरदार निभाया है जो असल घटना पर आधारित है यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हो गई है।

 

 

2.क्या हक एक सच्ची कहानी पर आधारित है?
हां फिल्म हक एक सच्ची घटना पर आधारित कहानी है यह कहानी इंदौर की शाहबानो नामक महिला के संघर्ष की कहानी है जिसके पति ने उसे तलाक दे दिया था और अपना गुजारा हक मांगने के लिए अदालत में संघर्ष किया इस फिल्म में इमरान हाशमी और यामी गौतम ने मुख्य भूमिका अदा की है।

 

 

नोट – यदि आपने अब तक इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म हक नहीं देखी तो आप अपने नजदीकी सिनेमाघरों में जाकर देख सकते हैं आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज ब्लॉग बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट्स सबसे ज्यादा तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं।

 

 

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now