अक्षय कुमार की उम्र कितनी है और अक्षय कुमार का बर्थडे कब आता है
- अक्षय कुमार का जन्म 9 सितंबर 1967 को अमृतसर पंजाब में हुआ था उनकी वर्तमान समय में उम्र 57 साल 5 महीने 2 दिन है अक्षय कुमार की फिल्मी उम्र 34 है अक्षय कुमार ने साल 1991 में रिलीज फिल्म सौगंध से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गए थी अक्षय कुमार एक सक्सेसफुल अभिनेता फिल्म निर्माता और मार्शल आर्ट कलाकार हैं उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया है अक्षय कुमार एक लोकप्रिय प्रसिद्ध अभिनेता के तौर पर बेहद मशहूर है उन्हें एक्शन और कॉमेडी फिल्मों के लिए पहचाना जाता है उन्होंने हिंदी सिनेमा में अपने दमदार अभिनय के दम पर कई पुरस्कार जीते।
अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स -अक्षय कुमार अपनी हालिया रिलीज फिल्म स्काई फोर्स को लेकर चर्चा में बने हुए हैं 24 जनवरी 2025 को अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स रिलीज फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई इस फिल्म ने 100 करोड रुपए से भी ज्यादा का बिजनेस किया है। इस फिल्म को 17 दिन से ज्यादा हो गए हैं फिर भी फिल्म को दर्शकों का प्यार मिल रहा है। फिल्म की कमाई लगातार जारी है।
- अक्षय कुमार का परिचय
- असली नाम- राजीव हरिओम भाटिया
- जन्म -9 सितंबर 1967
- उम्र-57 साल 5 महीने
- जन्म स्थान -अमृतसर पंजाब
- व्यवसाय- अभिनेता मार्शल आर्ट कलाकार फिल्म निर्माता
- राष्ट्रीयता- भारतीय
- पत्नी -अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना
- पत्नी -अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना
- दो बच्चे- बेटा आरव और बेटी नितारा
अक्षय कुमार का परिवार– अक्षय कुमार मूल रूप से अमृतसर पंजाब के रहने वाले हैं उनके पिता का नाम हरिओम भाटिया है जो एक सरकारी कर्मचारी थे उनकी माता का नाम अरुणा भाटिया है अरुण कुमार ने अपनी स्कूली शिक्षा डॉन बास्को स्कूल दिल्ली से प्राप्त की। अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना है जो एक मशहूर भारतीय अभिनेत्री है ट्विंकल खन्ना के ससुर बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना है और सास मशहूर अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया है ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की मुलाकात 1999 में रिलीज फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी के सेट पर हुई थी दोनों में गहरा प्रेम हो गया और 17 जनवरी 2001 को अक्षय और ट्विंकल ने विवाह कर लिया हिंदी सिनेमा के इस मशहूर दंपति के दो बच्चे हैं बेटा आरव और बेटी नितारा। खास बात यह है कि अपने विवाह की शुरुआती दिनों में अनेक फंक्शन में अक्षय कुमार अपने ससुर राजेश खन्ना से एक बात कहते आए हैं की एक बार में काम मांगने गया था तो उन्होंने काम देने से मना कर दिया था और आज अपनी बेटी का हाथ मुझे दे दिया उसे वक्त राजेश खन्ना एक बहुत बड़े सुपरस्टार थे और अक्षय कुमार अपने करियर के लिए स्ट्रगल कर रहे थे।
अक्षय कुमार का फिल्मी करियर- अक्षय कुमार ने वर्ष 1987 में रिलीज फिल्म आज से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी उन्होंने इस फिल्म में एक कराटे प्रशिक्षक की विशेष भूमिका निभाई थी इसके बाद 25 जनवरी 1991 को रिलीज फिल्म सौगंध में भी बतौर अभिनेता नजर आए थे लेकिन यह फिल्म असफल हो गई इसके अगले वर्ष यानी साल 1992 को अक्षय कुमार की फिल्म खिलाड़ी रिलीज हुई 5 जून 1992 को रिलीज इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े। यह अक्षय कुमार के करियर की पहली सुपरहिट फिल्म है। अक्षय कुमार ने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक कामयाब फिल्में दी हैं। जिसमें सैनिक 1993 ,जयकिशन 1993, मोहरा, मै खिलाड़ी तू अनाड़ी, एक्के पे इक्का,सुहाग 1994, मैदान ए जंग, सबसे बड़ा खिलाड़ी 1995 ,तू चोर में सिपाही, खिलाड़ियों का खिलाड़ी 1996, लहू के दो रंग 1996, तराजू 1997 ,दिल तो पागल है , मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी ,अफलातून , अंगारे 1998, बारूद ,संघर्ष, आरजू, इंटरनेशनल खिलाड़ी 1999, हेरा फेरी 1999, धड़कन 1999 ,खिलाड़ी 420, अजनबी 2001, हां मैंने भी प्यार किया 2001 ,आंखें 2002 ,आवारा पागल दीवाना, जानी दुश्मन, तलाश ,अंदाज 2003 ,मुझसे शादी करोगी 2004, एतराज 2004 ,वक्त बेवफा 2004 ,गरम मसाला 2005 ,हमको दीवाना कर गए 2006, फिर हेरा फेरी 2006, जानेमन, नमस्ते लंदन, हे बेबी ,भूल भुलैया 2007, वेलकम सिंह इस किंग 2008 ,दे दना दन 2009, हाउसफुल 2009 ,तीस मार खान 2010, देसी बॉयज 2011, हाउसफुल 2 -2011, राउडी राठौर ,ओ माय गॉड 2012, वंस ओपन टाइम इन मुंबई दोबारा 2013, हाउसफुल 3 ,जौली एलएलबी 2 ,टॉयलेट एक प्रेम कथा 2017 पैडमैन ,हाउसफुल 4- 2019 ,आदि सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया।
अक्षय कुमार के नियम – अक्षय कुमार रोजाना व्यायाम करना पसंद करते हैं इतना ही नहीं वह अपने टाइम के पक्के हैं और वह दिन रात शूटिंग नहीं करते वह केवल सुबह से लेकर शाम तक ही निर्धारित समय पर शूटिंग करते हैं और सुबह जल्दी उठते हैं अक्षय कुमार अपने जीवन में टाइम मैनेजमेंट रखते हैं वह एक पक्के भारतीय नागरिक हैं उन्होंने कठिन सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाया जैसे टॉयलेट एक प्रेम कथा, पैडमैन। ऐसा बताया जाता है कि टॉयलेट एक प्रेम कथा के लेखक कई दिनों तक इसकी कहानी लेकर घूमे थे लेकिन कोई इस फिल्म को बनाने के लिए तैयार नहीं था क्योंकि यह ज्वलंत मुद्दा था ऐसे में अक्षय कुमार ने इसे बनाने की हिम्मत दिखाई और देश हित में इस फिल्म को बहुत ही बेहतरीन तरीके से बनाया यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी इसी तरह से पैडमैन जैसी कठिन फिल्म भी उन्होंने बनाई यह फिल्म भी सामाजिक मुद्दे पर आधारित थी।