अंदाज अपना अपना हिट या फ्लॉप

5/5 - (3 votes)

अंदाज अपना अपना हिट या फ्लॉप

 

Andaz apna apna Hit Ya Flop
Andaz apna apna Hit Ya Flop

 

सलमान खान और आमिर खान की कॉमेडी से भरपूर मनोरंजन मजेदार फिल्म अंदाज अपना अपना 25 अप्रैल 2025 को री रिलीज हो रही है यह फिल्म 11 अप्रैल 1994 को दुनिया भर के सिनेमाघर में रिलीज हुई थी लेकिन उसे दौर में यह फिल्म फ्लॉप मानी गई थी राजकुमार संतोषी ने यह माना की फिल्म का पर्याप्त प्रमोशन नहीं किया गया और उसे दौर में दूसरी बड़ी फिल्मों के साथ कंपटीशन भी ज्यादा रहा था इसलिए फिल्म असफल हो गई थी लेकिन जब यह फिल्म टेलीविजन पर प्रसारित हुई तो सुपरहिट साबित हो गई इस फिल्म में सलमान आमिर की हास्य से कॉमेडी ने दर्शकों को खूब हंसाया है। आज के इस दौर में भी इस फिल्म को सिनेमाघर में देखने का एक अलग ही मजा है।

 

अंदाज अपना अपना की स्टार कास्ट- साल 1994 में रिलीज हुई हास्य कॉमेडी फिल्म अंदाज अपना अपना में सलमान खान ,आमिर खान, करिश्मा कपूर ,रवीना टंडन ,परवेश रावल देवेन वर्मा, शक्ति कपूर नजर आए थे वही इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया था और इस फिल्म की पटकथा भी लिखी थी फिल्म में प्रवेश रावल दोहरी भूमिका निभाते नजर आए थे फिल्म के गानों को तुषार भाटिया ने संगीतबद्ध किया था इस फिल्म का गाना दो मस्ताने चले जिंदगी बनाने आज भी बहुत पॉपुलर है।

 

Andaz apna apna Hit Ya Flop
Andaz apna apna Hit Ya Flop

 

अंदाज अपना अपना 2- आमिर खान और सलमान खान की कॉमेडी से सजी इस फिल्म की लोकप्रियता को देखते हुए निर्देशक राजकुमार संतोषी फिल्म के सीक्वल बनाने की योजना भी तैयार कर रहे हैं साल 2014 में उन्होंने इस बारे में बताया भी था कि वैसे तो वह सीक्वल के निर्माण में रुचि नहीं रखते हैं लेकिन दर्शकों की अपार मांग को देखते हुए उन्होंने इस बारे में विचार किया उनका कहना है अंदाज अपना अपना के सीक्रेट को लेकर लोगों की मांग अविश्वसनीय है अगर मैं नहीं बनाऊंगा तो कोई और बना देगा जो मैं होने नहीं दे सकता राजकुमार संतोषी के पास इस फिल्म को लेकर दो आईडिया भी हैं इन 30 सालों में दुनिया बहुत आगे पहुंच चुकी है मैं देखना चाहूंगा की फिल्म के किरदार में प्रेम (सलमान खान )और अमर (आमिर खान) कितना आगे निकल गए हैं।

 

 

फिल्म का बजट और कलेक्शन-राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित फिल्म अंदाज अपना अपना में सलमान खान और आमिर खान की जबरदस्त कॉमेडी ने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया था इस फिल्म का बजट लगभग 29 मिलियन है वही फिल्म का कलेक्शन बॉलीवुड हंगामा के अनुसार 5.30 करोड रुपए भारत में और 70. 83 करोड़ कुल टोटल दुनिया भर का कलेक्शन है। आज भी जब यह फिल्म टीवी पर प्रसारित होती है तो दर्शक टीवी से जुड़ जाते हैं हालांकि सोशल मीडिया के आ जाने से अब तो फिल्म आसानी से भी देखी जा सकती है लेकिन फिर भी इस फिल्म को जो देखने का मजा है वह अलग ही लेवल का है।

 

 

FAQ

1.अंदाज अपना अपना कहां शूट किया गया था?
सलमान खान और आमिर खान की कॉमेडी से भरपूर फिल्म अंदाज अपना अपना की शूटिंग ऊटी के नीलगिरी में की गई थी जिसमें एलो एलो सांग और कुछ दृश्य शामिल हैं और बस की यादगार यात्रा हिल स्टेशन तक फिल्माई गई।

 

2.अंदाज अपना अपना क्यों प्रसिद्ध है?
सलमान खान और आमिर खान की हास्य कॉमेडी क्लासिक कॉमेडी के कारण यह फिल्म प्रसिद्ध है इसके साथ ही सलमान खान और आमिर खान ने पहली बार एक साथ इस फिल्म में काम किया था दोनों ही कलाकार 90 के दशक के सुपरस्टार हैं।

 

3.क्या अंदाज अपना अपना फनी है?
अंदाज अपना अपना हास्यप्रद मजाकिया अंदाज से भरी मनोरंजक फिल्म है फिल्म के जरिए आमिर खान और सलमान खान ने सबको हंसने पर मजबूर किया है इसलिए फिल्म अंदाज अपना अपना एक फनी फिल्म है।

 

 

नोट – यह लेख साल 1994 के अखबार में आई खबरों पर आधारित है फिल्म अंदाज अपना अपना का 15 नंबवर 1994 का अखबार आप देख सकते हैं। इसीलिए यह भरोसेमंद लेख है लमान खान और आमिर खान की मजेदार कामेडी फिल्म अंदाज अपना अपना 25 अप्रैल 2025 को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है आप इस फिल्म के लिए कितने उत्साहित हैं कमेंट करके जरूर बतायें इस फिल्म का सिनेमाघर में देखना एक अपना अलग मजा है आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बतायें यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं या फिर हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमें Bollywoodyatraa@gmail.com पर ईमेल भेज सकते हैं

Leave a comment