फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर का ट्रेलर रिलीज हुआ बात जमीन की नहीं सरजमीन की है

Rate this post

फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर का ट्रेलर रिलीज हुआ बात जमीन की नहीं सरजमीन की है

 

 

Farhan akhtar ki film 120 Bahadur ka trailer release hua baat jameen ki nahin sarjameen ki Hai
Farhan akhtar ki film 120 Bahadur ka trailer release hua baat jameen ki nahin sarjameen ki Hai

 

 

फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर का ट्रेलर आज निर्माताओं ने रिलीज कर दिया है देशभक्ति की जज्बे से भरपूर फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज हो रही है फिल्म में फरहान अख्तर मुख्य भूमिका में है वही राशि खन्ना उनके साथ लीड रोल प्ले कर रहे हैं या फिर भारत चीन के युद्ध पर आधारित है इस फिल्म का ट्रेलर देखकर आपके रूम पर खड़े हो जाएंगे यह फिल्म भारतीय जवानों की वीरता की गाथा खूब बड़े पर्दे पर बयां करने जा रही है 120 बहादुर 1962 के भारत चीन युद्ध पर बनी सच्ची घटना पर आधारित फ़िल्म है।

 

 

Farhan akhtar ki film 120 Bahadur ka trailer release hua baat jameen ki nahin sarjameen ki Hai
Farhan akhtar ki film 120 Bahadur ka trailer release hua baat jameen ki nahin sarjameen ki Hai

 

 

 

फरहान अख्तर 1962 के भारत चीन युद्ध पर बनी फिल्म 120 बहादुर लेकर बड़े पर्दे पर आने को तैयार हैं फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है फिल्म का ट्रेलर भारतीय जवानों की शौर्य गाथा को साफ-साफ बयां करता है 120 बहादुर जवानों ने 3000 चीनी सैनिकों से लड़ाई लड़ी थी चीन ने भारत के साथ विश्वास घात कर धोखे से घुसपैठ करने की कोशिश की थी भारत की जमीन पर कब्जा करने के लिए चीन ने भारत पर अचानक हमला कर दिया था भारतीय पोस्ट पर 13 कुमाऊं रेजीमेंट की एक कंपनी तैनाती इस कंपनी को मेजर शैतान सिंह लीड कर रहे थे 5500 मीटर की ऊंचाई वाली इस पोस्ट पर मेजर शैतान सिंह 120 बहादुर जवानों के साथ लड़ने तैयार खड़े थे उन्होंने पीछे हटने से मना कर दिया था शैतान सिंह ने आखिरी गोली और आखिरी आदमी तक लड़ाई लड़ने का फैसला किया था इस खतरनाक भयानक युद्ध में छह भारतीय जवान जीवित बचे थे इस भीषण युद्ध में हमारे भारतीय सैनिकों ने अटूट साहस का परिचय दिया था।

 

 

 

आज फिल्म 120 बहादुर का ट्रेलर सामने आ गया है ट्रेलर रिलीज का कार्यक्रम आज मुंबई में आयोजित किया गया जिसमें फरहान अख्तर जावेद अख्तर राशि खन्ना सहित पूरी स्टार कास्ट मौजूद रहे भारत चीन पर बनी फिल्म पलटन के अभिनेता सी एच लियाओ और अभिलाष चौधरी भी ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में पहुंचे आज अपनी नई फिल्म 120 बहादुर का ट्रेलर का वीडियो फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया ट्रेलर शेयर करते हुए फरहान ने सबसे पहले महानायक अमिताभ बच्चन को धन्यवाद दिया फरहान ने आगे लिखा एक सच्ची कहानी पर आधारित जिसने हमारे देश का इतिहास बदल दिया ट्रेलर अब देखिए फिल्म में राशि खन्ना ने मेजर शैतान सिंह की पत्नी का किरदार निभाया है फिल्म का निर्देशन रजनीश भाई ने किया है।

 

 

FAQ.

1. 120 बहादुर कौन है?
120 बहादुर एक फिल्म है जिसमें अभिनेता फरहान अख्तर ने मुख्य भूमिका निभाई है यह फिल्म साल 1962 के भारत चीन युद्ध पर आधारित है इस फिल्म में भारतीय चीनी सैनिकों से 120 भारतीय सैनिकों ने भीषण लड़ाई लड़ी थी। इस लड़ाई में छह भारतीय जवान ही जीवित बचे थे।

 

 

2. रेजांग ला की लड़ाई पर कौन सी फिल्म आधारित है?
13 कुमाऊं रेजीमेंट की एक कंपनी रेजांग ला पर तैनात थी इस कंपनी की कमान मेजर शैतान सिंह ने संभाल रखी थी और अपने 120 बहादुर जवानों के साथ 3000 सैनिकों से युद्ध लड़ा था इस घटना पर आधारित फरहान अख्तर ने 120 बहादुर फिल्म का निर्माण किया है यह फिल्म 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज होगी।

 

 

नोट -आप फरहान अख्तर और राशि खन्ना की फिल्म 120 बहादुर देखने के लिए कितने एक्साइटेड हैं कमेंट करके जरूर बताएं आपको हमारा यह लिख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह लेकर अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी खबरों के लिए बने रहिए आपके अपनी न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती नहीं बॉलीवुड से जुड़ी सभी खबरें सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com पर भेज सकते हैं

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now