हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना है?

Rate this post

हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना है?

 

Housefull 5 ka box office collection kitna hai
Housefull 5 ka box office collection kitna hai

 

 

साल 2025 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक फिल्म हाउसफुल 5, 6 जून 2025 को रिलीज हुई और इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला यही वजह है कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कलेक्शन किया है बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस का बेहतरीन कलेक्शन कर रही है हाउसफुल 5 को रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है यह एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है जिसमें निर्देशक तरुण मनसुखानी में कॉमेडी का तड़का लगाया है हाउसफुल 5 दर्शकों को हंसा हंसा कर मनोरंजन करने में कामयाब रही है यह फिल्म अभी भी सिनेमाघर में अच्छी पकड़ बनाए हुए हैं एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में जन सेलाब उम्र रहा है इस बात का अंदाज़ फिल्म के कलेक्शन से ही लगाया जा सकता है इस फिल्म की जबरदस्त कहानी कॉमेडी सस्पेंस और एक बड़ी दमदार स्टार कास्ट ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रखा है पहला हफ्ता बीत जाने के बाद भी फिल्म टिकट काउंटर पर अच्छी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं।

 

 

Housefull 5 ka box office collection kitna hai
Housefull 5 ka box office collection kitna hai

 

 

हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन आठवें दिन- मनोरंजन की दुनिया सबसे मनोरंजक फिल्म हाउसफुल वाइफ जब से सिनेमा करूंगा रिलीज हुई है तब से दर्शन इस फिल्म को देखने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं फिल्म का बिजनेस इस बात की पुष्टि स्वत: ही कर देता है कि यह फिल्म कितनी ज्यादा लोकप्रिय है इस फिल्म ने पहले हफ्ते में जबरदस्त बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है इस फिल्म ने दूसरे और तीसरे दिन यानी दो दिन में ही 100 करोड रुपए से भी अधिक का कलेक्शन कर लिया था फिल्म के निर्माताओं ने इस फिल्म के एक हफ्ते की कुल कमाई का ब्यौरा दिया है हाउसफुल 5 आठ दिनों में 212.76 करोड रुपए की मोटी कमाई कर चुकी है । फिल्म ने सातवें दिन 10.09 करोड रुपए का वर्ल्ड वाइड व्यापार किया है वही आठवें दिन 10.05 करोड रुपए की कमाई की है। निर्माता साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के प्रोड्यूसर है हाउसफुल 5 को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट बैनर ताली निर्मित किया गया है नडियाद वाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने फिल्म के 8 दिनों के कलेक्शन की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है नाडियाडवाला ने अपने सभी दर्शकों को धन्यवाद दिया है अक्षय कुमार की इस फिल्म ने इस साल की टॉप कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है ओपनिंग डे से लेकर अब तक यह फिल्म बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है इस फिल्म को समीक्षकों से भी सराहना मिली है।

 

नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के अनुसार हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन-

पहले दिन 38.89 करोड रुपए
दूसरे दिन 51.03 करोड रुपए
तीसरे दिन 51.21 करोड रुपए
चौथे दिन 19.26 करोड रुपए
पांचवें दिन 17.02 करोड रुपए
छठवें दिन 13.64 करोड रुपए
सातवें दिन 10.09 करोड रुपए
आठवें दिन 10.05 करोड रुपए

 

FAQ.

 

हाउसफुल 5 की कहानी क्या है?
रंजीत डोबरियाल (रंजीत) जो लंदन के साथ में सबसे बड़े रईस है उनकी वसीयत पर बेस्ड फिल्म है रंजित के एम्पायर को संभालने के लिए एक बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स है जिसमें श्रेयस तलपड़े, फरदीन खान और चित्रांगदा सिंह शामिल हैं सभी को उम्मीद थी कि वसीयत में रंजीत साहब उनके लिए कुछ न कुछ छोड़ जाएंगे।

 

 

हाउसफुल 5 का बजट कितना है?
हाउसफुल 5 का बजट 225 करोड रुपए है वही इस फिल्म की कमाई 8 दिनों में 212 करोड रुपए है यह बॉक्स ऑफिस की एक सफलतम फिल्म है।

 

हाउसफुल 5ए में हत्यारे कौन हैं?
हाउसफुल 5A&5B दोनों ही संस्करण में अभिषेक बच्चन जल भूषण और जॉली ही हत्यारा है यह एक कॉमेडी सस्पेंस और मनोरंजन से भरपूर फिल्मे है।

 

हाउसफुल 5 एक हॉरर फिल्म है?
हाउसफुल 5 हॉरर फिल्म नहीं है यह एक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है इसमें अक्षय कुमार रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में है ।

 

 

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment