ग्वालियर शार्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 8-9 मार्च को ग्वालियर में होगा

2/5 - (1 vote)

 ग्वालियर फिल्म फेस्टिवल 2025 का आयोजन 8-9 मार्च को होगा  भोपाल में पोस्टर विमोचन किया गया

Contents hide
1 ग्वालियर फिल्म फेस्टिवल 2025 का आयोजन 8-9 मार्च को होगा भोपाल में पोस्टर विमोचन किया गया

 

Gwalior short film festival ka aayojan 8- 9 March ko Gwalior me Hoga
Gwalior short film festival ka aayojan 8- 9 March ko Gwalior me Hoga

 

 

Gwalior Short Film Festival Ka Aayojan 8- 9 March ko Gwalior me – मध्यप्रदेश के युवा और नये फिल्मकारों और कलाकारों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और नए अवसर प्रदान करने हेतु सतपुड़ा चलचित्र समिति और विश्व संवाद केंद्र, मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में 8-9 मार्च को ग्वालियर में ‘ग्वालियर फ़िल्म फेस्टिवल’ का आयोजन किया जा रहा है। फेस्टिवल के पोस्टर का विमोचन 5 फरवरी को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में किया गया। इस अवसर पर प्रख्यात अभिनेता संजय मेहता, फ़िल्म समीक्षक विनोद नागर, सतपुड़ा चल चित्र समिति के अध्यक्ष लाजपत आहूजा एवं मध्य प्रदेश के प्रख्यात फ़िल्म निर्देशक माही दुबे उपस्थित रहे।

 

 

समिति के अध्यक्ष श्री आहूजा ने भोपाल में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि यह फ़िल्म फेस्टिवल मध्यप्रदेश का है। इसमें प्रदेश के फिल्मकारों को अवसर मिलेगा। उनकी श्रेष्ठ फिल्मों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि फेस्टिवल में फ़िल्म विधा से जुड़े विशेषज्ञ फ़िल्म निर्माण में रुचि रखने वालों से संवाद भी करेंगे। इसके साथ ही अभिनेता संजय मेहता ने कहा कि फिल्मों का विषय समाज को प्रेरणा देनेवाला होना चाहिए।
वहीं, फ़िल्म निर्देशक माही दुबे ने फेस्टिवल की जानकारी साझा करते हुए बताया की भारतीय चित्र साधना भारतीय फिल्मों को भारत बोध की दृष्टि से सम्पन्न देखना चाहता है अनेक फेस्टिवल एवं वर्कशॉप आयोजित करने के बाद अब ग्वालियर में फेस्टिवल होने जा रहा है। ये मध्यप्रदेश का अपना फेस्टिवल है, यहां के कलाकारों को प्रोत्साहित करना, स्थानीय कहानियों पर बनी फिल्मों को आगे बढ़ाना प्रमुख उद्देश्य है।

 

Gwalior short film festival ka aayojan 8- 9 March ko Gwalior me Hoga
Gwalior short film festival ka aayojan 8- 9 March ko Gwalior me Hoga

 

इन मुख्य विषयों पर फिल्में आमंत्रित हैं :-
ग्वालियर फ़िल्म फेस्टिवल में चार कैटेगरी में फिल्में आमंत्रित हैं- शॉर्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री, कैंपस फिल्म एवं रील्स कैटेगरी। फेस्टिवल के विषय महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, जनजाति समाज, ग्रामीण विकास, सामाजिक सद्भावना, भारतीय संस्कृति, हमारी धरोहर एवं लोकल सक्सेस स्टोरी पर आधारित है। फिल्म की अवधि भी निर्धारित की गई है, जिसमें शॉर्ट फिल्म 15 मिनट, डॉक्यूमेंट्री अधिकतम 25 मिनट और रील्स के लिए 1 मिनट की हो।

 

Gwalior short film festival ka aayojan 8- 9 March ko Gwalior me Hoga
Gwalior short film festival ka aayojan 8- 9 March ko Gwalior me Hoga

 

 

मिलेंगे एक लाख तक के पुरस्कार:
फ़िल्म फेस्टिवल में विभिन्न श्रेणी में पुरस्कृत श्रेष्ठ फिल्मों को कुल एक लाख रुपये के पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। फिल्मों की प्रविष्टियां भेजने की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 है। उल्लेखनीय है कि सतपुड़ा चलचित्र समिति भारतीय चित्र साधना से संबद्ध है। भारतीय चित्र साधना 2 वर्षों में एक बार राष्ट्रीय स्तर का फिल्म फेस्टिवल आयोजित करता है। इसी तारतम्य में प्रान्त स्तरीय फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन इस वर्ष ग्वालियर में किया जा रहा है।

 

मध्यप्रदेश का अपना फिल्म उद्योग – मध्यप्रदेश भी अपना अलग फिल्म उद्योग निर्माण की दिशा में कदम बढ़ा चुका है पिछले दिनों जहां महाकौशल फिल्म विकास समिति जबलपुर द्वारा महाकौशल फेस्टिवल भव्य का आयोजन किया गया वहीं दूसरी ओर बालीवुड के मशहूर सिनेमेटोग्राफर हरीश पटेल भी बुन्देलीवुड बनाने की दिशा में कदम लगातार बढ़ा रहे हैं वे ना सिर्फ युवाओं को फिल्म निर्माण की टेक्निकल कला सिखा रहे हैं बल्कि मुंबई में अतिव्यस्तता होने के बाद भी शॉर्ट फिल्म का डाक्यूमेंट्री फिल्मों का निर्माण कर स्थानीय प्रतिभावान कलाकारों को फिल्म में काम करने का सुअवसर भी प्रदान कर रहे हैं बुंदेलखंड की धरती पर अपने गृहनगर में रहकर शिव शक्ति फिल्म्स प्रोडक्शन भी संचालित है जिसके जरिए फिल्म निर्माण किया जाता है और अब ग्वालियर शॉर्ट फिल्म फस्टिवल 2025 की आयोजित होने जा रहा है। अब वो दिन दूर नहीं जब मध्यप्रदेश का अपना एक अलग से फिल्म उद्योग होगा।

 

 

मध्य प्रदेश के मशहूर फिल्म निर्माता निर्देशक माही दुबे – मध्यप्रदेश में फिल्म उद्योग को गति देने की दिशा में एक उभरता सितारा फिल्म निर्देशक माही दुबे है जो फिल्म ,शार्ट फिल्म और डॉक्युमेंट्री फिल्मों का निर्माण मध्यप्रदेश में कर रहे हैं जिसके कारण मध्यप्रदेश के युवाओं को फिल्म निर्माण के क्षेत्र में जाने के लिए सुअवसर प्राप्त हो रहा है इतना ही नहीं माही दुबे मध्यप्रदेश सहित भारतीय संस्कृति और भारतीय समस्याओं पर आधारित फिल्मों के निर्माण पर विशेष बल दे रहे हैं उनका मूल उद्देश्य है कि भारतीय संस्कृति को बढ़ावा मिले और पाश्चात्य संस्कृति का हिंदी सिनेमा में पतन हो फिल्म हमारी सभ्यता और संस्कृति को बढ़ावा देने वाली बननी चाहिए और भारतीय समाज की समस्याओं को उजागर करने वाली फिल्म का निर्माण होना चाहिए।

 

फ़िल्म निर्देशक माही दुबे: भारतीय सिनेमा का उभरता सितारा

 

नोट – यदि आपने भी कोई शार्ट फिल्म का निर्माण किया तो ग्वालियर फिल्म फेस्टिवल की आयोजन समिति को 28 फरवरी तक भेज सकते हैं और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं यदि हमसे आपको ग्वालियर फिल्म फस्टिवल से जुड़ी किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए है है तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं 24 घंटे के अंदर हम आपको जवाब जरूर देंगे। यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले।

Leave a comment