सलमान खान की फिल्म सिकंदर का दूसरा सांग बम बम भोले शंभू रिलीज हुआ

5/5 - (1 vote)

सलमान खान की फिल्म सिकंदर का दूसरा सांग बम बम भोले शंभू रिलीज हुआ

 

Salman Khan Ki Film Sikandar Ka Dusra Song Bam Bam Bhole Shambhu Release
Salman Khan Ki Film Sikandar Ka Dusra Song Bam Bam Bhole Shambhu Release

 

 

सलमान खान की आगामी फिल्म सिकंदर का नया गाना बम बम भोले शंभू रिलीज हो गया है होली के रंगों से रंगे भरें इस सांग में सलमान खान और रश्मिका मंदाना झूमते नजर आए सलमान खान का होली रंगो से रंगे दिखाई दिए उनके साथ रश्मिका मंदाना का रोमांस और डांस ने मनोरंजन का तड़का लगा दिया होली वाले इस सुपरहिट गाने को देव नेगी और शान ने गाया है और संगीतकार प्रीतम ने म्यूजिक दिया है गाने के बोल समीर अंजान ने अपनी कलम से लिखें है हालांकि सलमान खान की इस गाने में इमोशनल झलक भी देखने मिली है जैसे ही सलमान खान ने इस गाने को सोशल मीडिया पर शेयर किया तेजी से वायरल हो गया इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है गाने में सलमान खान के साथ काजल अग्रवाल अभिलाष चौधरी और काजल अग्रवाल के साथ साथ दूसरे बड़े कलाकार भी दिखाई दे रहे हैं। सलमान खान और रश्मिका मंदाना की जोड़ी दर्शकों को बहुत अधिक पसंद आई है बम बम भोले शंभू गाना मस्ती से भरा है।

 

सलमान खान के नये गाने के शानदार लिरिक्स है जिसे समीर अंजान ने बहुत ही खूबसूरती से लिखा है।
डालो नवाबी रंग डालो
डालो गुलाबी रंग डालो
डालो तूफानी रंग डालो
डालो नूरानी रंग डालो
बम बम भोले शंभू
उड़ा भेजे का तंबू

 

सलमान खान की फिल्म सिकंदर स्टार कास्ट क्या है

 

बम बम भोले शंभू होली स्पेशल सांग – तीन दिन बाद होली का त्योहार है लेकिन सलमान खान के फैंस ने आज से ही होली मनाना शुरू कर दी है जिसकी मुख्य वजह है सलमान खान का नया गाना बम बम भोले शंभू फैंस के लिए रिलीज किया जा चुका है यह गाना होली स्पेशल है जिसमें सलमान खान रंगों से खेलते गुलाल उड़ाते नजर आ रहे हैं जिससे सलमान के फैंस में जबरदस्त जोश भर गया है गाने में सलमान खान के डांस स्टेप्स खूब आकर्षित कर रहे हैं इस गाने में सलमान खान की एंट्री उनके फैंस में नया जोश भर रही है नई उमंग भर रही हैं सलमान खान का एंट्री वाला अंदाज खूब सुर्खियां बटोर रहा है सिकंदर का पहला गाना जोहरा जबीं पहले ही दर्शकों का दिल जीत चुका है वहीं होले के त्यौहार से ठीक पहले गाने का रिलीज होने का साफ मतलब है कि यह गाना सबसे ज्यादा होली पर बजेगा और धूम मचाएगा। सलमान खान के डांस का हर कोई कायल हैं लड़कियां तो पूरी तरह घायल हैं जैसे ही गाना रिलीज हुआ सोशल मीडिया पर लाइक कमेंट की बाढ़ आ गई फैंस अपनी भावनाएं और उत्साह व्यक्त कर रहे हैं।

 

 

सलमान खान को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार – लंबे समय से सलमान खान की फिल्म नहीं रिलीज हुई थी साल 2023 में टाइगर 3 की बड़ी सफलता के बाद साल 2024 खाली रहा पिछली ईद पर फैंस ने सलमान खान को बहुत मिस किया था ऐसे में सलमान खान को लंबे समय से बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार था जो अब खत्म होने वाला है इस ईद पर सलमान खान धमाल पर धमाल मचा रहे हैं और वह अकेले नहीं आएं हैं बल्कि साउथ इंडस्ट्री की दो सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल को भी साथ लाए हैं ।

 

नोट -आप इस गाने को एंजॉय करें और कमेंट करके जरूर बतायें कि आपको सलमान खान का यह नया गाना कैसा लगा आप सिकंदर के लिए कितने उत्साहित हैं कमेंट करके जल्दी जल्दी बताएं आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले । सलमान खान से जुड़ी सभी अपडेट्स और दिलचस्प खबरों के लिए बने रहिए आपकी अपनी वेबसाइट बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती सलमान खान से जुड़ी सभी जानकारी। यदि आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं या किसी प्रकार की सहायता चाहते हैं तो आप हमें ईमेल Bollywoodyatraa@gmail.com कर सकते हैं।

Leave a comment