आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर ने 12 डे में बनाया बाक्स आफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड

Rate this post

आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर ने 12 डे में बनाया बाक्स आफिस कलेक्शन का रिकॉर्ड

 

Aamir Khan ne Film Sitaare Zameen par ne 12 day me banaya box office collection ka record
Aamir Khan ne Film Sitaare Zameen par ne 12 day me banaya box office collection ka record

 

सुपरस्टार आमिर खान की स्पोर्ट ड्रामा फिल्म सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं आमिर खान की मेहनत धीरे-धीरे रंग ला रही है उनकी फिल्म सितारे जमीन पर को दर्शकों का प्यार मिल रहा है सितारे जमीन पर बॉक्स ऑफिस पर अंधाधुंध कमाई कर रही है आमिर खान की यह फिल्म 12 दिनों में ही 200 करोड रुपए की क्लब में शामिल हो गई है इस फिल्म के सामने दूसरी फिल्में टिक नहीं पा रही हैं जहां कन्नाप्पा की कलेक्शन रफ्तार धीमी है वहीं काजोल की मां का भी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन स्लो है। सितारे जमीन पर साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन चुकी है ।

 

 

आमिर खान के दमदार अभिनय का जादू अभी भी बरकरार है इस फिल्म की कहानी से लेकर स्टार कास्ट भी जमकर तारीफ में बटोर रही है बहुत समय के बाद इस तरह की फिल्म सिनेमाघर में रिलीज हुई कि निर्माता ने पैसों की परवाह उतनी नहीं की जितनी की फिल्म के निर्माण उसके कलाकारों के चुनाव अच्छी कहानी और कहानी के अनुरूप दमदार अभिनय करने वाले कलाकारों का चयन किया गया आमिर फिल्म जगत के मिस्टर परफेक्टनिस्ट के नाम से मशहूर हैं उनका परफेक्शन एक लंबे समय के बाद दिखाई दिया है की हर कोई उनकी फिल्म की तारीफें ही कर रहा है यह फिल्म दर्शकों को हस्ती भी है और जुनून से भरती भी है आंसू बहाने पर मजबूर भी करती है इसके एक-एक सीन पर आमिर खान ने बहुत बारीकी से काम किया है फिल्म देख कर ही इस बात का पता चलता है।

 

 

Aamir Khan ne Film Sitaare Zameen par ne 12 day me banaya box office collection ka record
Aamir Khan ne Film Sitaare Zameen par ne 12 day me banaya box office collection ka record

 

 

सितारे जमीन पर कब 12 डे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- आईएस प्रसन्न द्वारा निर्देशित फिल्म सितारे जमीन पर दर्शकों के बीच छाई हुई है इस फिल्म ने 12 दिनों में वर्ल्ड वाइड 202 करोड रुपए का शानदार बिजनेस कर लिया है सैकनिल्क के अनुसार सितारे जमीन पर ने 12 दिन में 4 करोड रुपए का व्यापार किया है वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने लगभग 140 करोड रुपए का कलेक्शन कर लिया है तीसरे वीकेंड में फिल्म की कमाई और अच्छा प्रदर्शन बढ़ाने की उम्मीद है आमिर खान द्वारा निर्मित यह फिल्म टिकट काउंटर पर अभी तक अपनी धाक जमा हुए हैं दर्शन और फैंस फिल्म देखने के लिए अभी तक उमड़ रहे हैं।

 

आमिर खान के परफेक्शन को देखने जन सैलाब सिनेमाघरों में टूट पड़ा है दर्शन जी मनोरंजन की तलाश में पिछले कुछ सालों से थे उनकी वह तलाश अब आमिर खान की फिल्म से पूरी हुई है क्योंकि यह फिल्म पूरे परिवार के साथ देखी जा सकती है आमिर खान के साथ जेनेलिया देशमुख के काम की भी तारीफें हो रही हैं सबसे बड़ा खास कमाल तो उन दिव्यांग कलाकारों का है जो अभिनेता ना होते हुए भी अभिनय के सुपरस्टार हैं और बॉक्स ऑफिस पर बड़े-बड़े कलाकारों की फिल्मों को पानी पिला रहे हैं उनके दिल से निकली अदाकारी सीधे दिल में उतर जाती है।

 

Aamir Khan ne Film Sitaare Zameen par ne 12 day me banaya box office collection ka record
Aamir Khan ne Film Sitaare Zameen par ne 12 day me banaya box office collection ka record

 

 

सितारे जमीन पर अब शुद्ध मुनाफा कमा रही है फिल्म का बजट लगभग 80 करोड रुपए है और फिल्म ने बजट से अधिक की कमाई कर ली है यानी फिल्म शुद्ध मुनाफा कमा रही है खास बात यह है कि यह फिल्म केवल सिनेमाघर में रिलीज की गई है इस फिल्म को किसी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं किया गया है आमिर खान का यह सराहनीय फार्मूला बहुत अच्छा है जिसकी तारीफ सिनेमा घरों के सचालकों ने भी की है आमिर खान की यह सोच है कि अब दर्शक वर्ग सिनेमा घरों की ओर लौट ना कि वह मोबाइल पर अपने घर पर बैठकर फिल्म देखें आमिर खान लॉकडाउन के पहले के उस दौर को वापस लाना चाहते हैं जब सभी मिलकर अपने परिवार दोस्त और रिश्तेदारों के साथ सिनेमा घर में जाकर फिल्में देखा करती थी।

 

 

Prabhat

प्रभात बर्मन एक लेखक है उन्होंने सहायक लेखक के तौर पर दैनिक स्वदेश ,नव स्वदेश, और स्वदेश ज्योति न्यूज पेपर में अपनी सेवाएं 10 वर्षो तक दी है प्रभात इंडियन स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन मुंबई के सदस्य भी हैं

View all posts by Prabhat

Leave a comment