आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर ने 12 डे में बनाया बाक्स आफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड
सुपरस्टार आमिर खान की स्पोर्ट ड्रामा फिल्म सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं आमिर खान की मेहनत धीरे-धीरे रंग ला रही है उनकी फिल्म सितारे जमीन पर को दर्शकों का प्यार मिल रहा है सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर अंधाधुंध कमाई कर रही है आमिर खान की यह फिल्म 12 दिनों में ही 200 करोड रुपए की क्लब में शामिल हो गई है इस फिल्म के सामने दूसरी फिल्में टिक नहीं पा रही हैं जहां कन्नाप्पा की कलेक्शन रफ्तार धीमी है वहीं काजोल की मां का भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन स्लो है। सितारे जमीन पर साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन चुकी है ।
आमिर खान के दमदार अभिनय का जादू अभी भी बरकरार है इस फिल्म की कहानी से लेकर स्टार कास्ट भी जमकर तारीफ में बटोर रही है बहुत समय के बाद इस तरह की फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हुई कि निर्माता ने पैसों की परवाह उतनी नहीं की जितनी की फिल्म के निर्माण उसके कलाकारों के चुनाव अच्छी कहानी और कहानी के अनुरूप दमदार अभिनय करने वाले कलाकारों का चयन किया गया आमिर फिल्म जगत के मिस्टर परफेक्टनिस्ट के नाम से मशहूर हैं उनका परफेक्शन एक लंबे समय के बाद दिखाई दिया है की हर कोई उनकी फिल्म की तारीफें ही कर रहा है यह फिल्म दर्शकों को हस्ती भी है और जुनून से भरती भी है आंसू बहाने पर मजबूर भी करती है इसके एक-एक सीन पर आमिर खान ने बहुत बारीकी से काम किया है फिल्म देख कर ही इस बात का पता चलता है।
सितारे जमीन पर कब 12 डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- आईएस प्रसन्न द्वारा निर्देशित फिल्म सितारे जमीन पर दर्शकों के बीच छाई हुई है इस फिल्म ने 12 दिनों में वर्ल्ड वाइड 202 करोड रुपए का शानदार बिजनेस कर लिया है सैकनिल्क के अनुसार सितारे जमीन पर ने 12 दिन में 4 करोड रुपए का व्यापार किया है वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने लगभग 140 करोड रुपए का कलेक्शन कर लिया है तीसरे वीकेंड में फिल्म की कमाई और अच्छा प्रदर्शन बढ़ाने की उम्मीद है आमिर खान द्वारा निर्मित यह फिल्म टिकट काउंटर पर अभी तक अपनी धाक जमा हुए हैं दर्शन और फैंस फिल्म देखने के लिए अभी तक उमड़ रहे हैं।
आमिर खान के परफेक्शन को देखने जन सैलाब सिनेमाघरों में टूट पड़ा है दर्शन जी मनोरंजन की तलाश में पिछले कुछ सालों से थे उनकी वह तलाश अब आमिर खान की फिल्म से पूरी हुई है क्योंकि यह फिल्म पूरे परिवार के साथ देखी जा सकती है आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख के काम की भी तारीफें हो रही हैं सबसे बड़ा खास कमाल तो उन दिव्यांग कलाकारों का है जो अभिनेता ना होते हुए भी अभिनय के सुपरस्टार हैं और बॉक्स ऑफिस पर बड़े-बड़े कलाकारों की फिल्मों को पानी पिला रहे हैं उनके दिल से निकली अदाकारी सीधे दिल में उतर जाती है।
सितारे जमीन पर अब शुद्ध मुनाफा कमा रही है फिल्म का बजट लगभग 80 करोड रुपए है और फिल्म ने बजट से अधिक की कमाई कर ली है यानी फिल्म शुद्ध मुनाफा कमा रही है खास बात यह है कि यह फिल्म केवल सिनेमाघर में रिलीज की गई है इस फिल्म को किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं किया गया है आमिर खान का यह सराहनीय फार्मूला बहुत अच्छा है जिसकी तारीफ सिनेमा घरों के सचालकों ने भी की है आमिर खान की यह सोच है कि अब दर्शक वर्ग सिनेमा घरों की ओर लौट ना कि वह मोबाइल पर अपने घर पर बैठकर फिल्म देखें आमिर खान लॉकडाउन के पहले के उस दौर को वापस लाना चाहते हैं जब सभी मिलकर अपने परिवार दोस्त और रिश्तेदारों के साथ सिनेमा घर में जाकर फिल्में देखा करती थी।