यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म हक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 2 दिनों में इतना हो गया

यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म “हक” शुक्रवार 7 नवंबर को सिनेमाघर में रिलीज हुई यामी इमरान ने एक अच्छी कहानी और नये दमदार किरदार के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की है उनकी इस फिल्म को खूबसूरत आना भी मिल रही है ओपनिंग की रफ्तार बॉक्स ऑफिस पर भले ही धीमी रही हो लेकिन दूसरे और तीसरे दिन फिल्म हक ने बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की रफ्तार पकड़ ली है रफ्तार भी इतनी तेज पड़ी है कि दूसरे ही दिन दोगुना कलेक्शन कर डाला है इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है।

फिल्म ” हक “का दो दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन- इमरान हाशमी और यामी गौतम की धमाकेदार वापसी के साथ फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है हर कोई यामी गौतम और इमरान हाशमी की इसमें निभाए गए रोल की तारीफें करता नहीं थक रहा है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है पहले दिन 1.75 करोड रुपए की फिल्म ने ओपनिंग ली वहीं दूसरे दिन 3.35 करोड रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया तीसरे दिन 122 करोड रुपए का कलेक्शन दोपहर तक कर लिया है अब तक फिल्म ने 6.32 करोड रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है आने वाले दिनों में फिल्म कलेक्शन में उछाल की भारी संभावना है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल दिखा रही है।

इमरान हाशमी और यामी गौतम का किरदार – फिल्म हक में यामी गौतम ने शाजिया बानो मुस्लिम महिला का किरदार निभाया है वही इमरान हाशमी ने है शाजिया बानो के पति और वकील अब्बास खान का दमदार रोल प्ले किया है इमरान हाशमी के किरदार की गंभीरता को सराहा जा रहा है हक एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है जो एक ऐतिहासिक मामला साजिया बानो केस पर आधारित है सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों को उजागर किया है यह कैसे 1985 मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम मामले से प्रेरित होकर फिल्म हक का निर्माण किया गया है इस मामले में उनके पति ने तलाक ए बिद्दत देकर तलाक दिया था इस प्रथा में पति बिना पत्नी की सहमति के लिए ही तीन बार तलाक शब्द बोलकर तलाक दे सकता है इस घटना को शाहबानो ने अदालत में चुनौती दी थी।
सुपर वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म हक में यामी गौतम ने फिल्म हक के जरिए बॉक्स ऑफिस ही लूट लिया है असल जिंदगी पर बनी फिल्म में यामी गौतम ने एक साधारण अशिक्षित मुस्लिम महिला का जबरदस्त किरदार निभाया है जिसकी शादी अब्बास खान से हो जाती है अब्बास एक प्रतिष्ठित नामी वकील है।
फिल्म हक की स्टार कास्ट
- फिल्म – हक
- कलाकार – इमरान हाशमी यामी गौतम शीबा चड्ढा
- निर्माता। – हरमन बावेजा और रोबेना बवेजा
- निर्देशक – सुपर्ण वर्मा
- लेखक -रेशु नाथा
FAQ.
1.मैं हक फिल्म कहां देख सकता हूं?
हक फिल्म आपके अपने नजदीकी सिनेमाघरों में उपलब्ध है आप सिनेमाघर में जाकर फिल्म देख सकते हैं और ऑनलाइन माध्यमों से फिल्म की टिकट को बुक भी कर सकते हैं
2.हक फिल्म किस बारे में है?
सत्य, साहस और न्याय की लड़ाई लड़ रही शाजिया बानो की कहानी है जो एक ऐसी महिला है जो अन्याय पूर्ण तरीके से तीन तलाक के बाद न्यायालय में अपने हक की लड़ाई लड़नी है यह असल घटना पर आधारित फिल्म है इस फिल्म में यामी गौतम और इमरान हाशमी ने मुख्य भूमिकानिभाई है।
3.क्या हक एक सच्ची कहानी पर आधारित है?
हां फिल्म हक एक सच्ची घटना से प्रेरित होकर बनाई गई फिल्म है जिसमें शाहबानो बनाम भारतीय महिला की अपने अधिकारों के लिए अदालत में एक लंबे संघर्ष कर लड़ाई लड़ते दिखाया गया है।
नोट – आपको इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म हक कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं यदि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो लाइक शेयर करना ना भूले बॉलीवुड से जुड़ी सभी खबरों को पाने के लिए बने रहिए आपके अपने न्यूज़ ब्लॉक बॉलीवुड यात्रा पर जहां आपको मिलती है बॉलीवुड से जुड़ी सभी अपडेट सबसे तेज। यदि आप हमें किसी प्रकार का सुझाव देना चाहते हैं या फिर आप हमसे संपर्क करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल भेज सकते हैं आप नीचे दिए गए आइकॉन पर क्लिक करके टेलीग्राम चैनल और व्हाट्सएप चैनल से भी सीधे जुड़ सकते हैं।